ROBOMAN
ROBOMAN
रोब्बोमैन
प्रोफेशर बिलाश राव को इंडिया के बरिष्ठ बैज्ञानिको में से एक मन जाता है |आज वह नोबेल अवार्ड लगातार तीसरी बार जित कर विश्व के सर्वश्रेस्ठ व्यग्यनिको में से एक होगये है | नूयार्क में एक बहुत बड़ा सेमिनार चल रहा होता है |तभी किसी बिज्ञान में स्नातक शात्र का सवाल क्या दुनिया में एइसा रोब्बेर्ट है जिसको हराना एक फौज के लिए भी मुश्किल होगा ? इस सवाल पर बिलाश राव थोड़ा सकपका जाते है और फिजूल का सवाल कहकर चले जाते है|रस्ते में गाड़ी चलते बिलास के चेहरे पर काफी तनाव रहता है| सहायक पूछता है की सर उसकी बात से आप टेंशन में है | बिलास राव -पता करो लड़के का क्या हुआ जिसने मुझसे सवाल किया था ? सहायक -जी सर |थोड़ी देर में पता चलता है की वह मर गया | बिलास राव मुझे थोड़ी देर के लिए टेंशन दिया तो मैंने अदृश्य किरणों से उसे तेज जहर दे दिया जो ४० मिनिट में मार दिया|मगर मुझे पता है की वह रोब्बेर्ट है हिंद्स्तान की जमीन पर है |मई खोज नहीं पाया इतनी शक्तिसाली रोबोस बनाया है मैंने पर. सब उसके आगे फेल | वह मेरे सामने भी आजाये मई उसे नहीं पकड़ पाउँगा | बिलास अंदर ही अंदर बड़बड़ाता है की वही हा सिर्फ वही ही बता सकती है | फिर वह अपनी लेबोरेटरी जाते है | लेबोरेटरी के तयखाने के अंदर जाकर वंहा बेहोश स्त्री को होश में लाता है |बिलास -कैसी हो ? कहकर उसे बहलाता है |पर स्त्री उसे भाव नहीं देती | वह स्त्री से जिसके नाम देविका है पूछता है की तुम्हारा बनाया हुआ रोब्बोट कान्हा है | देविका-मेरा बेटा है वह तुम्हारे सरे साम्राज्य को एक दिन उखाड़ फेकेगा |वह देवयानी को तरह तरह से बहलाता है पर वह नहीं मानती है| देवयानी को वंहा मौजूद तयखाने में बंद करके बिलास चला जाता है | वंहा से हजारो मिल दूर एक छोटी सी बस्ती में बचे फुटबॉल खेल रहे है |दूसरी टीम ने पहली टीम पर ४८ गोल लाद दिया है |बक्त केवल १५ मिनिट बचा है |टीम के बच्चे अरे सलीम आज तो इज्जत भी जनि है |सलीम- अब केवल मानव ही बच्चा सकता है|कहा है वो ? उसे खोजने के लिए राजू गया है |आखिर राजू मानव को खोज के लाताहै |
मानव - कितना बक्त बचा है ? सलीम-६ मिनिट्स बस | खेल शुरू होता सिर्फ ५.५ मिनिट्स में ५० गोल कर देता है | जब सब लोगो को आश्चर्य होने लगता है| तभी सलीम को बड़े शहर में बड़ी प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाता है |वह मानव को ले जाना चाहते है पर मानव का दादा रामलाल रोक देता है |मगर सलीम को मानव वडा ले लेता है की वह प्रतियोगिता में आएगा |दादा दिन भर मानव को आपने पास रखता है थोड़ी देर के लिए वह सोता है तभी मानव गायब 250km की दुरी सिर्फ १५ मिनिट में |मानव का गजब खेल पुरे शहर में हल्ला |दादा के जागने से पहले मानव आ चूका था |लेकिन सुस्त था| सुहानी जो पहले दिन मानव का खेल देखने जाती है वह मानव पर फ़िदा हो जाती है| धीरे धीरे प्रतियोगिता ख़त्म होता है |सुहानी मानव के प्रति ज्यादा आकर्षित हो जाती है |प्यार बढ़ता है एक दिन सुहानी को कुछ गुंडे उठा कर ले जाते है |उनकी बस्ती में पोलिस भी जाने से डरती है मगर मानव पूरी बस्ती को पिट कर सुहानी को बचा लेता है |फिर आपने गावं आजाता है और सुस्त हो कर सो जाता है | पुरे गांव में प्रतियोगिता जितने की चर्चा है जब रामलाल को पता चलता है तो मानव के पास जा कर गुसा होते है |तभी सुहानी अपने पिता के साथ आती है और सदी की बात करती है |मगर रामलाल गरीबी का बहाना बनाकर उसके पिता को समझा देते है |दोनों चले जाते है| दूसरे दिन नदी में एक लड़की कूद जाती है उसे निकलने पर पता चलता है की सुहानी है |रामलाल उसके घर जाते है और बताते है की मानव से उसकी सदी कभी नहीं हो सकती है वह एक मशीन है फिर सुहानी को एक कहानी सुनते है आजसे १५ साल पहले एक वैज्ञानिक थे डॉ खन्ना और उनकी बेटी थी देविका जो आई आई टी की टोपर छात्र थी |डॉ खन्ना का अस्सिटेंट था बिलाश राव| देविका और बिलाश एक दुषरे से बहुत प्यार करते थे दोनों रोबो तकनीक के महारथी बनते जारहे थे |एक दिन देविका को मालूम चलता है की बिलाश बिदेशिओ से मिलकर रोबो बैच रहा है | खुद की फौज खड़ा करने में लगा हुआ है |देविका जो एक शक्तिशाली रोबो बना रही थी उसने उसे रोक दिया |वह बिलाश को समझाती है पर वह नहीं मनाता |देविका आपने पिता से कह देती है |वह बिलाश को निकाल देते है| एक दिन देविका की जब शादी हो रही होती है तो रोबो की सेना हमला कर देती है और डॉ खन्ना और देविका के हस्बैंड को मार देते है | देविका को लेकर बिलाश के पास पहुंच जाते है |देविका को पता चलता है सारे रोबो बिलाश ने बनाया है|बिलाश ने देविका को कभी माँ न बनाने वाली दवा पीला दिया |बहुत प्रकार से परेशान किया की शादी करले | एक दिन उसने देविका को बोलै की अब तुझे बचने कोई नहीं आएगा न पिता ,न पति और न बेटा|तब देविका उसे जबाब देती है की आज से १५ साल बाद एक रोबोमैन आएगा |वही मेरा बेटा होगा और तुम्हे ख़तम कर देगा| तमाम तकलीफो को सहते हुए एक माँ आपने बेटे का इंतजार कर रही है.| मानव यह सब सुनता है और धीरे धीरे एक्टिवटे होने लगता है |इधर देविका को भी अपने छुपाया हुआ कंप्यूटर से उसके सक्रियता का पता चलता है पहली बार देविका मानव से रेडियो तरंगो द्वारा बात करती है और मिशन बिलाश राव की रोबो आर्मी सहित ख़त्म करना सुरु होता है|बिलाश राव को भी पता चलता है आपने यंत्रो द्वारा | सुहानी से उसके पिता देवघर को पता छल जाता है| देवघर बिलाश राव को पैसो की लालच में बता देता है| बिलास राव रामलाल को मार देता है | मानव डिस्चार्ज अवस्था में रहता है उसे तोड़ देता है| सबकुछ बर्बाद करके बिलाश देविका के पास जाकर बताता है कैसे रामलाल को मारा ,रोबो को तोड़ देता है और बताता है की बिदेशी ताकतों से मिलकर आज के दो दिन भारत पर हमला करेगा |देविका को चुनओती देता है की वह बचाले |सारे सिस्टम को वंहा से हटा लेता है|किसी नौकर के सहारे देविका लेबोरेटरी के कम्पूटर से संपर्क कराती है |देवघर से सुहानी को पता चलता है की बिलास राव २ दिन बाद भारत पर बिदेशी ताक़तों से मिलकर हमला करेगा|सुहानी जाकर मानव को चार्ज करती है तभी देविका को संपर्क मिलजाता है |धीरे धीरे सुहानी और गांवके फुटबॉल टीम की मदद से मानव के सारे पार्ट्स मिल जाता है देविका के निर्देश से सारे पार्ट्स जुट जाता है |दिनभर में मानव तैयार हो जाता है | इधर बॉर्डर पर भारतीय सेना पर बिलाश राव की रोबो आर्मी बिदेशिओ की साथ मिलकर भरी पद रही होती है तभी मानव आकर सबको हरा देता है |बिलाश राव देविका को मार देता है मानव के मुँह से माँ सुनकर देविका ख़ुशी से मर जाती है|मानव बिलाश राव को उसके रोबो आर्मी और सिस्टम सहित ख़त्म कर देता है| अंत में मानव खुद को भी डिस्मेंटल कर देता है|
