STORYMIRROR

saukat ali

Comedy Drama Romance

4  

saukat ali

Comedy Drama Romance

प्यार का ओवर डोज

प्यार का ओवर डोज

8 mins
408

मुंबई हाई कोर्ट के बाहर लोगो की भीड़ लगी हुई। मीडियाकर्मी भी खड़े है और पुलिस वाले मीडिया कर्मियों को रोक रहे है। तीन पुलिस कार आकर रुकती है, बीच वाली कार मे कोई vip नेता होता है जिसकी आज सुनाई थी। वह नीचे उतरता है और पुलिस वालो के बीच में चलने लगता है। इसके साथ कुछ वकील कोर्ट से बाहर आ रहे और कुछ वकील अंदर जा रहे हैं।एक टैक्सी आकर रुकती है जिसमें से अंजली उम्र 27 साल सुंदर और सुशील एक दम भारतीय नारी गुलाबी साड़ी पहने हुए होती है। बालो मे हेयर पिन लगा होता है। अंजली टैक्सी से नीचे उतरकर टैक्सी वाले से बोली - कितना पैसा हुआ भाऊ ?

टैक्सी वाला अंजली से बोला “ फिफ्टी रुपए मैम साहब। “

अंजली पर्स से पैसा निकालकर देकर चलने लगती है। टैक्सी वाला टैक्सी चलाकर चला जाता है। वह कोर्ट की ओर चलने लगती है और एक वकील के रूम के अन्दर आती है। वकील चेयर पर बैठा होता है।

वकील नई क्लाइंट देखकर मुस्कुराकर स्वागत करते हुए अंजली से बोला “ आइये बैठिये

अंजली वकील के सामने डली कुर्सी पर बैठ जाती है। बीच में टेबल होती है जिस पर एक लैपटॉप और कुछ फाइल रखी होती है। वकील के बगल मे वकील का असिस्टेंट चेयर पर बैठा होता है जिसके सामने एक टेबल डली होती है जिस पर कुछ फाइल और कंप्यूटर मॉनिटर और कीबोर्ड रखा होता है। वकील के पीछे रखी अलमारी में फाइल रखी होती है। 

वकील अंजली को देखते हुए फाइल खोलते हुए अंजली से बोला “ क्या लेगी चाय या कॉफी ? 

अंजली पर्स से डॉक्युमेंट निकालते हुए वकील से बोली “ no थैंक्स, मुझे चाहिए, तलाक

वकील अंजली की ओर देखकर मुस्कुराकर बोला- किससे ?

अंजली गुस्से से वकील को देखकर बोली- अपने पति से और किससे ?

वकील फाइल बन्द करकर अंजली से बोला - , क्या problem है ?

अंजली वकील से बोली “मेरा पति मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करता है।

वकील और उसका अस्सिटेंट सुनकर शॉक हो जाते है। अंजली वकील का हाथ पकड़कर वकील को हिलाते हुए बोली “सर “ वकील पलक झपकाकर अंजली से पूछता है - - फिर क्यो तलाक लेना चाहती हो ?

अंजली वकील को उदास होकर ज़बाब देती है - पहले पूरी कहानी सुनो फिर डिसाइड करना यह प्यार है या कुछ और।

 वकील का जूनियर मन में सोचता है - मैंने प्यार न करने और पत्नी को पीटने के कारण तलाक लेते हुये सुना है आज पहली बार देख रहा हूँ कि बीवियां प्यार ज्यादा करने वाले पति से भी तलाक लेती है। भाई इन्हें कौन समझाए ?

अंजली अपनी साड़ी सहित पेट कोपकड़कर वकील को दिखाते हुए बोली – उसके ज्यादा प्यार करने के कारण देखो मै मोटी होती जा रही हूँ सभी मुझे अब मोटी कह कर चिढ़ाते है।

  वकील मुस्कुराकर गौर से कमर देखते हुए अंजली से बोला कहाँ है, आप मोटी, आप तो slim or beautiful हो , कौन कहता है आप मोटी है ? उसे मेरे पास लेकर आइए।

 अंजली मुस्कुराकर वकील को देखकर बोली - यही मेरा पति कहता है आपको दिख नही रहा है।

वकील जानता था कि औरतों की थोड़ी तारीफ कर दो फिर उनसे कुछ भी करवा लो और हुआ भी वही अंजली खडी होकर कमर दिखाती है।

वकील जो देखना चाहता था वह देखकर सीने पर हाथ रखकर अंजली से बोला - इसमें आपके पति का क्या कसूर है ?

अंजली कहानी सुनाती है ।

आर्यन के घर पर रूम के अंदर बेड पर अंजली सो रही होती है। आर्यन आता है जिसके हाथ में कॉफी का कप होता है आर्यन अंजली के माथे पर kiss करते हुए बोला- Good morning sweet heart

अंजली नीद भरी आवाज मे आर्यन से बोली Good morning , इतनी सुबह सुबह से क्यों जगा रहे हो ?

अंजली उठकर बेड पर बेड से टिक कर बैठ जाती है।

आर्यन मुस्कुराकर कॉफी का कप टेबल पर रखकर अंजली के कंधो को दबाते हुए बोला 8 बज चुके हैं तुम्हे ऑफिस नहीं जाना है और लीजिए गरमा गरम कॉफी.

आर्यन कॉफी का कप उठाकर अंजली की ओर बढ़ाता है। अंजली कॉफी कप लेने के लिए हाथ करती है। आर्यन कप फिर से टेबल पर रखकर मुस्कुराते हुए उसको बांहों में पकड़कर बोला “ नहीं पहले ब्रश।

अंजली के हाथ को पकड़ कर बेड से उठाकर फर्श पर खड़ाकर अंजली को गोदी मे उठाकर बेडरूम से बाहर आकर बाथरूम के अंदर आता है और नीचे उतार कर ब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर अंजली को दे देता है अंजली ब्रश करती है उसके बाद पानी से मुंह को धोती हैआर्यन अंजली को तौलिया उठाकर अंजली के मुंह को पोंछता है अंजली और अंजली बाथरूम से बाहर आकर बेडरूम में आती है जहाँ आर्यन कॉफी कप उठाकर अंजली को देते हुए बोला “ अब लीजिए कॉफी।

अंजली कॉफी लेकर पीने लगती है। वहीं आर्यन चलकर अलमारी के पास आकर अलमारी खोलकर अलमारी से अंजली के कपड़े और तौलिया उठाकर अंजली के पास आकर दे देता है।

अंजली मुस्कुराकर आर्यन से बोली- मैं नहाने जा रही हूँ।

अंजली आर्यन के गाल पर kiss करके चलकर बेडरूम से बाहर आकर बाथरूम में चली जाती है।

 वहीं आर्यन चलकर बेडरूम से बाहर आकर किचन के अंदर आकर अन्नार के छिलके को निकालक अनार के बीज को मिक्सिंग मशीन डालकर मिक्सिंग मशीन चालू करता है। जूस बन जाने पर उसे एक जग में छन्नी द्वारा छान लेता है फिर अण्डे फोडकर तवे पर डाल कर उस पर ब्रेड रखकर आमलेट बनाता है और एक प्लेट मे रखता जाता है।

वहीं अंजली नहाकर बेडरूम में आती है। और अलमारी से कपड़े निकाल कर बैड पर रखकर बालो में तेल लगाने लगती है।

आर्यन हॉल में नाश्ता डिनर टेबल पर रखकर चेयर पर बैठ जाता है। अंजली गले में दुपट्टा डालते हुए बेडरूम से बाहर आती है।

 आर्यन उसे देखकर मुस्कुराते हुए बोला - आओ बैठो

 अंजली मुस्कुराकर बोली - Oh really, I love you.

अंजली आर्यन के पास आकर आर्यन के गाल पर kiss कर कर चेयर पर बैठ जाती है और अंजली और आर्यन नाश्ता करते हैं। आर्यन नाश्ता करकर खड़ा होकर – यह पूरा तुम्हे खाना है।

चार आमलेट और एक बड़ा गिलास जूस देखकर अंजली उदास होकर बोली – बहुत ज्यादा है थोड़ा सा आप ले लीजिए ना

  आर्यन अंजली के गाल पर kiss करकर अंजली से बोला- मैंने बहुत खा लिया यह सब तुम्हारे हिस्से का और जूस भी पीना है।

अंजली मुस्कुराकर बोली – Ok, baba

आर्यन चलकर किचन के पास आकर हाथ धोता है और freeze से पानी की बोतल उठाकर पानी पीते हुए आता है और अंजली की ओर बोतल करकर अंजली से बोला “ पानी।

अंजली पानी की बोतल लेकर पानी पी लेती है और अंजली जाकर हाथ धोकर वापस आती है और अपना hand bag उठाती है। आर्यन सोफे पर बैठकर न्यूज़ पेपर पढ़ रहा होता है।

अंजली को देखकर पेपर सोफे पर रखकर खड़ा होकर बोला अब चले

आर्यन अंजली दरवाजे से बाहर आते है और कार में बैठ जाते हैं। आर्यन कार चलाने लगता है और अंजली के office के बाहर कार रोक देता है।

अंजली आर्यन के गाल पर kiss कर मुस्कुराते हुए बोली " I love you my sweet heart."

आर्यन मुस्कुराकर अंजली से बोला " Love you to my heart."

अंजली गेट खोलकर कार से नीचे उतर जाती है और फिर गेट बन्द कर देती है।आर्यन कार चला देता है और अंजली office की ओर चलने लगती हैं। अंजली ने सफेद शूट पहना होता है। अंजली से बीस कदम आगे चल रही दो औरतों मे पहली औरत मुंह बनाते हुए अंजली को देखकर बोली – यार इसका पति बहुत बड़ा चिपकू है, इसका कही पीछा नहीं छोडता है

दूसरी औरत अंजली को देखकर मुंह बनाते हुए बोली " पति नहीं गुलाम लगता है।

पहली औरत मुस्कुराकर बोली नही जरूर इसका कही और टाँका भिडा तभी इतना प्यार दिखता है

  दूसरी औरत बोली- मुझे भी ऐसा लगता है मेरा पति ऐसा होता तो मैं तलाक दे देती

  पहली औरत बोली" सारी फ्रीडम की बाट लगाकर रही है उसको यह प्यार समझती है।"

वह सभी बिल्डिंग के अंदर आ जाती है और उनके पास से गुजरती है तब वह चुप होकर सिर झुकाकर अंजली से बोली" good morning, maim".

अंजली उनकी ओर देखकर बोली “ गुड मॉर्निंग.

अंजली सब सुनकर भी बिना कुछ कहे चली जाती है।

पहली औरत मुस्कुराकर दूसरी से बोली- देखो यह प्लान कितना कारगर साबित होता है बहुत स्मार्ट बनती है हमारी बॉस बनेगी।

वह दोनो आकर वर्कर कैबिन में अपनी चेयर पर बैठ जाती है और वह दोनो अपना कंप्यूटर चालू करती है। अंजली अपने केबिन से बाहर आकर उन दोनों औरतों के पास आती है और उनकी ओर देखकर बोली “ जो वर्क दिया था वह कंप्लीट हो गया है।

  पहली औरत डरते हुए खड़ी होकर अंजली से बोली “ बस थोड़ा सा रह गया है, मैम।"

अंजली गुस्से से उसे देखते हुए बोली “ जितना टाइम दूसरे के लिए कमेंट करने में लगाती हो उतना काम पर लगाती तो पूरा काम हो चुका होता।"

पहली औरत सिर झुकाकर बोली" जी मैम"

  अंजली गुस्से से उससे बोली “ आज ही कंप्लीट करके मेरी केबिन में लेकर आना

  दूसरी औरत डरते हुए बोली - जी मैम अंजली अपने केबिन की ओर चलकर केबिन के दरवाजे को खोलकर अन्दर आकर चेयर पर बैठ जाती है

 वहीं आर्यन अपने ऑफिस में अपने केबिन की चेयर पर बैठा होता है। वह खड़ा होकर लैपटॉप उठाकर अपने केबिन से बाहर आकर प्रिया यानि अपनी बॉस के कैबिन की ओर चलकर कैबिन के पास पहुंचकर दरवाजे को खोलकर बोला "May I coming maim"

  प्रिया कंप्यूटर कीबोर्ड की इंटर की दबाकर दरवाजे की ओर देखती है और आर्यन को देखकर मुस्कुराकर बोली “ Yes my sweet heart"

आर्यन अन्दर आता है प्रिया खड़ी होकर मुस्कुराकर आर्यन को देखते हुए बोली “ आओ बैठो"

  आर्यन चेयर पर बैठ जाता है और प्रिया भी चेयर पर बैठ जाती है। प्रिया एक फाइल देकर - इसे तुम्हे कंप्लीट करकर AK group को भेजना है।

आर्यन प्रिया से फाइल लेकर खड़ा होकर बोला “ जी मैम"

  प्रिया मुस्कुराकर आर्यन से बोली “ No maim only priya."

  आर्यन मुस्कुराकर बोला "Yes प्रिया जी"

आर्यन मुड़कर चलकर दरवाजे के पास जाकर दरवाजा खोलकर बाहर चला जाता है

प्रिया आर्यन को देखते हुए हंसकर बोली "एक नंबर का बुदू है पर intelligent बहुत।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy