प्यार का ओवर डोज
प्यार का ओवर डोज
मुंबई हाई कोर्ट के बाहर लोगो की भीड़ लगी हुई। मीडियाकर्मी भी खड़े है और पुलिस वाले मीडिया कर्मियों को रोक रहे है। तीन पुलिस कार आकर रुकती है, बीच वाली कार मे कोई vip नेता होता है जिसकी आज सुनाई थी। वह नीचे उतरता है और पुलिस वालो के बीच में चलने लगता है। इसके साथ कुछ वकील कोर्ट से बाहर आ रहे और कुछ वकील अंदर जा रहे हैं।एक टैक्सी आकर रुकती है जिसमें से अंजली उम्र 27 साल सुंदर और सुशील एक दम भारतीय नारी गुलाबी साड़ी पहने हुए होती है। बालो मे हेयर पिन लगा होता है। अंजली टैक्सी से नीचे उतरकर टैक्सी वाले से बोली - कितना पैसा हुआ भाऊ?
टैक्सी वाला अंजली से बोला “ फिफ्टी रुपए मैम साहब। “
अंजली पर्स से पैसा निकालकर देकर चलने लगती है। टैक्सी वाला टैक्सी चलाकर चला जाता है। वह कोर्ट की ओर चलने लगती है और एक वकील के रूम के अन्दर आती है। वकील चेयर पर बैठा होता है।
वकील नई क्लाइंट देखकर मुस्कुराकर स्वागत करते हुए अंजली से बोला “ आइये बैठिये
अंजली वकील के सामने डली कुर्सी पर बैठ जाती है। बीच में टेबल होती है जिस पर एक लैपटॉप और कुछ फाइल रखी होती है। वकील के बगल मे वकील का असिस्टेंट चेयर पर बैठा होता है जिसके सामने एक टेबल डली होती है जिस पर कुछ फाइल और कंप्यूटर मॉनिटर और कीबोर्ड रखा होता है। वकील के पीछे रखी अलमारी में फाइल रखी होती है।
वकील अंजली को देखते हुए फाइल खोलते हुए अंजली से बोला “ क्या लेगी चाय या कॉफी ?
अंजली पर्स से डॉक्युमेंट निकालते हुए वकील से बोली “ no थैंक्स, मुझे चाहिए, तलाक
वकील अंजली की ओर देखकर मुस्कुराकर बोला- किससे?
अंजली गुस्से से वकील को देखकर बोली- अपने पति से और किससे?
वकील फाइल बन्द करकर अंजली से बोला - , क्या problem है?
अंजली वकील से बोली “मेरा पति मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करता है।
वकील और उसका अस्सिटेंट सुनकर शॉक हो जाते है। अंजली वकील का हाथ पकड़कर वकील को हिलाते हुए बोली “सर “ वकील पलक झपकाकर अंजली से पूछता है - - फिर क्यो तलाक लेना चाहती हो?
अंजली वकील को उदास होकर ज़बाब देती है - पहले पूरी कहानी सुनो फिर डिसाइड करना यह प्यार है या कुछ और।
वकील का जूनियर मन में सोचता है - मैंने प्यार न करने और पत्नी को पीटने के कारण तलाक लेते हुये सुना है आज पहली बार देख रहा हूँ कि बीवियां प्यार ज्यादा करने वाले पति से भी तलाक लेती है। भाई इन्हें कौन समझाए?
अंजली अपनी साड़ी सहित पेट को पकड़कर वकील को दिखाते हुए बोली – उसके ज्यादा प्यार करने के कारण देखो मै मोटी होती जा रही हूँ सभी मुझे अब मोटी कह कर चिढ़ाते है।
वकील मुस्कुराकर गौर से कमर देखते हुए अंजली से बोला कहाँ है, आप मोटी, आप तो slim or beautiful हो , कौन कहता है आप मोटी है? उसे मेरे पास लेकर आइए।
अंजली मुस्कुराकर वकील को देखकर बोली - यही मेरा पति कहता है आपको दिख नही रहा है।
वकील जानता था कि औरतों की थोड़ी तारीफ कर दो फिर उनसे कुछ भी करवा लो और हुआ भी वही अंजली खडी होकर कमर दिखाती है।
वकील जो देखना चाहता था वह देखकर सीने पर हाथ रखकर अंजली से बोला - इसमें आपके पति का क्या कसूर है?
अंजली कहानी सुनाती है ।
आर्यन के घर पर रूम के अंदर बेड पर अंजली सो रही होती है। आर्यन आता है जिसके हाथ में कॉफी का कप होता है आर्यन अंजली के माथे पर kiss करते हुए बोला- Good morning sweet heart
अंजली नीद भरी आवाज मे आर्यन से बोली Good morning , इतनी सुबह सुबह से क्यों जगा रहे हो?
अंजली उठकर बेड पर बेड से टिक कर बैठ जाती है।
आर्यन मुस्कुराकर कॉफी का कप टेबल पर रखकर अंजली के कंधो को दबाते हुए बोला 8 बज चुके हैं तुम्हे ऑफिस नहीं जाना है और लीजिए गरमा गरम कॉफी.
आर्यन कॉफी का कप उठाकर अंजली की ओर बढ़ाता है। अंजली कॉफी कप लेने के लिए हाथ करती है। आर्यन कप फिर से टेबल पर रखकर मुस्कुराते हुए उसको बांहों में पकड़कर बोला “ नहीं पहले ब्रश।
अंजली के हाथ को पकड़ कर बेड से उठाकर फर्श पर खड़ाकर अंजली को गोदी मे उठाकर बेडरूम से बाहर आकर बाथरूम के अंदर आता है और नीचे उतार कर ब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर अंजली को दे देता है अंजली ब्रश करती है उसके बाद पानी से मुंह को धोती है आर्यन अंजली को तौलिया उठाकर अंजली के मुंह को पोंछता है अंजली और अंजली बाथरूम से बाहर आकर बेडरूम में आती है जहाँ आर्यन कॉफी कप उठाकर अंजली को देते हुए बोला “ अब लीजिए कॉफी।
अंजली कॉफी लेकर पीने लगती है। वहीं आर्यन चलकर अलमारी के पास आकर अलमारी खोलकर अलमारी से अंजली के कपड़े और तौलिया उठाकर अंजली के पास आकर दे देता है।
अंजली मुस्कुराकर आर्यन से बोली- मैं नहाने जा रही हूँ।
अंजली आर्यन के गाल पर kiss करके चलकर बेडरूम से बाहर आकर बाथरूम में चली जाती है।
वहीं आर्यन चलकर बेडरूम से बाहर आकर किचन के अंदर आकर अन्नार के छिलके को निकालक अनार के बीज को मिक्सिंग मशीन डालकर मिक्सिंग मशीन चालू करता है। जूस बन जाने पर उसे एक जग में छन्नी द्वारा छान लेता है फिर अण्डे फोडकर तवे पर डाल कर उस पर ब्रेड रखकर आमलेट बनाता है और एक प्लेट मे रखता जाता है।
वहीं अंजली नहाकर बेडरूम में आती है। और अलमारी से कपड़े निकाल कर बैड पर रखकर बालो में तेल लगाने लगती है।
आर्यन हॉल में नाश्ता डिनर टेबल पर रखकर चेयर पर बैठ जाता है। अंजली गले में दुपट्टा डालते हुए बेडरूम से बाहर आती है।
आर्यन उसे देखकर मुस्कुराते हुए बोला - आओ बैठो
अंजली मुस्कुराकर बोली - Oh really, I love you.
अंजली आर्यन के पास आकर आर्यन के गाल पर kiss कर कर चेयर पर बैठ जाती है और अंजली और आर्यन नाश्ता करते हैं। आर्यन नाश्ता करकर खड़ा होकर – यह पूरा तुम्हे खाना है।
चार आमलेट और एक बड़ा गिलास जूस देखकर अंजली उदास होकर बोली – बहुत ज्यादा है थोड़ा सा आप ले लीजिए ना
आर्यन अंजली के गाल पर kiss करकर अंजली से बोला- मैंने बहुत खा लिया यह सब तुम्हारे हिस्से का और जूस भी पीना है।
अंजली मुस्कुराकर बोली – Ok, baba
आर्यन चलकर किचन के पास आकर हाथ धोता है और freeze से पानी की बोतल उठाकर पानी पीते हुए आता है और अंजली की ओर बोतल करकर अंजली से बोला “ पानी।
अंजली पानी की बोतल लेकर पानी पी लेती है और अंजली जाकर हाथ धोकर वापस आती है और अपना hand bag उठाती है। आर्यन सोफे पर बैठकर न्यूज़ पेपर पढ़ रहा होता है।
अंजली को देखकर पेपर सोफे पर रखकर खड़ा होकर बोला अब चले
आर्यन अंजली दरवाजे से बाहर आते है और कार में बैठ जाते हैं। आर्यन कार चलाने लगता है और अंजली के office के बाहर कार रोक देता है।
अंजली आर्यन के गाल पर kiss कर मुस्कुराते हुए बोली " I love you my sweet heart."
आर्यन मुस्कुराकर अंजली से बोला " Love you to my heart."
अंजली गेट खोलकर कार से नीचे उतर जाती है और फिर गेट बन्द कर देती है।आर्यन कार चला देता है और अंजली office की ओर चलने लगती हैं। अंजली ने सफेद शूट पहना होता है। अंजली से बीस कदम आगे चल रही दो औरतों मे पहली औरत मुंह बनाते हुए अंजली को देखकर बोली – यार इसका पति बहुत बड़ा चिपकू है, इसका कही पीछा नहीं छोडता है
दूसरी औरत अंजली को देखकर मुंह बनाते हुए बोली " पति नहीं गुलाम लगता है।
पहली औरत मुस्कुराकर बोली नही जरूर इसका कही और टाँका भिडा तभी इतना प्यार दिखता है
दूसरी औरत बोली- मुझे भी ऐसा लगता है मेरा पति ऐसा होता तो मैं तलाक दे देती
पहली औरत बोली" सारी फ्रीडम की बाट लगाकर रही है उसको यह प्यार समझती है।"
वह सभी बिल्डिंग के अंदर आ जाती है और उनके पास से गुजरती है तब वह चुप होकर सिर झुकाकर अंजली से बोली" good morning, maim".
अंजली उनकी ओर देखकर बोली “ गुड मॉर्निंग.
अंजली सब सुनकर भी बिना कुछ कहे चली जाती है।
पहली औरत मुस्कुराकर दूसरी से बोली- देखो यह प्लान कितना कारगर साबित होता है बहुत स्मार्ट बनती है हमारी बॉस बनेगी।
वह दोनो आकर वर्कर कैबिन में अपनी चेयर पर बैठ जाती है और वह दोनो अपना कंप्यूटर चालू करती है। अंजली अपने केबिन से बाहर आकर उन दोनों औरतों के पास आती है और उनकी ओर देखकर बोली “ जो वर्क दिया था वह कंप्लीट हो गया है।
पहली औरत डरते हुए खड़ी होकर अंजली से बोली “ बस थोड़ा सा रह गया है, मैम।"
अंजली गुस्से से उसे देखते हुए बोली “ जितना टाइम दूसरे के लिए कमेंट करने में लगाती हो उतना काम पर लगाती तो पूरा काम हो चुका होता।"
पहली औरत सिर झुकाकर बोली" जी मैम"
अंजली गुस्से से उससे बोली “ आज ही कंप्लीट करके मेरी केबिन में लेकर आना
दूसरी औरत डरते हुए बोली - जी मैम अंजली अपने केबिन की ओर चलकर केबिन के दरवाजे को खोलकर अन्दर आकर चेयर पर बैठ जाती है
वहीं आर्यन अपने ऑफिस में अपने केबिन की चेयर पर बैठा होता है। वह खड़ा होकर लैपटॉप उठाकर अपने केबिन से बाहर आकर प्रिया यानि अपनी बॉस के कैबिन की ओर चलकर कैबिन के पास पहुंचकर दरवाजे को खोलकर बोला "May I coming maim"
प्रिया कंप्यूटर कीबोर्ड की इंटर की दबाकर दरवाजे की ओर देखती है और आर्यन को देखकर मुस्कुराकर बोली “ Yes my sweet heart"
आर्यन अन्दर आता है प्रिया खड़ी होकर मुस्कुराकर आर्यन को देखते हुए बोली “ आओ बैठो"
आर्यन चेयर पर बैठ जाता है और प्रिया भी चेयर पर बैठ जाती है। प्रिया एक फाइल देकर - इसे तुम्हे कंप्लीट करकर AK group को भेजना है।
आर्यन प्रिया से फाइल लेकर खड़ा होकर बोला “ जी मैम"
प्रिया मुस्कुराकर आर्यन से बोली “ No maim only priya."
आर्यन मुस्कुराकर बोला "Yes प्रिया जी"
आर्यन मुड़कर चलकर दरवाजे के पास जाकर दरवाजा खोलकर बाहर चला जाता है
प्रिया आर्यन को देखते हुए हंसकर बोली "एक नंबर का बुदू है पर intelligent बहुत"
अब रात को आर्यन अपने घर पर हॉल से चलकर अपने बेडरूम के दरवाजे को खोलकर अन्दर आता है, सामने अंजली तैयार खडी है।
आर्यन अंजली को देखकर मुस्कुराकर बोला - इतना सजकर किसका कत्ल करने का इरादा है?
आर्यन अंजली के कन्धों पर दोनों हाथों को रखता है
अंजली मुस्कुराकर आर्यन से बोली - मै अकेली नहीं हम जा रहे हैं ।
अंजली बेड से कपड़े उठाकर आर्यन को देती है।
आर्यन मुस्कुराकर शर्ट उतारते हुए अंजली से बोला “ O. K. My heart पर हम कहाँ जा रहे हैं?
आर्यन शर्ट बेड पर रख देता है एवं दूसरी शर्ट उठाकर पहनकर बटन लगाने लगता है।
अंजली मुस्कुराकर आर्यन की शर्ट के बटन लगाते हुए बोली - Pub
आर्यन मुंह पर हाथ रखकर डरते हुए बोला - Ram Ram pub, no
आर्यन शर्ट के बटन खोलने लगता है ,तब अंजली शर्ट पकड़कर शर्ट दबाते हुए बोली - मेरा पूरा स्टॉफ जा रहा है बॉस की तरफ से पार्टी है प्लीज चलो ना my sweet heart .
अंजली पूरे बटन लगा देती है और सीने से लग जाती है।
आर्यन मुस्कुराकर बोला एक शर्त पर मुझे कोई पिलाने की कोई भी जबरदस्ती नही करेगा।
अंजली मुस्कुराकर आर्यन के गाल पर किस करकर बोली Yes my sweet heart.
आर्यन कपड़े पहनता है और फिर दोनो बेडरूम से बाहर आकर चलकर घर के बाहर आते है। अंजली और आर्यन कार मे बैठ जाते है। आर्यन कार चलाने लगता है और पब आकर पब के बाहर कार रोककर नीचे उतर कर चलने लगते है और पब के अंदर आते है। आर्यन एक जगह खड़ा हो जाता है। अंजली काउंटर के पास आकर गाना बज रहा है कुछ लोग डांस कर रहे हैं आर्यन के पास अंजली बीयर पीते हुये आती है, आर्यन उसको बीयर पीता देखकर गुस्से से बोला “ यह क्या है?
अंजली मुस्कुराकर बोली – सोडा है।
आर्यन गुस्से से अंजली से गिलास लेते हुए बोला - दिखना
आर्यन अंजली के हाथ से गिलास लेकर सूंघकर - यह तो शराब है।
आर्यन गिलास से शराब नीचे गिराकर खाली गिलास वेटर की थाली में रख कर वेटर से बोला - जाओ।
अंजली आर्यन के गालो को दबाते हुए नशे भरी आवाज मे बोली “ Sorry my heart boss ki wife जबरदस्ती पिला दी।
आर्यन अंजली को पीछे धकेलकर गुस्से से बोला- और तुमने पी ली।
अंजली गुस्से से आर्यन से बोली - बोला ना सॉरी, गलती हो गयी।
अंजली अपने दोनों कान पकड़ लेती है।
आर्यन अंजली के हाथ पकड़कर हाथ नीचे कर कर अंजली से बोला - चलो माफ किया।
अंजली आर्यन के हाथ से जूस का गिलास लेकर आर्यन को दिखाकर बोली यह पी सकती हूँ?
आर्यन मुस्कुराकर बोला “ Yes my sweet heart.
वही पहली औरत अंजली के ऑफिस जाते समय उसकी बुराई करने वाली बोली – इतनी पाबंदी मुझसे से तो देखी भी नही जाती है
दूसरी औरत आर्यन को देखते हुए हंसकर बोली
दिखता नही गाँव छाप है पूरा तो ,वैसा ही sense of humor होगा, वह क्या जाने शहर में रहने के तौर तरीके।
अंजली सुन कर उन दोनों के पास आकर गुस्से से बोली - क्या बोली गाँव छाप, तेरा पति क्या है गटर का swine.
दूसरी औरत गुस्से से बोली - मेरे पति को swine कहा
वह गिलास कि शराब अंजली की ओर उछालती है तब अंजली हट जाती है शराब पहली वाली के ऊपर गिर जाती है और अंजली दोनों का हाथ पकडकर मरोड देती है। वह दोनों कराहकर बोली “ आह..., मम्मी।
आर्यन देखकर उनकी ओर चलकर बोला - क्या कर रही है?
आर्यन आकर अंजली से दोनों का हाथ छुड़ाकर उन दोनों औरतों से बोला “ Sorry
अंजली गुस्से से उन औरतों को देखते हुए बोली - इसने तुम्हे गाँव का गमार कहाँ इसे तो मैं सबक सिखाकर रहूंगी।
आर्यन अंजली की कमर को पकड़ कर अपने आगे से चिपकाकर बोला “ कहने दो, तुमने हाथी देखा है कुत्ते भौंकते रहते हैं और हाथी अपनी मस्ती में चला जाता है।
दूसरी वाली औरत का पति देखकर पास आकर गुस्से से बोला- तेरी पत्नी अपने को समझती क्या है?
अपनी पत्नी का हाथ पकडकर दिखते हुए बोला- देखो क्या हाल कर दिया मेरी स्वीटी के हाथ का।
आर्यन उससे बोला “ सर इसकी ओर से में माफी मांगता हूँ।
अंजली गुस्से से बोली - तुम क्यों माफी मांग रहे हो गलती तो इनकी है उन्हें माफी मांगनी चाहिए
आर्यन बोला- माफी मांगने से क्या जाता है मैं मागू या यह बस लडाई शान्त होनी चहिये दूसरी वाली औरत का पति हंसकर बोला – हां, जोरू के गुलाम जाकर पत्नी के पलू में छिप जा आर्यन मुस्कुराकर उससे बोला – जी सर
अंजली गुस्से से उस आदमी को देखकर बोली - क्या बोला फिर बोलना?
आर्यन अंजली का हाथ पकड़ कर चलने लगता है।
दूसरी वाली का पति गुस्से से अपनी पत्नी से बोला – अगली बार यह तुम से यह बोले तो मुझे बताना साली के हाथ पैर तोड़ देंगे।
आर्यन सुनकर अंजली का हाथ छोड कर मुड़कर चलकर पास आकर गुस्से से बोला “ क्या बोला?
दूसरी वाली का पति डरकर बोला- कुछ नहीं
आर्यन एक तमाचा देता है वह आदमी जमीन पर गिर जाता है फिर आर्यन हाथ पकड़ कर उठा कर सूट सही करते हुए बोला- सोचा, औरतों की बातों पर लडना नही चाहिए और तुम मुझे जोरू का गुलाम कहते हो अपनी गलेबान देखो तुम कौन हो?
आर्यन उसको रूमाल देकर बोला – खून पोछ लो।
दूसरी वाली का पति खून पोछने लगता है।
आर्यन – आपकी पत्नी ने कहा पब चलो तो दौडे चले आये पर उसी पत्नी से तुम मन्दिर जाने को कहते हो तो उसे टाइम नहीं होता है यह पब तुम्हारा कल्चर या वह संस्कार है।
बॉस की पत्नी और बॉस ताली बजाने लगते हैं और बाकी सभी भी बजाने लगते है।
आर्यन आकर अंजली का हाथ पकडकर बोला “ अब हमे चलना चहिये बहुत देर हो चुकी है
आर्यन अंजली बाहर आकर कार में बैठकर कार चला देता है।
आर्यन घर के बाहर कार रोकता है और वह दोनो कार से उतरकर दरवाजे से अन्दर आते है। नौकरानी सोफे पर लेटी होती है। वह उन्हे देखकर खड़ी होकर बोली- आ गये साहब
आर्यन मुस्कुराकर बोला – हाँ , पर तुम अब तक घर नहीं गयी।
नौकरानी – बस आपका इन्तजार कर रही थी
आर्यन – क्यो
नौकरानी – मेरे बच्चों की फीस भरनी थी कल last date है फीस भरने की।
आर्यन पर्स निकालकर बोला- कितने ?
नौकरानी रीना – 1000
आर्यन 2000 रुपये दे देता है नौकरानी लेकर गिनकर साहब मैंने तो एक हजार मांगे थे।
अंजली मुस्कुराकर बोली – एक हजार फीस के लिए बाकी एक हजार बच्चों के कपडो के लिए
नौकरानी मुस्कुराकर बोली “ खाना मैंने टेबल पर रख दिया है अब चलती हूँ साहब
नौकरानी मैन दरवाजे की ओर जाकर घर से बाहर चली जाती है।
आर्यन और अंजली जाकर चेयर पर बैठ जाते हैं आर्यन प्लेट में खाना निकालता है।
अंजली गुस्से से आर्यन से बोली – वह अपने आप को समझती क्या है।
आर्यन मुस्कुराकर बोला – गुस्सा छोडकर खाना खा लीजिए my sweet heart
अंजली मुंह फुलाकर बोली “ आप खा लीजिए मुझे भूख नही है
आर्यन निबाला बनाकर अपना हाथ अंजली के मुंह की ओर करकर बोला – भला मैं तुम्हें छोडकर अकेले खाना खा सकता हूँ कभी
अंजली खा लेती है और अंजली निबाला बनाकर आर्यन को खिला देती है। इसी तरह वह दोनो एक दूसरे को खाना खिलाते रहते है।
अंजली का पेट भर जाता है तो वह हाथ उठाकर रोकते हुए बोली – अब नहीं
आर्यन मुस्कुराकर निवाला बढ़ाकर बोला – बस एक
अंजली खा लेती है और आर्यन फिर निबाला अंजली की ओर करता है तब अंजली उठकर आर्यन की गोदी में बैठकर बोली अब खिलाओ
आर्यन – रहने दो
आर्यन वह निबाला खुद खाकर अंजली को गोदी में उठाकर बेडरूम में आता है। अंजली आर्यन के सीने से चिपकी है और आर्यन अंजली को बेड पर लिटा कर खुद जाकर दाहिने ओर लेट जाता है अंजली आर्यन के सीने पर सिर रखकर सो जाती है और आर्यन भी सो जाता है।
दूसरे दिन रात को अंजली डिनर टेबल पर बैठी है तभी आर्यन दरवाजे से अन्दर आकर अंजली को प्यार भरी नजरो से देखकर बोला- Sorry, my sweet heart आज ऑफिस में लेट हो गया इसीलिए तुम्हे लेने नही आ पाया
अंजली झूठी मुस्कान दिखाते हुए बोली – Its ok खाना नहीं खाना है?
आर्यन – तुम खा लो मैंने खाना खा लिया
आर्यन बेडरूम के अंदर चला जाता है और अंजली भी उठकर अन्दर आती है। आर्यन जाकर सीधा बेड पर सो रहा होता है अंजली आकर आर्यन के जूते उतारती है और फिर आर्यन को चादर उडाकर खुद जाकर सो जाती है।
दूसरे दिन सुबह अंजली आर्यन के कल पहने हुए कपड़े नौकरानी को धोने को देने वाली होती है तब लेडीज परफ्यूम की खुशबू आती है तो अंजली शर्ट को नाक से लगाकर फिर से सूंघ रही होती है।
नौकरानी अंजली को टोकते हुए बोली- क्या हुआ मैम साहब?
अंजली उदास होकर सिर झुकाकर बोली- कुछ नही इसे ले जाओ
अंजली कपड़े नौकरानी को दे देती है
नौकरानी रीना– जी मैम साहब।
नौकरानी कपड़े लेकर कमरे से बाहर चली जाती है और अंजली बेड पर बैठकर रोने जाती है।
शाम को छत पर अंजली गमलो में पानी डाल रही है और सामने घर के बाहर प्रिया आर्यन कार में होते हैं प्रिया कार रोकती है आर्यन गेट खोलता है।
प्रिया होठो पर जीभ फेरते हुए आर्यन को प्यार भरी नजरो से देखकर बोली “ आज मजा आया।
आर्यन मुस्कुराकर बोली – हाँ बहुत
प्रिया आर्यन के गले लगकर बोली – Miss you my sweet heart
आर्यन नीचे उतरकर गेट बन्द करते हुए बोला – कल मिलते हैं office में।
आर्यन मुड़कर चलने लगता है और प्रिया कार से चली जाती है आर्यन हाथ हिला कर बाय करता है।
अंजली यह देखकर गुस्से से जग को जमीन पर पटक कर बोली- यह थी असली वजह बीबी से प्यार का नाटक और बॉस से इश्क, सोते जागते उठते बैठते खाना खाते समय और office जाते समय और आते समय my sweet heart or I love you मुझसे और sweet night, अपनी Boss के साथ।
अंजली कहानी सुनाना बन्द करकर रोने लगती है वकील अपना रूमाल देते हुए बोला “ आंसू पोछ लो।
अंजली आंसू पोछकर नाक से दम लगाकर नाक भी पोछकर रूमाल वापस देते हुए बोली – आपका रूमाल
वकील मुस्कुराकर बोला- रहने दीजिये आप ही रख लीजिए।
वकील मुस्कुराकर बोला और सुनिए
अंजली गुस्से से बोली – मैं कोई writers नही हूँ ।
वकील अंजली का गुस्सा भरा चेहरा देखकर डरकर बोला – Sorry maim, आप तो गुस्सा हो गयी
अंजली गुस्से से खड़ी होकर बोली- यहाँ मेरी life की बाट लगी पडी है आपको मेरी कहानी सुननी है वह और कभी सुन लेना पहले मेरा तलाक करवाओ
वकील एक एप्लिकेशन फॉर्म अंजली को देकर बोला “यहाँ साइन कर दीजिए ।
अंजली साइन कर देती है वकील लेकर खड़ा होकर बोला “ मैं आज ही तलाक की एप्लिकेशन जमा कर देता हूँ डेट कन्फर्म होने पर बता दूंगा।
अंजली आंसू पोछकर बोली- जी सर
अंजली और वकील और वकील का अस्टिटेंट दोनों रूम से बाहर आते है अंजली सड़क कि ओर और वकील कोर्ट के अन्दर की ओर चला जाता है
कोर्ट की ओर जाते समय वकील अस्टिटेंट वकील से – सर आप दो दिलों को जुदा करने का पाप मत करो मेरी सलाह माने तो यह तलाक मत करवाओ
वकील- हम नही तो कोई और करायेगा इसीलिए हमे अच्छा बुरा नही सोचा नहीं चाहिए यह मंदिर नहीं कोर्ट जहाँ पर सच को झूठ और झूठ को सच साबित कर दिया जाता है इसलिए यह धर्म कर्म की बातें अपने पास रखो
वकील अस्टिटेंट – जैसी आपकी मर्जी
चार दिन बाद आर्यन अपने घर पर हॉल में चेयर बैठकर पेपर पढ़ रहा है तभी घर की घण्टी बजती है आर्यन खड़ा होते हुए चिल्लाकर बोला " आता हूं।"
आर्यन चलकर दरवाजे के पास आकर दरवाजा खोलता है
आर्यन वकील को देखकर बोला " आप कौन है और किससे मिलना है?
वकील मुस्कुराकर बोला- मै ... अंजली मैम साहब का वकील हूँ बाकी बात अन्दर चलकर करे
आर्यन मुस्कुराकर वकील को बोला – हाँ आइये
आर्यन और वकील अन्दर आकर चेयर पर बैठ जाते हैं
वकील आर्यन को एप्लिकेशन फॉर्म देते हुए बोला- यह रहे एपिलिकेशन फॉर्म आप खुद पढ़ लीजिए
आर्यन पढता है तभी अंजली बेडरूम से आती है
आर्यन गुस्से से अंजली को देखकर बोला - यह क्या है?
अंजली गुस्से से बोली– हमारा डिवोर्स पेपर।
आर्यन उदास होकर बोला – किस लिए?
अंजली कहानी सुना कर बोली मैंने खुद तुम्हे
तुम्हारी बॉस के गले मिलते देखा है।
आर्यन खडा होकर अंजली की ओर चलने के लिए खडा होता है
आर्यन- मेरे दिल में सिर्फ तुम हो और कोई नहीं वह और मै बस अच्छे दोस्त
आर्यन अंजली के कन्धे पर हाथ रखता है।
अंजली गुस्से से बोली – देख चुकी हूँ कैसी दोस्ती है मेरा भी बॉस है मैं उसके साथ एक रात सोकर कहूँ हम बस दोस्त है
आर्यन गुस्से से चिल्लाकर हाथ उठाकर बोला– अंजली
और आर्यन अंजली को तमाचा मार देता है
अंजली रोते हुए बोली– तुम्हे मेरी बात पर ही गुस्सा आ गया मैंने तो तुम्हे गले लगते किस करते देखा है तब मुझे गुस्सा नहीं आया होगा
आर्यन अंजली के आंसू पोछते हुए बोला – आई एम् सॉरी।
आर्यन अंजली को गले लगाने को हाथ बढ़ाता है
अंजली आर्यन को पीछे धकेलकर बोली don’t touch me.
आर्यन – तुम चाहो तो मैं यह नौकरी छोड़ सकता हूँ
अंजली गुस्से से बोली – मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी नहीं रहना है
आर्यन गुस्से से बोला– मेरे साथ क्यों रह रही हो
अंजली मुस्कुराकर बोली - वाह ; मेरा भी हक इस घर पर
वकील – सर साइन ,आप बातें बाद में कर लेना मुझे कोर्ट पहुँचना है जल्दी
आर्यन गुस्से से वकील को देखकर बोला " किसी जिन्दगी में ऐसे ही आग लगाओग
अंजली गुस्से से- मेरे वकील नहीं, मुझसे बात करो
आर्यन साइन करते हुए बोला– तुमने बात करने लायक छोडा ही क्या है
वकील आर्यन से फॉर्म लेकर मुड़कर दरवाज़ से बाहर चला जाता है
आर्यन चूना उठाकर बीच से लाइन खीच कर अंजली से बोला – यह आधा मेरा आधा तुम्हारा
अंजली – और किचन freeze washing machine
आर्यन-;Partnership में
अंजली – ओके मेरे टाइम पर तुम नहीं तुम्हारे टाइम पर मै नही
आर्यन - Done
आर्यन अंजली एक दूसरे की ओर पीठ कर कर अपने अपने रूम में चले जाते हैं
आर्यन अपने कमरे जा रहा होता है तभी अंजली बाहर आती है
आर्यन - लकी कुत्ते से
आर्यन- नाश्ता टेबल पर रखा है खा लेना
अंजली गुस्से से बोली – मै खुद बना सकती हूँ
आर्यन अपने कमरे में चला जाता है और अंजली किचन में जाकर आमलेट बनाती है तो वह आमलेट टूट जाता है अंजली गुस्से मे और चम्मच मार देती है तो वह दाने के रूप में बना कर लाती है और खाने लगती है
आर्यन रूम से आता है – कहो तुम्हे office छोड दूं।
अंजली- लकी कह दो मेहरवानी के लिए शुक्रिया मैं चली जाऊँगी
आर्यन बाहर चला जाता है
आर्यन अपने ऑफिस के अपने केबिन में उदास बैठा है प्रिया देखकर अन्दर आती है आर्यन को पीछे से हग कर बोली-मेरे sweet heart को क्या हुआ ?
आर्यन उदासी से भरी आवाज मे " कुछ नहीं
प्रिया दूसरी चेयर पर बैठकर बोली– तुम मुझे अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हो तो बताओ
आर्यन- अंजली मानती है कि हमारे बीच relationship है
प्रिया हंसकर बोली– वह तो है
आर्यन- मेरे कहने का अर्थ है अफेयर्
प्रिया शॉक होकर बोली क्या कह रहे हो ?
आर्यन – इसी कारण अंजली ने मुझसे से तलाक़ मांगा है।
प्रिया खड़ी आर्यन का हाथ पकड़कर बोली – चलो कही चलकर चाय पीये
आर्यन - यहां नहीं बाहर
दोनो चलकर ऑफिस के बाहर चाय टपरी पर आकर बैठ जाते है आर्यन नीचे नजर झुका कर बैठा हैै।
प्रिया- यह बदबू कहां से आ रही है।
चाय वाला लडका बोला - Toilet से
चाय वाला लडका प्रिया और आर्यन को ओर चाय का स्टाल से चाय कप निकाल कर देता है प्रिया मुस्कुराकर नजर उठाकर बोली – You लड़का - Me nahi he.
लडका दुकान के पीछे रखी toilet tank की ओर इशारा करता है ।
प्रिया गिलास टेबल पर रखकरबोली – छी
प्रिया उठकर आर्यन का हाथ पकडकर बोली - चलो यहाँ से
आर्यन - चाय तो पी लेती
प्रिया टॉयलेट टैंक देखते हुए बोली- यहाँ पर
आर्यन मुस्कुराकर बोली - क्यो तू कभी नही जाती है।
प्रिया आर्यन के कंधे पर प्यार से हाथ मारकर बोली- यह कैसा सवाल है
आर्यन – वह भी स्वच्छता के लिए ताकि लोग उसका उपयोग करे ताकि कही भी शुरू ना हो जाये।
आर्यन और प्रिया चलने लगते है और ऑफिस के अंदर आकर आर्यन और प्रिया worker के बीच से चलते हुए जा रहे हैं और worker अपने laptop पर काम कर रहे हैं
प्रिया- मैं समझाऊँगी
आर्यन – वह बहुत जिद्दी हैं नही मानेगी
प्रिया - फिर tension क्यों ले रहे हो दे दो तलाक
आर्यन गुस्से में चिल्ला कर बोला प्रिया " सभी कर्मचारी डरकर खडे होकर उनकी ओर देखने लगते हैं। प्रिया डरकर पीछे खिसक जाती है।
आर्यन उसको देखकर बोला- Iam sorry
मैनेजर रूम से बाहर आकर प्रिया से बोला - क्या हुआ मैम साहब?
प्रिया मुस्कुराकर बोली - हम देख रहे थे आवाज कहां तक जाती है
मैनेजर मुस्कुराकर बोला – आपने तो हमें डरा ही दिया था
मैनेजर रूम के अन्दर चले जाते हैं और सभी बैठ जाते हैं।
आर्यन प्रिया का हाथ पकड़कर रूम मे आता है।
आर्यन- तुम नहीं जानती हो वह मुझसे कितना प्यार करती है इतना कि उसकी जान बसती है मुझ में पर वह इसी प्यार में अंधी सच नहीं देख पा रही है।
आर्यन कहानी सुनाता है – गांव में तालाब में आर्यन नहा रहा है वह अंजली को डराने के लिए ऊपर नीचे जाकर डूबने का नाटक करता है अंजली यह देखकर तालाब में कूद जाती है पर उसे तैरना नही आता है आर्यन उसे बचा कर बाहर लाता है जमीन पर लिटाकर बोला " मै मजाक कर रहा था आंखें खोलो ना अंजली
दोस्त डरते हुए बोला - मुंह से सांस दे भाई
आर्यन अंजली के मुंह तक अपने मुंह को ले जा रहा होता है आर्यन का मुंह अंजली के मुंह के बिल्कुल पास में होता है तभी अंजली आर्यन के गाल पर तमाचा मारकर बोली " चांस पर डांस मारना चाहता है।
आर्यन गाल पर हाथ रखकर बोला - आह , तुमने मुझे मारा क्यों
अंजली मुस्कुराकर बोली- मौके पर chance मार रहे थे इसलिए।
आर्यन उदास होकर गाल मलते हुए बोला - मैं तो सांस दे रहा था
अंजली गुस्से से बोली - तेरी सांस से मेरी सांस बापस आ जाती क्या
अंजली उठकर बैठकर आर्यन के गाल से हाथ हटाकर बोली - लग गयी क्या?
आर्यन उदास होकर बोला– इतने जोर मारोगी तो लगेगी नही
आर्यन उठकर खडा होकर चल देता है अंजली उठकर खडी होकर आर्यन के आगे आकर कान पकडकर बोली- Sorry
आर्यन आगे बढ़ जाता है अंजली आगे आकर कान पकड़ उठकर बैठक लगाते हुए बोली "Sorry
आर्यन मुंह फुलाकर बोला – मुझे तुमसे बात नही करनी है जाओ
अंजली मुस्कुराकर उसको देखकर बोली – सच में बात नहीं करनी है
अंजली आर्यन को पकडकर जिस पर तमाचा मारा था उसी गाल यानि दाहिने पर kiss कर देती है
आर्यन मुस्कुराकर बोला – एक बार और थोडा दर्द कम हुआ
अंजली फिर उसी गाल पर किस कर देती है
आर्यन- आह
आर्यन दूसरा गाल पकड लेता है
अंजली डरकर बोली – अब इस गाल पर क्या हुआ?
आर्यन – अब उसका दर्द इस पर होने लगा है
अंजली हंसकर सच में?
आर्यन मुस्कुराकर बोला Yes my sweet heart
अंजली पास डली फूलों की माला उठाकर अंजली आर्यन को माला मारने लगती है आर्यन हाथ पकडकर अपनी ओर खीचकर बाहो में लेकर होंठों पर kiss करता है तब अंजली के हाथ से माला नीचे गिर जाती है अब आर्यन हाथों को छोड देता है और अंजली के होंठ पर काटकर मुंह हटाकर बोला सॉरी
आर्यन भागने लगता है
अंजली मुस्कुराकर बोली – Sorry के बच्चे रूक अभी बताती हूँ
अंजली फिर से माला उठाकर आर्यन के पीछे दौडती है आर्यन अंजली की सांस भर चुकी है यह देखकर रूक जाता है अंजली आर्यन के पास चलकर आ जाती है
आर्यन अंजली का हाथ पकड़ लेता है अंजली हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए – छोडो गाँव आ गया कोई देख लेगा
आर्यन मुस्कुराकर बोला– अब तो जिंदगी भर के लिए पकड लिया है
अंजली मंद मुस्कान के साथ शरमाते हुए बोली– उसके लिए मेरे माँ और पिता जी से बात करनी होगी
आर्यन- अभी तो प्यार करेगे फिर सोचेगे
अंजली- सच
अंजली आर्यन से हाथ छुडाकर फिर से मारने लगती है तब अंजली जब बाये हाथ से माला पकडकर मारने को करती है तब दाये भागता है और जब दाये से तो बाये भागता है अंजली को धका देखकर रुककर बोला Sorry
अंजली पास आकर मारने को माला मारने को तैयार होती है आर्यन हाथ पकड़ कर नीचे गिरा देता है और पैरों पर बैठकर दोनों हाथों को हाथो से दबा लेता है। अंजली डरते हुए बोली – छोड़ो कोई देख लेगा
आर्यन बोला – देखने दो
अंजली हाथ फैलाकर सीधे लेट जाती है।
आर्यन ऊपर से उठकर बोला- रहने दो
आर्यन बगल मे जमीन पर बैठ जाता है अंजली भी उठकर आर्यन के पास बैठ जाती है आर्यन हाथ ऊपर उठाकर अपने गले से डालकर अंजली आर्यन के दिल के पास चिपककर बैठ जाती है
अंजली- वादा करो मुझसे ऐसे ही प्यार करते रहोगे
आर्यन गाल पर kiss कर देता है
अंजली गाल पर हाथ फेरकर सरमा कर बोली– यह क्या है
आर्यन मुस्कुराकर – Promise
अंजली आर्यन के दिल पर kiss करके बोली – मेरा भी promise
आर्यन कहानी सुनाना बन्द करता है और वापस ऑफिस में आर्यन अपने केबिन में प्रिया के पास बैठा होता है।
आर्यन- मैं बस वही वादा निभा रहा हूँ पर अंजली शहर में आकर भूल गयी है
प्रिया हंसकर बोली- मैंने नशे का over dose हानि पहुंचाता है ऐसा सुना था पर प्यार का over dose हानिकारक हो सकता है यह पहली बार देख रही हूँ
आर्यन – अब टांग मत खिचो और यह बताओ मैं अपने रिश्ते को कैसे बचाऊँ
प्रिया हंसते हुए बोली – वैसे तो मुझे शादीशुदा life और बीबी के बारे में बिल्कुल अनुभव नही है पर एक लडकी जिससे प्यार उसके पास दूसरी लडकी उसे डायन लगती है इसलिए अंजली को चिढाने के लिए एक लडकी की जरूरत है फिर अंजली को अपने आप एहसास हो जायेगा अपनी गलती का
आर्यन सोचते हुए बोला – कौन लडकी तैयार होगी इस काम के लिए
प्रिया हंसना बन्द कर बोली – मैं तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड हूँ फिर मैं तुम्हारे लिए इतना सा भी काम नहीं कर सकता हूँ
आर्यन खड़ा होकर बोला – Thank you कब से
प्रिया- कब क्या आज से ही।
प्रिया आर्यन को गले लगा लेती है।
शाम को आर्यन के घर पर कार से दोनो नीचे उतरकर प्रिया और आर्यन मैन दरवाजे से कमरे की ओर जा रहे हैं प्रिया के हाथ में ट्राली बैग है हाल में चेयर पर अंजली बैठी है
अंजली देखकर गुस्से से बोली – तो साहब अब अपनी माशूका को घर में भी ले
आर्यन गुस्से से बोला– मेरा घर है मै कुछ भी कर सकता हूँ आपसे मतलब
अंजली- जी साहेब आलम जाइए ishq फरमाये पर अपनी माशूका को अपने rools बता देगा
आर्यन- जी अंजली जी
प्रिया अपना हाथ आर्यन के हाथ में यानि बाहो में डाल कर बोली " चले sweet heart अपने रूम में
आर्यन प्रिया चलकर आर्यन के हिस्से वाले आर्यन के रूम में चले जाते हैं।
अंजली गुस्से से बोली – अब मजा चखाऊँगी इसको नानी याद ना दिला दी तो कहना इसने मेरे पति मुझसे छीना है मै इसकी नींद छीन लूंगी
अंजली उठकर अपने रूम में जाकर बैड पर मुंह बेड की ओर करके लेटकर रोने लगती है।
आर्यन के रूम मे आर्यन एक चादर लेकर सोफे पर सो जाता है।
अब सुबह अंजली एक बाल्टी में wheel nirma का पैकेट डाल कर उसे घोल देती है और आर्यन के गेट के पास कान लगाकर आवाज सुनती है प्रिया जागकर चप्पल पहनकर बाहर कि ओर आती है प्रिया ने नाइटी पहनी हुई है वह गेट खोलती है तभी अंजली वह बाल्टी से निरमा नीचे गिरा देती है और दौडकर जाकर चेयर पर बैठ जाती है।प्रिया बाहर निकलती है तब प्रिया फिसलकर नीचे गिर जाती है
प्रिया चिल्लाकर बोली " आर्यन
आर्यन चल दी मैं उठता है और गेट के पास आकर आर्यन चलते हुये – क्यो चिल्ला रही थी और तुम जमीन पर क्यो बैठी हो?
आर्यन दरवाजे के बाहर पैर रखता है।
प्रिया उदास होकर बोली – बैठी नहीं हूँ बेवकूफ फिसल गयी हूँ
आर्यन भी फिसल जाता है और जमीन पर गिर पडता है
आर्यन फिसलते हुए बोला– पहले नहीं बता सकती थी
प्रिया- तुमने बताने का मौका ही कहा दिया
आर्यन- चलो उठे
प्रिया उठने की कोशिश करती है और फिसल कर आर्यन के पैर पर गिर जाती है
आर्यन चिल्लाकर बोला – मां
प्रिया डरते हुए बोली – sorry
आर्यन गुस्से से बोला " देखकर नही चल सकती थी
प्रिया गुस्से से- और तुम क्या कर रहे थे
आर्यन -चलो हाथ दो एक साथ कोशिश करते हैं।
प्रिया आर्यन को अपना हाथ पकडा देती है और फिर दोनों उठने की कोशिश करते हैं और थोडा उठने के बाद फिर फिसल जाते हैं।
अंजली हँसते हुए "मैं कुछ help करूँ
आर्यन शुक्रिया हमारी फ्रिक करने के लिए हम अपनी help खुद कर लेंगे
अंजली- जैसी आपकी इच्छा मेरे स्वामी जी
आर्यन गुस्से से – ex husband
अंजली- पतिदेव जी शायद भूल रहे हैं कि अभी हमारा तलाक़ नहीं हुआ है
आर्यन प्रिया फिर उठने की कोशिश करते
अंजली हंसते हुए " बस थोड़ा ओर
वह दोनों खड़े होने वाले होते है।
अंजली- बस होगा
वह दोनों फिर फिसल कर नीचे गिर पडते है
अंजली- चचचचच लगता है आज नाश्ता यही करना पडेगा कहो तो पहुँचा दूं
अंजली- रीना
रीना नौकरानी किचन से बाहर आकर अंजली की ओर चलते हुए- क्या बात है मैम साहब
रीना आर्यन को देखकर बोली– सर यह क्या कर रहे हैं
रीना पास चलकर जाती है तो वह भी फिसल जाती है और खिसकते हुये जाकर प्रिया के मुंह में किक मारकर देती है
प्रिया दर्द से चिल्लाकर बोली- माँ
रीना घबराकर बोली– sorry मैम साहब
आर्यन प्रिया मुंह के जबड़े को ठीक करते हुए बोली -लग गयी है क्या
प्रिया आर्यन के कन्धे पर हाथ मारकर गुस्से से बोली– इतने जोर कि पडेगी तो लगेगी नही
आर्यन प्रिया को सीने से लगाकर नौकरानी से बोला " देखकर नही चल सकती थी
रीना- साहब मै चल नहीं फिसल रही था
आर्यन- चलो ठीक है अब यहाँ से उठेंगे कैसे
रीना- पैरो से
आर्यन गुस्से से – वह मै भी जानता हूँ पर इस फिसलन से कैसे बचकर खड़े हो सकते हैं
रीना मुस्कुराकर – एक आइडिया है मेरे पास
प्रियागुस्से से देखकर बोली– फिर इन्तजार किसका कर रही हो कोई शुभ मुहूर्त पर बताओगी
रीना खिसक कर गेट के पास जाती है और गेट की चौखट पकडकर ऊपर उठती है और खडी हो जाती है रीना एक लाठी उठाकर आर्यन की ओर कर – इसे पकडकर आ जाइये सर जी
आर्यन और प्रिया लाठी पकडते है
आर्यन प्रिया की कमर पकड़कर - आराम से प्रिया
वह आराम आराम से लाठी पकडकर आगे बढते हैं रीना अपना हाथ देती है
रीना- मेरे हाथ को पकड़ लो सर जी
आर्यन हाथ पकड़ कर गेट पकड़ कर खडा हो जाता है और प्रिया के हाथ को पकड़ कर अन्दर कर लेता है
आर्यन गुस्से से अंजली को देखकर – तू अपने आप को समझती क्या है और मेरे घर में यह क्या पागलपन लगा रखा है
अंजली मुस्कुराकर – सिर्फ आधा
आर्यन गुस्से से चलकर – तुझसे बात ही नहीं करनी चाहिए थी मुझे
अंजली गुस्से से – हां जाओ माशूका से करो बातें मुझसे क्यों करोगे
आर्यन मुस्कुराकर प्रिया के गाल पर kiss करकर – येस she my lover पर तुम्हे जलन क्यों हो रही है
अंजली- जलेंगे मेरे दुश्मन मैं भला क्यों जलूँगी किसी से
आर्यन चलो प्रिया
प्रिया- आह
आर्यन पकड़ कर क्या हुआ
प्रिया उदास होकर बोली -मै चल नहीं पा रही हूँ
आर्यन - पर अभी तो ठीक थी
प्रिया गुस्से से – मोच क्या बताकर आती है
आर्यन सॉरी
आर्यन प्रिया को गोदी में उठा लेता है और रूम में अन्दर चला जाता है नौकरानी बाहर निकल आती है दरवाजा बंद करदेती है। रूम के अंदर प्रिया – अब नीचे उतार भी दो
आर्यन प्रिया को गोदी में से नीचे उतार देता है प्रिया चलकर बेड पर बैठ जाती है
आर्यन- तुम तो ठीक हो
प्रिया मुस्कुराकर टॉवेल उठाकर बोली– हाँ मैं ठीक हूँ कैसी लगी मेरी acting मैंने अंजली को जलाने के लिए drama किया था
आर्यन प्रिया के पास बैड पर बैठकर- really you are drama queen
प्रिया मुस्कुराकर – आज से नहीं बचपन से हूँ
अंजली- अभी तो शुरुआत है आगे देखते जाओ होता क्या क्या है
प्रिया बैड से उठकर खडी होकर अलमारी से अपने कपड़े निकाल कर और तौलिया लेकर – मैं नहाने जा रही हूँ
प्रिया चलकर बाहर आती है और bath room में जाकर दरवाजा बंद करके कपड़े रखकर नहाने लगती है अंजली ऊपर छत पर जाकर टंकी से पानी बंद कर खडी हो जाती है प्रिया shampoo लगाती है और पानी बंद हो जाता है
प्रियाआंखो को से शैंपू पोछते हुए – आर्यन आर्यन
आर्यन सुनकर रूम से बाहर आता है नहानी के दरवाजे पर खडा होकर- क्या हुआ
प्रिया आंखों से shampoo fog हटाकर तौलिया लगाकर दरवाजा खोल कर "पानी नहीं आ रहा है
आर्यन-मैं अभी जाकर देखता हूँ पानी क्यों नहीं आ रहा है
आर्यन सीढी द्वारा छत पर जाता है
आर्यन गुस्से से – तू यहाँ क्या कर रही हो
अंजली – तारे गिन रही हूँ मेरा घर मैं कुछ भी करूँ any problem
आर्यन गुस्से से - पता है कौन से तारे गिनने रही हो
प्रिया की आवाज़ आती है – पानी चालू करो
आर्यन "बस एक minutes sweet heart
प्रिया- यहाँ मेरी जान अटकी पड़ी तुम एक मिनट कर रहे हो
आर्यन बंद नल को चालू कर देते हैं
आर्यन "कर दिया है
अंजलीगुस्से से – दूसरों की जान लेने वाली डायन की जान अटकी पडी है अच्छा मजाक था
अंजली नीचे की ओर चल देती है और सीढी से नीचे उतर कर ground floor पर चलने लगती है और पीछे से आर्यन आता है प्रिया नहाकर बाहर निकलती है
प्रिया- sweet heart अब तुम भी नहा लो
आर्यन मुस्कुराकर – yes sweet janu
आदमी – अजीब जोडी है दोनों के दोनों ठरकी है
आर्यन और प्रिया बाहर आकर कार में बैठ जाते हैं और अंजली बाहर निकलती है और एक taxi मे बैठकर घर की ओर चल देती है और पीछे से आर्यन कार चालू कर चल देता है
अंजली घबराकर – तेज चलो भाईया
अंजली घर के बाहर उतर दौडकर अन्दर जाकर पहनने हुये कपडो पर ही नाइटी पहन लेती है। घर की घण्टी बजती है अंजली आकर गेट खोलते हुए अंजली जमाई लेते हुये – कौन
आर्यन और प्रिया एक दूसरे के गले मे हाथ डाले हुए है।
आर्यन मुस्कुराकर – sweet heart my ex wife को बताइये हम कौन है
प्रिया नशे भरी आवाज – he owner this house and your husband my boyfriend
अंजली शराब की गंध आने पर मुंह पर हाथ रखकर गुस्से से देखते हुए – तुझे पता होना चहिये यह शरीफों का घर है इस तरह एक बजे रात को शराब पीकर आ रहे हो यह यहाँ नहीं चलेगा
आर्यन नशे में झूमते हुए – my lovely ex wife only half
अंजली सहमकर - मैं जानती हूँ पर अभी तक हमारा तलाक नहीं हुआ है
अंजली दरवाजे से हट जाती है
आर्यन – और देना भी कौन चाहता है तुम चाहो तो हम फिर से एक हो सकते हैं
अंजली गुस्से से – it.’s impossible
अंजली अपने कमरे की ओर जा रही है और प्रिया और आर्यन अपने रूम की ओर जा रही है तब प्रिया फिसलती है और आर्यन कमर में हाथ डालकर फिसलने से बचा लेता है।
प्रिया मुस्कुराकर आर्यन के गालो को दबाते हुए – तुम्हे मेरी कितनी फ्रिकर है जानूँ
अंजली – फ्रिकर क्यों नहीं होगी मेरी सौतन जो बनोगी
अंजली गुस्से से दरवाजा बन्द करते हुए रूम में आती है और बेड पर गिरकर रोने लगती है। वहीं प्रिया व आर्यन अपने रूम मे आकर बेड पर सो जाते है। सुबह दोनों जागते है तो
दोनों अपने सिर पकड लेते हैं।
आर्यन – क्या हुआ प्रिया
प्रिया दर्द भरी आवाज में सिर को दबाते हुए – तुम्हारे चक्कर मे मेरा सिर फटा जा रहा है
आर्यन – चलो बाहर चलते हैं
प्रिया और आर्यन रूम से बाहर आते हैं और चेयर पर बैठ जाते हैं और वह दोनों सिर पकडे हुये है। नौकरानी रीना उन्हें देखकर कॉफी लाऊं मालिक?.
अंजली किचन से दो गिलास में नीबू के जूस करेला के जूस मे मिलाकर लाती है
अंजली – यह पी लीजिए
आर्यन प्रिया लेकर पीते ही वह दोनों धूक कर धू धू करते – खट्टा है यह क्या है
प्रिया – नही कडवा है
अंजली मुस्कुराकर उन दोनों का मजाक उड़ाते हुए – तुम दोनों की तरह, पर यह जहर नहीं है
आर्यन – तुम्हारा क्या भरोसा
अंजली गुस्से से – तुम्हारी मदद ही नहीं करनी चहिये थी यह नीबू का जूस है नशा कम करता है
प्रिया मुस्कराकर – thank you
अंजली- इस thankyou की जगह अगर मेरे पति को छोड देती तो मेरी शादीशुदा जिन्दगी बर्बाद नहीं होती
अंजली वापस किचन की ओर चली जाती है और किचन के अन्दर चली जाती है
प्रिया मुस्कुराकर आर्यन का हाथ पकड़कर – वह तुझे अब भी प्यार करती है देखा उसे कितनी केयर है तेरी
आर्यन आंसू पोछते हुए – हां पर वह यह बात जल्दी समझ जाये हमारा रिश्ता टूटने से पहले
प्रिया आर्यन के कंधे पर प्यार भरा टच करके – तू tension क्यों लेते हो सच्चा प्यार करने वाले कभी जुदा नही होते हैं दूरियाँ आती है पर वह जल्दी मिट जाती है एक दिन जरूर तुम्हे गले लगाकर i love you कहेगी
आर्यन – भगवान करे वह दिन जल्द आ जाये भले ही इसकी कीमत मेंरी जान क्यों ना हो
प्रिया उठकर आर्यन के मुंह पर हाथ रखकर बोली " एसी बात नहीं करते है
प्रिया आर्यन को गले लगा लेती है और यह सब अंजली देखकर अपने रूम मे जाकर रोने लगती है।
प्रिया उठकर आर्यन के मुंह पर हाथ रखकर बोले" एसी बात नहीं करते है
प्रिया आर्यन को गले लगा लेती है और यह सब अंजली देखकर अपने रूम मे जाकर रोने लगती है।
आर्यन हाल में बैठकर लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा है तभी आर्यन के घर के दरवाजे की घण्टी बजती है आर्यन उठकर दरवाजे के पास जाकर दरवाजा खोलता है। दीदी जीजू को देखकर मुस्कुराकर – दीदी जीजू आप?
आर्यन जीजू के फिर दीदी के पैर पडता है
जीजू – खुश रहो
दीदी – खुश रहो
दीदी आर्यन को उठाकर खड़ा करके गले लगा लेती है
दीदी – कैसा है तू
आर्यन – बढिया हूँ आपकी दुआ से पर आप इतनी सुबह से
दीदी – तुम्हारे जीजू को शहर से दवाई खरीदने थी तो मैंने सोचा मैं भी साथ चली आयी सोचा तुमसे मिल लूंगी
जीजू हंसकर आर्यन से बोले- यही से घर भेजने का इरादा है क्या जो इतने सवाल कर रहे हो
आर्यन - कैसी बात करते है आपका अपना घर है जीजू आइये
आर्यन दरवाजे से पीछे खिसक जाता है और दीदी अन्दर की ओर चलते हुए बोली– हमारी भाभी कहा है
आर्यन -क्या पता कहाँ है?
दीदी कन्फ्यूज्ड होकर आर्यन को देखकर बोली– पता नही है तुम दोनों साथ में नहीं रहते हो क्या?
आर्यन – ऐसी बात नहीं है दीदी इतना बड़ा घर है कहीं बैठी होगी
दीदी – अच्छा यह बात है
आर्यन - आइये बैठिये जीजू
दीदी आर्यन और जीजू हाल में चेयर बैठ जाते हैं
आर्यन – रीना तीन चाय बनाकर लाना
अंजली रूम से बाहर आते हुए बोली– तीन नही चार।
अंजली जीजू के पास आकर पहले जीजू के पैर पडती है उसके बाद दीदी के पैर पड़ती है। दीदी उसके हाथ पकड़कर खड़ा करते हुए बोली – रहने दो
दीदी अंजली को गले लगा लेती है और उसके बाद दीदी अंजली को अपने बगल में बैठते हुए बोली - यहाँ मेरे साथ बैठो आ जाओ
अंजली दीदी के पास चेयर पर बैठ जाती है
दीदी – कैसी हो
अंजली रोने लगती है और फिर आंसू पोछ कर बोली " बस ठीक हूँ
दीदी गुस्से में आर्यन से बोली – तूने मेरी बच्ची से कुछ कहाँ है क्या?
अंजली मन में सोचता है – इन्होंने तो वह कहाँ जो मैं बता भी नहीं सकती हूँ
अंजली- नहीं दीदी बस काम की थकान है
दीदी – इतना काम क्यों करता है हमारी भाभी से
रीना चाय लाती है सब लेकर पीने लगते हैं।
प्रिया बेडरूम से बाहर आती है
दीदी उसे देखकर बोली - यह कौन है?
अंजली मन में सोचती है " आपके भाई की माशूका
आर्यन उठकर प्रिया के पास जाकर मुस्कुराकर बोला " दीदी यह अंजली की दोस्त है
आर्यन अंजली की आंखों की ओर देखते हुए और अंजली आर्यन की आंखों में देखते हुए " क्यो कहूँ हां सच सबको पता चलना चहिये कि इनका भाई शहर में क्या काण्ड कर रहा है
आर्यन – पता दो फिर तलाक cancel
दीदी – क्या बातें चल रही है आँखों ही आंखों
अंजली मन में सोचती है – इससे पीछा छूटे मेरा,हाँ दीदी मेरे दूर की रिश्तेदार है शहर में अकेली थी इसीलिए मैंने अपने घर रख लिया
प्रिया – नमस्ते
दीदी – नमस्ते
प्रिया -;मैं जाऊँ
प्रिया बाहर के दरवाजे की ओर चली जाती है
दीदी – कभी दूसरी औरत को घर में नहीं रखना चाहिए जाने वह कैसी हो मेरा भाई तो सज्जन है कोई और दूसरा होता तो जाने क्या क्या नही कर बैठता अब तक
अंजली गुस्से से आर्यन को देखते हुए मन में सोचती है – सज्जन यह तो दो मुख वाला सर्प है जिसका ऊपरी रुप शरीफ का अन्दर से कितना बड़ा अइयाश यह में ही जानती हूँ
दीदी अंजली के हाथ को पकड़ कर हिला कर बोली क्या सोच रही है?
अंजली मुस्कुराकर सिर हिलाते हुए बोली – कुछ नहीं
अंजली खड़ी होकर बोली– आइए आपको रुम दिखा दूँ
अंजली दीदी जीजा को लेकर रूम में जाती है
आर्यन प्रिया के साथ बाहर घास पर चलते हुए प्रिया सिगरेट पी रही है और आर्यन भी लेकर –
प्रिया तुम दीदी से सामने कम ही आना मुस्कुराकर – Yes bro
अंजली – दीदी आप दोनों बैठिये मै खाना लगाती हूँ
दीदी – जी
अंजली कमरे से बाहर निकलकर किचन में चली जाती है
आर्यन हाल में चेयर पर बैठा है लैपटॉप पर काम कर रहा है और साथ में काफी पी रहा है वकील मैन दरवाजे से अन्दर आकर आर्यन के सामने खड़ा होकर बोला– हेल्लो सर कैसे हो?
आर्यन – बढिया है आप की दुआ से
वकील – आने वाली 7 तारीख को आप दोनों 10 कोर्ट आ जाना
अंजली किचन से जूस पीते हुये आ रही होती है।
आर्यन गुस्से से बोला – वह खुद आ रही है उसी से कह दो
अंजली – मैने सुन लिया वकील साहब 10 बजे,क्या लेगे?
वकील मुस्कुराकर बोला नहीं जल्दी जाना है
अंजली चेयर पर बैठकर बोली " मै तो आज ही तलाक देने को तैयार हूँ
वकील मुस्कुराकर – मैं जज नहीं वकील हूँ जो अभी तलाक करा दू बस 8 दिन और इन्तजार कर लीजिए
अंजली -इतना किया फिर यह आठ दिन कौन सी बड़ी बात है
वकील खड़ा होकर बोला– चलता हूँ
वकील बाहर की ओर चल देता है
दीदी यह सुन लेती है आर्यन लैपटॉप लेकर उठकर अपने रूम में चला जाता है और अन्दर डली चेयर पर लैपटॉप गुस्से में फेंककर चेयर पर बैठ जाता है और मुंह पर हाथ रख लेता है दीदी सामने आकर गुस्से से देखकर –यह मै क्या सुन रही हूँ तुम दोनों तलाक ले रहे हो?
आर्यन - मै नहीं अंजली
दीदी – तुमने समझाया नही, हाथ हटा तू रो रहा है
दीदी पास बैठ जाती है।
आर्यन आंसू पोछकर कहाँ रो रहा हूँ दीदी आर्यन समझाया पर वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है
दीदी खड़ी होकर बोली – रुक मै बात करती हूँ
आर्यन दीदी का हाथ बोला " नहीं दी, उसकी खुशी में मेरी खुशी है उसको मेरा प्यार अत्याचार लगता है तो मैं क्या कर सकता हूँ
जीजा दरवाजे से अन्दर आकर बोले -चलो नही तो हमारी train छूट जायेगी
आर्यन खड़ा होकर बोला–चलो मैं छोड देता हूँ स्टेशन तक
दीदी खड़ी बोली– हम चले जायेंगे
आर्यन – मुझे माँ पिताजी से डांट लगवाना चाहती हो
आर्यन जीजा के हाथ से बैग लेकर बाहर आता है
अंजली खड़ी होकर बोली – आप दोनों जा रहे हैं
दीदी चुप रहती है
जीजा – हां अंजली हमारा आज का रिजर्वेशन है
अंजली- मैं चलूँ स्टेशन तक छोडने दीदी
दीदी गुस्से से देखकर बोली पूछने के लिए शुक्रिया हम चले जायें गे,चलो आर्यन
आर्यन बैग लेकर चल देता है और बाहर आकर कार के पीछे बैग रखकर दीदी जीजा पीछे बैठ जाते हैं आर्यन कार में बैठकर कार चला देता है
अंजली गमलों में पानी डाल रही है तभी अंजली का फोन बजता है अंजली फोन निकालती है जेब से mobile ki screen पर लिखा है माँ अंजली फोन उठाती है
अंजली -जय श्री कृष्णा माँ
अंजली की माँ – जय श्री कृष्णा , मै क्या सुन रही हूँ मैं तुमने तलाक माँगा है जमाई सा से।
अंजली रोने लगती है ।
अंजली रोते हुए बोली– जब उन्हें मुझसे प्यार नहीं है तो मुझे तलाक लेने में क्या परेशानी है
अंजली की माँ- क्या कहना चाहती है साफ साफ कहो
अंजली – उनकी बोस है प्रिया उसी से story सुनाती है
अंजली की माँ – उसकी माँ कितनी बातें सुना रही थी खुद का बेटा शहर में क्या गुल खिला रहा है अभी बताती हूँ
अंजली की माँ – रखती हूँ बेटी।
अंजली की मां घर से बाहर निकलकर अपनी boundrywall के पास दरवाजे पर खडी होकर चिल्लाकर बोली- ओ शहर के superstar की माँ
आर्यन की माँ हल्दी कूट रही है यह सुनकर वह ओखली वही छोडकर बाहर आती है
आर्यन की माँ – क्यो गला फाड़ रही हो
अंजली की माँ – क्या कह रही थी मेरी बेटी ने तलाक माँगा है और तेरा लडका जो अपनी Boss से इश्क फरमा रहा है वह नहीं कहोगी किसी से
आर्यन की माँ आगे Boundry wall के गेट पर आकर बोली - तेरी बेटी भी कम नहीं है शहर में दूसरा Boyfriend इसी लिए तलाक मांग रही है
अंजली की माँ और आर्यन की माँ की लड़ाई देखकर आर्यन के पिता राजेन्द्र और अंजली के पिता सामने बरगद के पेड के नीचे चबूतरे से उठकर दौडकर पास आते हैं
दोनों के पिता एक साथ अपनी अपनी पत्नी से रूक जाओ भाग्यवान
अंजली की मां रोने लगती है।
अंजली की माँ प्रियंका रोते हुए -मैने पहले कहा था यह सही नहीं हमारी बेटी पर आप सुनते कहा है मेरी आपको तो आपके दोस्त के बेटे से शादी करवानी थी अब रख हमारी जिन्दगी खराब करके
आर्यन की माँ आरती – हाँ जैसे लडकी से फूल झडते हो।
आर्यन के पिता राजेन्द्र प्रियंका को रोकते हुए बोले– चुप हो जाओ
आर्यन की मां आरती – हम नहीं गये थे इनके घर रिश्ता लेकर यह खुद आये थे हमारे घर
आर्यन के पिता राजेन्द्र आरती की ओर हाथ उठाकर – अन्दर जाओ हम सोचेंगे क्या करना है?
आर्यन की मां आरती घर के अन्दर चली जाती है।
अंजली के पिता बलराज - तुम से अलग से कहना पडेगा
अंजली की मां प्रियंका भी अन्दर चली जाती है
अंजली के पिता बलराज – क्या करना है भाई
आर्यन के पिता राजेन्द्र – मुझे पता नहीं था कि मेरा बेटा ऐसा काम करेगा पता होता तो कभी अंजली बेटी की शादी कभी नहीं कराता।
आर्यन के पिता राजेंद्र अंजली के पिता बलराज के पैर पड़ने झुकता तब अंजली के पिता बलराज उसके हाथ पकड़ कर – हमारा आर्यन ऐसा नहीं है इसमें जरूर अंजली की गलती होगी
आर्यन के पिता राजेंद्र – दोनों यही बुलाता हूँ अपने आप सब सामान हो जायेगा
अंजली के पिता बलराज – हां हमारे पास रहेंगे तो हम उनके बीच की दूरी कम करने की कोशिश कराजेन्द्र हाल में चेयर पर बैठे हैं। वह अपना फोन निकाल कर आर्यन को फोन लगाते हैं
आर्यन प्रणाम पिताजी
राजेन्द्र क्या सुन रहा हूँ मैं
आर्यन "यह सब अंजली के कारण हो रहा है
राजेन्द्र-सारी रखो जेब में और इसी वक़्त गाँव आ जाओ बहुत कर अपने मन की दोनों ने
आर्यन " जी पापा
आर्यन अपने रूम से अंजली के रूम की ओर चलते हुए "यह बम तो फटना ही था
आर्यन अंजली के रूम में पहुँच कर अंजली के सामने जाकर जो की बुक पढ रही होती है।
आर्यन गुस्से से अंजली से बोला " क्या जरूरत थी अपनी माँ से कहने की
अंजली किताब से नजर उठाकर आर्यन को देखकर "
पहली बात तो यह कि किसी के रूम मे lock करके आना चाहिए और दूसरी बात में बता कर क्या गलत किया तुमने नही बताया अपनी माँ
आर्यन " पहली बात तुम अभी भी मेरी पत्नी हो और दूसरी बात मैने माँ नहीं बताया
अंजली तुम्हारी दीदी ने कहा होगा इसीलिए आई थी जैसा भाई वैसी ही बहिन
आर्यन चिल्लाकर बोला " अंजली
अंजली " चिल्लाओ मत मुझे सुनायीं देता है
आर्यन Sorry पापा जी ने घर बुलाया है हमे
अंजली और आर्यन अपने अपने कमरे से पहिये चलने वाला बैग लेकर बाहर आते हैं और Hall मे चलकर मैन दरवाजे से बाहर आकर दरवाजे पर रखी कार के पास आकर पीछे डिगी मे बैग रख देते हैं। अंजली पीछे वाला गेट खोलकर बैठ जाती है आर्यन आगे पर बैठ कर कार खडी किये है
अंजली " किसका इन्तजार चल रहा है तुम्हारी sweet baby का
आर्यन "पहली बात वह मेरी sweet baby नहीं और दूसरी बात में तुम्हारा driver नही हूँ so please आगे आकर बैठो
अंजली पीछे का गेट खोलकर नीचे उतरकर आगे वाले गेट को खोलकर आर्यन के पास में बैठ जाती है आर्यन कार चला देता है और कार घर बाहर निकल कर रोड पर आ जाती है
आर्यन गाँव पहुँच कर अपने घर के बाहर कार रोक देता है अंजली दरवाजा खोलकर नीचे उतरकर अपना बैग पीछे की डिगी से निकाल कर अपने घर की ओर चली जाती है और आर्यन कार बढाकर अपने घर के बाहर कार रोककर नीचे उतर कर अपना बैग निकाल कर अपने घर के दरवाजे की ओर चल देता है वह दरवाजे पर पहुँचता है तब पिता जी अन्दर से बाहर की ओर आते हअन्द
राजेन्द्र आर्यन को गुस्से से देखकर बोले रूक जा कहाँ आ रहा है
आर्यन उनके पैर पडकर बोला “पिता जी अन्दर
राजेन्द्र बाहर आकर उसके सामने खडे होकर बोले “ बिना बहू के
आर्यन सिर झुकाकर बोला “वह अपने घर चली गयी
राजेन्द्र गुस्से से बोले “और तूने जाने दिया
आर्यन उदास होकर बोला “ मैंने पूरी कोशिश की
राजेन्द्र गुस्से से बोली “कोशिश करता तो तलाक देने तक बात नहीं पहुंचती
माँ अन्दर से बाहर आर्यन की ओर चलते हुए बोली “ आप मेरे ही बेटे पर शक करेगे उस पर नहीं। दिखता नही कितना पतला हो गया है
आर्यन के पास आकर आर्यन के सिर पर हाथ फेरती है आर्यन माँ के पैर पडता है
राजेन्द्र गुस्से से बोले “जब दो जगह इश्क़ फरमायेगा तब यही होगा
माँ आर्यन को उठाकर गले लगाकर हाथ पकड़ कर बोली “ तू अन्दर चल इन्हें अपने दोस्त और उसकी बेटी की फ्रिकर है
आर्यन और माँ प्रियंका पिता राजेन्द्र के बगल से अन्दर चले जाते हैं
राजेन्द्र बाउंड्रीवॉल की ओर चलते हुये बोले “ तुम क्या जानो दोस्ती किसे कहते है
राजेन्द्र सिगरेट की डिब्बी निकाल कर सिगरेट चलाकर गाँव की ओर चला जाता है
अंजली घर में बैड रूम में माँ के पास बैठकर रो रही है माँ आंसू पोछकर बोली “ रोते नहीं
अंजली की माँ अंजली को गले लगा लेती है
बलराज यानि अंजली के पिता जी दरवाजे से रूम के अन्दर आकर गुस्से से बोले “ यही आंसू अपने पति के प्यार को पाने के लिए दिखाये होते तो तलाक की जरूरत नहीं पडती
अंजली की मां गुस्से से बोली “ आपको वह खोटा सिक्का ही सही लगता है
बलराज “मेरा जमाई हीरा है
अंजली की मां “ हीरा नही कोयला कहो हमारी बेटी जिन्दगी बर्बाद करके रख दी
बलराज “ दामाद जी ने नहीं , तुम्हारी बेटी ने अपनी जिन्दगी बर्बाद कर रही है दामाद जी से तलाक मांग कर
बलराज बाहर चला जाता है
बलराज और राजेन्द्र बरगद के पेड के नीचे बैठकर चौपाल पर सिगरेट पीते हुए “ दोनों घर आ गये अब क्या करना है
राजेन्द्र “ पहले दोनों की माँ ओर को मानना पड़ेगा
बलराज “ हाँ अंजली माँ इस बक्त पूरा घर सिर पर उठाये फिर रही है
राजेन्द्र “ मेरी वाली तो मेरी full class लेने की तैयारी में है
गांव में आर्यन के घर के अंदर आर्यन के पिताजी राजेन्द्र हाल में चेयर पर बैठे है आर्यन कमरे से बाहर आता है
आर्यन के पिता “ आर्यन कहाँ जा रहे हो
आर्यन “ कही नही पिता जी कुछ काम था
राजेन्द्र “ तुम्हारी माँ ने तो मेरी दोस्ती तुड़वा दी है इसलिए मैं सोच रहा था मेरी सोने की जंजीर बलराज से जाकर ले आना
माँ अन्दर किचन से चाय लेकर लाते हुए बोली “ तू कही नही जायेगा
आर्यन की माँ आर्यन के पिता जी को चाय देती है
आर्यन की मां आर्यन से बोली “ तुझे चहिये
आर्यन “ मुझे नहीं चाहिए
आर्यन चल देता है
आर्यन की मां “ कहां जा रहा है?
आर्यन चलते हुए बोले बलराज Uncle के यहाँ
आर्यन की मां “ मैंने मना किया ना तुझे
आर्यन “ वह भी मेरा ही घर है माँ
आर्यन दरवाजे से निकल कर बाहर निकल जाता है।
अंजली और बलराज घर के अंदर हॉल मै चेयर पर बैठे होते है।
बलराज अंजली से बोले “ राजेन्द्र से Bike की चाबी ले आना है
अंजली की माँ किचन के बाहर बैठकर चाकू से प्याज काट रही है
अंजली की मां गुस्से से बोली “ मेरी बेटी उस घर में कभी नही जायेगी
अंजली “ क्यो वह मेरा घर नहीं है क्या माँ
अंजली चेयर से खड़ी होकर दरवाजे से निकलकर बाहर चली आती है
राजेन्द्र किचन मे जाते हैं और चाय का कप रखकर खांसने लगते हैं
आर्यन की मां बोली “क्या हुआ
राजेन्द्र सांस लेते हुए बोले “ पानी
आर्यन की मां उनके सीने पर हाथ रखकर हाथ को ऊपर नीचे करके सीने को मलते हुये बोली “ मैंने कितनी बार सिगरेट पीने से मना किया है पर आप मानते ही नहीं सिगरेट पीने से
राजेन्द्र “ आज से बन्द
आर्यन की माँ पानी देखती पर नहीं दिखता है तब वह गिलास लेकर पानी लेने किचन से बाहर चली जाती है। राजेन्द्र सब्जी में मिर्च पाउडर डालते है।
आर्यन और अंजली अपने अपने घर की बाउंड्री वॉल से बाहर आते हैं एक साथ और फिर एक दूसरे को देखकर विपरीत दिशा मे देखते हुए क्रास करते हैं आर्यन अंजली के घर की Boundary wall के अन्दर जाता हैं और अंजली आर्यन के घर की Boundary wall के अन्दर जाती है
बलराज किचन अंजली की मां से बोले “ क्या बना रही हो भाग्यवान
अंजली की माँ की मां बोली “ जब हमारे दुश्मन के यहाँ मछली आयी है तब मैं भी ले आयी हम कम है क्या
बलराज मुस्कुराकर बोले “ हां पर थोडा पानी मिल सकता है
अंजली की माँ पानी देखती पर नहीं दिखता है तब वह गिलास लेकर पानी लेने किचन से बाहर चली जाती है। बलराज मौका पाकर मछली कि सब्जी में मिर्च मिला देती है।
बलराज सब्जी में मिर्च पाउडर डाल देता है
आर्यन अंजली के घर के अन्दर आकर और अंजली आर्यन के यहाँ अन्दर जाती है
आर्यन बोला “ पापा जी “
बलराज किचन से बाहर उसे देखकर बोले आर्यन बेटा
आर्यन बलराज के पास जाकर बलराज के पैर पड़ता है
बलराज मुस्कुराकर आर्शीवाद देते हुए बोले “ खुश रहो
अंजली की माँ पानी लेकर आती है और आर्यन को देखकर मुंह फुलाकर बोली “ बेटा पानी
आर्यन “ नहीं माँ जी मै पीकर आया हूँ
आर्यन पैर पडता है
अंजली की माँ मुंह बना कर बोली “ खुश रहो
बलराज गिलास हाथ में लेकर पानी पीकर आर्यन से बोलें “ चलो बैठकर बात करते हैं
आर्यन और बलराज चलकर हॉल मे जाकर चेयर पर बैठ जाते हैं
अंजली हाल में बैठे राजेन्द्र के पास जाकर पैर पडते हुए बोली “प्रणाम माँ
राजेन्द्र अंजली को देखकर मुस्कुराकर बोले “सदा सुहागन रहो
आर्यन की माँ किचन से बाहर बोली “ खाना तैयार
अंजली आर्यन की माँ के पास आकर पैरो की ओर झुकते हुए बोली “ प्रणाम माँ
आर्यन की माँ मुंह बनाकर बोली “ खुश रहो
राजेन्द्र खड़े होकर अंजली के पास चलकर आकर बोले “ चलो बिटिया खाना खाते है
अंजली “ नहीं पापा जी माँ घर पर इन्तजार कर रही होगी
आर्यन की माँ पहले ही कहाँ था आपसे इन्हें हम पर विश्वास नहीं क्या पता जहर दे दे
अंजली नीचे बैठकर थाली उठाकर उसमें चावल और मछली निकाल कर रख देती है और दूसरी थाली में निकालती है
अंजली “ आइये पापा जी
राजेन्द्र अंजली के बगल मे बैठ जाते हैं और आर्यन की माँ उन दोनों के सामने बैठ जाती है
राजेन्द्र मुस्कुराकर बोले “ खाओ बेटा
राजेंद्र नहीं खाते है क्योंकि उन्होंने तो मिर्च मिलाई थी। आर्यन की मां को एहसास दिलाने के लिए की अंजली उनसे कितना प्यार करती है। अंजली खाने पहला निबाला खाती है
राजेन्द्र “ कैसा है बिटिया खाना
अंजली राजेन्द्र से थाली लेकर बोली “ इतना स्वादिष्ट की मैं पूरा खाऊँगी
अंजली उसमें में भी जल्दी से दो बार निबाले खा लेती है
राजेन्द्र मुस्कुराकर थाली की ओर हाथ बढ़ाकर बोले “ सच में चखाना
अंजली थाली दूर करके बोली नहीं पापा जी
राजेन्द्र एक निबाला उठाकर मुंह में देता है और तुरंत थूक देता है
राजेन्द्र गुस्से बोले “ कितना तीखा और मिर्च नहीं थी , बच्ची को मारने का इरादा है क्या? “
आर्यन की मां डरकर बोली “क्या कह रहे हो
अंजली जो निबाला हाथ में लिए होती है उसे अपने मुंह में खाकर नीचे थूक कर बोली “ पागल है क्या इसे कैसे खा लिया
आर्यन की माँ अंजली से थाली छुडाकर नीचे रख देती है
अंजली रोते हुए बोली “ आप सबके प्यार में पागल ही तो हूँ इसीलिए माँ आपके हाथ का तीखा खाना भी मीठा लगा
आर्यन की माँ पानी उठाकर अंजली को पिलाते हुए बोली “ पकड इसे मे थोडी शक्कर लाती हूँ
आर्यन की उठकर जल्दी किचन में जाती है और शक्कर एक प्लेट में रखकर बाहर आकर चम्मच से खिलाते हुए बोली “ आएइसे खा ले
अंजली शक्कर खा लेती है और अंजली फिर रोने लगती है माँ आंसू पोछकर बोली “ रोते नहीं मेरी रानी बिटिया आने दो आर्यन के बच्चे को मेरी बेटी के आंखों से बहाये उसे सबक सिखाती हूँ मैं आज
राजेन्द्र मुस्कुराकर बोले अब साहबजादे की अक्ल ठिकाने लगाने का समय आ गया है
आर्यन की मां “ हां
अंजली “ नहीं वह मैं ही सँभाल लूगी बस आप दोनों साथ देते जाना
आर्यन की मां “ हम तुम्हारे साथ है।
आर्यन की मां अंजली सीने से चिपका कर बोली “ जब मिल जाये सास बहू तो दुनिया कर ले मुठ्ठी में
अंजली मुस्कुराकर बोली “ हां माँ
वहीं आर्यन खड़ा होकर बलराज से बोला “ चलता हूँ पिताजी
बलराज “ खाना खाकर जाओ बेटा
अंजली की माँ खाना लेकर किचन से बाहर आकर बोली " वह हमारे यहाँ कैसे खा सकता है कही मैंने जहर मिला दिया हो
आर्यन अंजली की माँ के पास जाकर बैठकर बोला "अब अवश्य खाऊँगा
अंजली की माँ चावल परोसती है दो थाली मे और उसके बाद सब्जी और बलराज आकर आर्यन के बगल में बैठ जाते हैं। आर्यन खाना खाता है।
बलराज " कैसा है
आर्यन " इतना स्वादिष्ट की , पूरा अकेले मै खा जाऊँगा।
बलराज थाली उठाकर खाते है और बाहर थूक देते हैं।
अंजली की माँ डरकर " क्याहुक्या
बलराज गुस्से से बोले " कम मिर्च है थोडी और ला दो
अंजली की माँ "क्या कह रहे हो
आर्यन के बनाये हुए निबाले को खाती है तो वह थूक कर थाली छुडाके बोली "इतना तीखा कैसे खा लिया
आर्यन मुस्कुराकर बोला " आपको तीखा लगा पर मुझे मीठा लगा क्योकि मेरी माँ के हाथ का खाना था।
अंजली की माँ आर्यन को गले लगा कर बोली " आ मेरा राजा बेटा
माँ खड़ी होकर दौड़कर किचन में जाती है और अन्दर से एक प्लेट में शक्कर निकाल कर आर्यन के पास आकर बैठ कर बोली " ले शक्कर खा ले
बलराज " अभी यह ग़लत लग रहा था, अब प्यार उमड़ा रहा है
आर्यन पूरी कहानी सुनाता है और फिर रोने लगता है
अंजली की माँ आर्यन के आंसू पोछकर बोली "आने दो उसे मैं खुद सबक सिखाती हूँ
बलराज " नहीं हम कुछ नहीं करेंगे इन्हें खुद एहसास होना चहिये अपनी गलती का
आर्यन "वह मुझे बहुत प्यार करती है पर वह नादान है इसी नादानी के कारण वही प्यार शक में बदल गया
राजेन्द्र अंजली के साथ बाहर आता है और बलराज के साथ आर्यन Boundary wall के पास छोडने आते हैं फिर आर्यन अपने घर की ओर और अंजली अपने घर की ओर चलती है तब राजेन्द्र अपने आदमी से जो इशारे से सांप छोड दो आदमी अपनी पोटली से सांप बाहर सड़क पर छोड़ देता है अंजली और आर्यन एक दूसरे के विपरीत देखते हैं तभी सामने सड़क पर सांप देखकर अंजली डरकर आर्यन की गोदी में आकर बैठकर डरकर बोली “ सांप
आर्यन गुस्से से बोला “ एक नागिन को सांप से डरते हुये पहली बार देख रहा हूँ
अंजली गुस्से आर्यन को देखकर बोला “ क्या कहा
आर्यन की कमर पर चुटकी ले लेती है
आर्यन मुस्कुराकर “ कुछ नहीं तुम कितनी भारी हो
अंजली प्यार से रूठकर बोली “ पहले गोदी में बैठाये ही रहते थे अब भारी लग रही हूँ
आर्यन अंजली को गोदी में लेकर अंजली के घर की ओर चलते हुए बोला “पहले बात कुछ और थी अब कुछ और
अंजली मुस्कुराकर आर्यन के गाल पर किस के लिए चिपक कर बोली अभी वही है
आर्यन Boundary wallके अन्दर ले जाकर “ अब उतर जाओ तुम्हारा घर आ गया है
अंजली “ नहीं मेरा घर वह है
अंजली आर्यन के घर की ओर इशारा करती है
आर्यन गुस्से से बोला “ उतर जाओ वरना छोड दूगां
अंजली “ छोडकर दिखाओ
आर्यन गुस्से से बोला सच में छोड दूगां
आर्यन अंजली को छोड देता है और अंजली नीचे गिर जाती है
अंजली चिल्ला कर “ मम्मी
आर्यन की माँ घर से बाहर आकर और अंजली की माँ अपने घर से बाहर आकर बोली “ क्या हुआ
अंजली खडी होकर रोने का नाटक करते हुए बोली “ माँ इन्होंने मुझे नीचे गिरा दिया
आर्यन की माँ Boundary wall के पास चलकर आकर खडी होकर बोली “ क्यो रे मेरी बेटी को क्यों गिराया
अंजली की माँ – क्योंकि मेरे बेटे के ऊपर लदी हुई थी।
आर्यन की माँ अंजली को गले लगाकर बोली “ मेरी बेटी यह हक है उसका
अंजली की माँ – वह तलाक लेने से पहले सोचना चहिये था
अंजली घर की ओर चलते हुए बोली “ एक बात कान खोलकर सुन लीजिये अभी हमारा तलाक नहीं हुआ है यह मेरा निजी मामला है आप लोग हस्तक्षेप ना ही करे तो अच्छा होगा
अंजली माँ के सामने पहुँच जाती है
अंजली की माँ “ क्या कहा
अंजली चलते हुए बोली “ यही की यह मैं खुद ही Handle कर लेगी
अंजली घर के अन्दर चली जाती है
अंजली की माँ “ देख लिया है अब हम ही Handleकरेंगे
आर्यन व आर्यन के पिता राजेन्द्र हॉल में बैठे है। आर्यन की मां कमरे से बाहर आकर बोली “ मैं मन्दिर जा रही हूँ और तू मेरे साथ चल रहा
आर्यन “ जी माँ
आर्यन की मां आर्यन के पिता राजेंद्र से पूछती है “ और आप भी
आर्यन की मां राजेन्द्र की ओर आंख मरती है हां बुलवाने के लिए
राजेन्द्र मुस्कुराकर बोले “ जी मैम साहब
अंजली हॉल में चेयर पर बैठी है । अंजली के घर के अंदर अंजली की माँ फूलों की माला बनाते हुए अंजली से बोलीं “ मैं मन्दिर जा रही हूँ और तू भी साथ चल रही है
अंजली “ जी माँ
गांव में आर्यन के घर के बाहर
आर्यन के पिता और माँ और आर्यन चलकर कार के पास आते हैं तब आर्यन आगे यानि driving seat की ओर जाता है। तब राजेंद्र उसको रोकते हुए बोले “ रूको कार मैं चलाऊंगा
आर्यन और माँ पीछे की सीट पर बैठ जाते हैं राजेन्द्र कार चालू कर आगे बढाकर सडक पर आते हैं जहाँ अंजली की माँ और पिता अंजली खड़े है
अंजली गुस्से से बोली “ हम इसके साथ जा रहे हैं
अंजली की मां “ हाँ
अंजली सोचते हुए बोली “ पर इसमें इतने लोग कैसे बैठेंगे
अंजली की मां “ जहाँ प्यार होता है वहाँ जगह अपने आप हो जाती है
बलराज आगे राजेन्द्र के बगल में बैठ जाते हैं और पहले अंजली की माँ फिर आर्यन की माँ उनके बगल मे बैठ जाती है आर्यन बैठ जाता है। कार में थोड़ी जगह बचती है क्योंकि कार छोटी होती है।
अंजली की मां अंजली से बोली “ बैठो अंजली
अंजली कहाँ पर
आर्यन की माँ “ आर्यन की गोदी में
आर्यन “ आप मन्दिर ही जा रही है ना
आर्यन की मां आर्यन से बोली “ क्यो तुम्हे दिखाई नहीं देता है क्या
आर्यन “ मुझे तो कुछ और ही दिखाई दे रहा है
अंजली की मां “ बेटा तुम दोनों मियां बीवी हो फिर कुछ और कैसे देख रहे हो
राजेन्द्र “ बातें बनाना बन्द करो और आराम से बैठ जाओ
अंजली मुस्कुराकर “ जी पापा जी
अंजली आर्यन की गोदी में बैठ जाती है और राजेन्द्र गाडी आगे बढा देते हैं
कार सड़क पर जा रही है उसमे आर्यन अंजली और अंजली की मां और आर्यन कि मां पीछे की सीट पर बैठी है। वहीं राजेंद्र ड्राइव कर रहे है और बलराज बगल में बैठा है।
आर्यन अंजली से धीमे आवाज मे बोला “ तुम्हे तो मैं देख लूंगा
अंजली आर्यन की गोदी में उचक जाती है
आर्यन दर्द से चिल्लाकर बोला “ मम्मी
अंजली की मां आर्यन को देखकर बोली “ क्या हुआ बेटा
अंजली मुस्कुराकर बोली “ कुछ नहीं माँ ब्रेकर था
आर्यन गुस्से से बोला “ पिताजी आप ठीक से गाड़ी नहीं चला सकते हो
राजेन्द्र “ बेटा हम तो 30साल से चला रहे हैं पर तुम से 4साल भी ठीक से नहीं चली बडे लवर बने फिरते हो
आर्यन “ आप लोगो से बात ही नहीं करनी चाहिए
अंजली “ हाँ पापा जी सच कडवा होता है
अंजली की माँ “ आप सब मेरे बेटे के पीछे क्यों हाथ धोकर पडे हैं आपकी बेटी भी कम नहीं है
आर्यन की मां अंजली के सिर पर हाथ रखकर बोली “ हमारी बेटी में भला कौन सी कमी है
अंजली हाथ पकड़कर बोली I love you
आर्यन की मां “ Love you too बेटी
अंजली की मां “ जैसे सारे दोष मेरे बेटे में ही है आपकी बेटी मे कुछ नहीं।
आर्यन की मां “ क्योंकि सारे मर्द जात एक सी होती है सुन्दर लडकी देखी नहीं नजर डालना शुरू
राजेन्द्र “ भाग्यवान मर्द जाति में हम भी आते हैं
आर्यन और अंजली की मां एक दूसरे के पंजे से टक्कराकर wish करते हैं
अंजली की मां “ लड़कियाँ भी कम नहीं होती है हमारे लडको को बिगाड़ के लिए कैसे हावभाव दिखाती है
आर्यन “ लटक मटक चलना
अंजली की मां “ सुन्दर दिखने के लिये beautiful paller जाना
आर्यन “ लडको कि नजर कमर पर पडे इसीलिए पलू को ऊपर उठाना जैसा कि अभी यही देख लो
अंजली ऊपर उचक आर्यन को देखकर इशारा करती है “ क्या कहा
आर्यन “ आह आप से भला कोई कुछ कह सकता है आप तो राऊडी की माँ हो
अंजली पैर के पंजे पर sandle रख देती है
आर्यन “ पिता जी कार रोको
राजेंद्र कार रोककर “ क्या हुआ ?
आर्यन “ अब मैं गोदी में बैठूंगा भला मै ही क्यों अत्याचार सहन करूँ
अंजली दरवाजे को खोलकर बोली “ इसे अत्याचार कहते हैं
अंजली उठकर बाहर आकर खडी हो जाती है
अंजली मैं नीचे बैठी जाती हूँ
आर्यन नीचे उतर जाता है। अंजली कार में बैठ जाती है और आर्यन अंजली की गोदी में जाता है और दरवाजे को बन्द कर लेता है। राजेन्द्र कार आगे चला देता है
आर्यन अंजली की गोदी में जानबूझकर उचकता है
अंजली दर्द भरा मुंह बनाकर “ आह माँ
आर्यन की मां “ क्या हुआ बेटी
अंजली इशारे आर्यन गोदी में उचक रहा है
आर्यन की मां बालो से चिमटी यानि पिन निकाल कर अंजली के हाथ में देकर इशारे से यह ले
अंजली “ Love you ma
अंजली आर्यन की मां के गाल पर किस करती है
अंजली की मां शकभरी नजरो से देखकर बोली “ क्या चल रहा है
आर्यन की मां मुस्कुराकर “ माँ बेटी के बीच की बात है
आर्यन अंजली की गोदी में फिर से उचकने वाला होता है तभी वह हाथ नीचे कर पिन की नोक चुभा देती है
आर्यन वहां पकड़कर बोला “ ओये माँ
अंजली की मां “ क्या हुआ बेटा
आर्यन “ पैर में कोई नुकीली चीज चुभी हो ऐसा लगा
आर्यन की मां मुस्कुराकर “ चींटी होगी
आर्यन “ चींटी नही थी
आर्यन की मां हंसकर “ अब इसके पैरों में भी आंखें हो गयी है सुना तुमने अंजली
सभी हंसने लगते हैं
आर्यन “ मै इतना भी नादान नहीं हूँ कि पहचान सकूँ चुभा या किसी ने काटा है
अंजली आर्यन की मां को आर्यन से बात करते समय चिमटी दे देती है ।
आर्यन की मां “ तभी दो -दो जगह इश्क़ फरमा रहे थे अब पकडे गये ना बेटा
(अंजली की माँ “ अपना हाथ दिखना अंजली
अंजली गुस्से से हाथ खोलकर बोली “ मुझे पता था आपको मुझ पर ही शक होगा क्योंकि आपको मुझ पर विश्वास नहीं है आपको लगता यह सब मैं कर रही हूँ
अंजली की मां अंजली के दोनों हाथ देखती है
अंजली की माँ प्रियंका) “ अंजली के हाथ में कुछ भी नहीं है
कार चल रही है फिर से आरती अंजली को पिन दे देती है और अंजली आर्यन को फिर पिन चुभा देती है
आर्यन मुंह बना कर दर्द सहन कर बोला कार रोको
राजेन्द्र ब्रेक लगाकर कार रोक देते हैं
राजेन्द्र “ क्या हुआ
आर्यन गेट खोलकर नीचे उतर जाता है
आर्यन की मां मुस्कुराकर अंजली से बोली “ अंजली बेटा तुम आर्यन के साथ जाकर इसके पेंट को उतार कर देखो कुछ है तो नहीं
आर्यन शॉक होकर अपनी मां को देकर बोली “ माँ आप कैसी बात कर रही हो सबके सामने।
आर्यन की मां मुस्कुराकर बोली “ तुम पति पत्नी हो तुम्हारी पत्नी से ना कहूँ फिर क्या तुम्हारी सास से कहूँ देखने के लिए
आर्यन “ रहने दीजिये मैं खुद देख लूंगा।
आर्यन की मां “ पीछे कैसे देखेगा बड़ा देखने वाला बनता है जाओ अंजली इसके साथ
आर्यन गुस्से से बोले “ आ जाओ
अंजली नीचे उतरकर आर्यन के साथ चलकर पास ही लगी झाड़ी की ओर जा रहे है
अंजली की मां मुस्कुराकर - Plan successful होता दिख रहा है
राजेन्द्र अंजली के साथ बाहर आता है और बलराज के साथ आर्यन Boundary wall के पास छोडने आते हैं फिर आर्यन अपने घर की ओर और अंजली अपने घर की ओर चलती है तब राजेन्द्र अपने आदमी से जो इशारे से सांप छोड दो आदमी अपनी पोटली से सांप बाहर सड़क पर छोड़ देता है अंजली और आर्यन एक दूसरे के विपरीत देखते हैं तभी सामने सड़क पर सांप देखकर अंजली डरकर आर्यन की गोदी में आकर बैठकर डरकर बोली “ सांप
आर्यन गुस्से से बोला “ एक नागिन को सांप से डरते हुये पहली बार देख रहा हूँ
अंजली गुस्से आर्यन को देखकर बोला “ क्या कहा
आर्यन की कमर पर चुटकी ले लेती है
आर्यन मुस्कुराकर “ कुछ नहीं तुम कितनी भारी हो
अंजली प्यार से रूठकर बोली “ पहले गोदी में बैठाये ही रहते थे अब भारी लग रही हूँ
आर्यन अंजली को गोदी में लेकर अंजली के घर की ओर चलते हुए बोला “पहले बात कुछ और थी अब कुछ और
अंजली मुस्कुराकर आर्यन के गाल पर किस के लिए चिपक कर बोली अभी वही है
आर्यन Boundary wallके अन्दर ले जाकर “ अब उतर जाओ तुम्हारा घर आ गया है
अंजली “ नहीं मेरा घर वह है
अंजली आर्यन के घर की ओर इशारा करती है
आर्यन गुस्से से बोला “ उतर जाओ वरना छोड दूगां
अंजली “ छोडकर दिखाओ
आर्यन गुस्से से बोला सच में छोड दूगां
आर्यन अंजली को छोड देता है और अंजली नीचे गिर जाती है
अंजली चिल्ला कर “ मम्मी
आर्यन की माँ घर से बाहर आकर और अंजली की माँ अपने घर से बाहर आकर बोली “ क्या हुआ
अंजली खडी होकर रोने का नाटक करते हुए बोली “ माँ इन्होंने मुझे नीचे गिरा दिया
आर्यन की माँ Boundary wall के पास चलकर आकर खडी होकर बोली “ क्यो रे मेरी बेटी को क्यों गिराया
अंजली की माँ – क्योंकि मेरे बेटे के ऊपर लदी हुई थी।
आर्यन की माँ अंजली को गले लगाकर बोली “ मेरी बेटी यह हक है उसका
अंजली की माँ – वह तलाक लेने से पहले सोचना चहिये था
अंजली घर की ओर चलते हुए बोली “ एक बात कान खोलकर सुन लीजिये अभी हमारा तलाक नहीं हुआ है यह मेरा निजी मामला है आप लोग हस्तक्षेप ना ही करे तो अच्छा होगा
अंजली माँ के सामने पहुँच जाती है
अंजली की माँ “ क्या कहा
अंजली चलते हुए बोली “ यही की यह मैं खुद ही Handle कर लेगी
अंजली घर के अन्दर चली जाती है
अंजली की माँ “ देख लिया है अब हम ही Handleकरेंगे
आर्यन व आर्यन के पिता राजेन्द्र हॉल में बैठे है। आर्यन की मां कमरे से बाहर आकर बोली “ मैं मन्दिर जा रही हूँ और तू मेरे साथ चल रहा
आर्यन “ जी माँ
आर्यन की मां आर्यन के पिता राजेंद्र से पूछती है “ और आप भी
आर्यन की मां राजेन्द्र की ओर आंख मरती है हां बुलवाने के लिए
राजेन्द्र मुस्कुराकर बोले “ जी मैम साहब
अंजली हॉल में चेयर पर बैठी है । अंजली के घर के अंदर अंजली की माँ फूलों की माला बनाते हुए अंजली से बोलीं “ मैं मन्दिर जा रही हूँ और तू भी साथ चल रही है
अंजली “ जी माँ
गांव में आर्यन के घर के बाहर
आर्यन के पिता और माँ और आर्यन चलकर कार के पास आते हैं तब आर्यन आगे यानि driving seat की ओर जाता है। तब राजेंद्र उसको रोकते हुए बोले “ रूको कार मैं चलाऊंगा
आर्यन और माँ पीछे की सीट पर बैठ जाते हैं राजेन्द्र कार चालू कर आगे बढाकर सडक पर आते हैं जहाँ अंजली की माँ और पिता अंजली खड़े है
अंजली गुस्से से बोली “ हम इसके साथ जा रहे हैं
अंजली की मां “ हाँ
अंजली सोचते हुए बोली “ पर इसमें इतने लोग कैसे बैठेंगे
अंजली की मां “ जहाँ प्यार होता है वहाँ जगह अपने आप हो जाती है
बलराज आगे राजेन्द्र के बगल में बैठ जाते हैं और पहले अंजली की माँ फिर आर्यन की माँ उनके बगल मे बैठ जाती है आर्यन बैठ जाता है। कार में थोड़ी जगह बचती है क्योंकि कार छोटी होती है।
अंजली की मां अंजली से बोली “ बैठो अंजली
अंजली कहाँ पर
आर्यन की माँ “ आर्यन की गोदी में
आर्यन “ आप मन्दिर ही जा रही है ना
आर्यन की मां आर्यन से बोली “ क्यो तुम्हे दिखाई नहीं देता है क्या
आर्यन “ मुझे तो कुछ और ही दिखाई दे रहा है
अंजली की मां “ बेटा तुम दोनों मियां बीवी हो फिर कुछ और कैसे देख रहे हो
राजेन्द्र “ बातें बनाना बन्द करो और आराम से बैठ जाओ
अंजली मुस्कुराकर “ जी पापा जी
अंजली आर्यन की गोदी में बैठ जाती है और राजेन्द्र गाडी आगे बढा देते हैं
कार सड़क पर जा रही है उसमे आर्यन अंजली और अंजली की मां और आर्यन कि मां पीछे की सीट पर बैठी है। वहीं राजेंद्र ड्राइव कर रहे है और बलराज बगल में बैठा है।
आर्यन अंजली से धीमे आवाज मे बोला “ तुम्हे तो मैं देख लूंगा
अंजली आर्यन की गोदी में उचक जाती है
आर्यन दर्द से चिल्लाकर बोला “ मम्मी
अंजली की मां आर्यन को देखकर बोली “ क्या हुआ बेटा
अंजली मुस्कुराकर बोली “ कुछ नहीं माँ ब्रेकर था
आर्यन गुस्से से बोला “ पिताजी आप ठीक से गाड़ी नहीं चला सकते हो
राजेन्द्र “ बेटा हम तो 30साल से चला रहे हैं पर तुम से 4साल भी ठीक से नहीं चली बडे लवर बने फिरते हो
आर्यन “ आप लोगो से बात ही नहीं करनी चाहिए
अंजली “ हाँ पापा जी सच कडवा होता है
अंजली की माँ “ आप सब मेरे बेटे के पीछे क्यों हाथ धोकर पडे हैं आपकी बेटी भी कम नहीं है
आर्यन की मां अंजली के सिर पर हाथ रखकर बोली “ हमारी बेटी में भला कौन सी कमी है
अंजली हाथ पकड़कर बोली I love you
आर्यन की मां “ Love you too बेटी
अंजली की मां “ जैसे सारे दोष मेरे बेटे में ही है आपकी बेटी मे कुछ नहीं।
आर्यन की मां “ क्योंकि सारे मर्द जात एक सी होती है सुन्दर लडकी देखी नहीं नजर डालना शुरू
राजेन्द्र “ भाग्यवान मर्द जाति में हम भी आते हैं
आर्यन और अंजली की मां एक दूसरे के पंजे से टक्कराकर wish करते हैं
अंजली की मां “ लड़कियाँ भी कम नहीं होती है हमारे लडको को बिगाड़ के लिए कैसे हावभाव दिखाती है
आर्यन “ लटक मटक चलना
अंजली की मां “ सुन्दर दिखने के लिये beautiful paller जाना
आर्यन “ लडको कि नजर कमर पर पडे इसीलिए पलू को ऊपर उठाना जैसा कि अभी यही देख लो
अंजली ऊपर उचक आर्यन को देखकर इशारा करती है “ क्या कहा
आर्यन “ आह आप से भला कोई कुछ कह सकता है आप तो राऊडी की माँ हो
अंजली पैर के पंजे पर sandle रख देती है
आर्यन “ पिता जी कार रोको
राजेंद्र कार रोककर “ क्या हुआ ?
आर्यन “ अब मैं गोदी में बैठूंगा भला मै ही क्यों अत्याचार सहन करूँ
अंजली दरवाजे को खोलकर बोली “ इसे अत्याचार कहते हैं
अंजली उठकर बाहर आकर खडी हो जाती है
अंजली मैं नीचे बैठी जाती हूँ
आर्यन नीचे उतर जाता है। अंजली कार में बैठ जाती है और आर्यन अंजली की गोदी में जाता है और दरवाजे को बन्द कर लेता है। राजेन्द्र कार आगे चला देता है
आर्यन अंजली की गोदी में जानबूझकर उचकता है
अंजली दर्द भरा मुंह बनाकर “ आह माँ
आर्यन की मां “ क्या हुआ बेटी
अंजली इशारे आर्यन गोदी में उचक रहा है
आर्यन की मां बालो से चिमटी यानि पिन निकाल कर अंजली के हाथ में देकर इशारे से यह ले
अंजली “ Love you ma
अंजली आर्यन की मां के गाल पर किस करती है
अंजली की मां शकभरी नजरो से देखकर बोली “ क्या चल रहा है
आर्यन की मां मुस्कुराकर “ माँ बेटी के बीच की बात है
आर्यन अंजली की गोदी में फिर से उचकने वाला होता है तभी वह हाथ नीचे कर पिन की नोक चुभा देती है
आर्यन वहां पकड़कर बोला “ ओये माँ
अंजली की मां “ क्या हुआ बेटा
आर्यन “ पैर में कोई नुकीली चीज चुभी हो ऐसा लगा
आर्यन की मां मुस्कुराकर “ चींटी होगी
आर्यन “ चींटी नही थी
आर्यन की मां हंसकर “ अब इसके पैरों में भी आंखें हो गयी है सुना तुमने अंजली
सभी हंसने लगते हैं
आर्यन “ मै इतना भी नादान नहीं हूँ कि पहचान सकूँ चुभा या किसी ने काटा है
अंजली आर्यन की मां को आर्यन से बात करते समय चिमटी दे देती है ।
आर्यन की मां “ तभी दो -दो जगह इश्क़ फरमा रहे थे अब पकडे गये ना बेटा
(अंजली की माँ “ अपना हाथ दिखना अंजली
अंजली गुस्से से हाथ खोलकर बोली “ मुझे पता था आपको मुझ पर ही शक होगा क्योंकि आपको मुझ पर विश्वास नहीं है आपको लगता यह सब मैं कर रही हूँ
अंजली की मां अंजली के दोनों हाथ देखती है
अंजली की माँ प्रियंका) “ अंजली के हाथ में कुछ भी नहीं है
कार चल रही है फिर से आरती अंजली को पिन दे देती है और अंजली आर्यन को फिर पिन चुभा देती है
आर्यन मुंह बना कर दर्द सहन कर बोला कार रोको
राजेन्द्र ब्रेक लगाकर कार रोक देते हैं
राजेन्द्र “ क्या हुआ
आर्यन गेट खोलकर नीचे उतर जाता है
आर्यन की मां मुस्कुराकर अंजली से बोली “ अंजली बेटा तुम आर्यन के साथ जाकर इसके पेंट को उतार कर देखो कुछ है तो नहीं
आर्यन शॉक होकर अपनी मां को देकर बोली “ माँ आप कैसी बात कर रही हो सबके सामने।
आर्यन की मां मुस्कुराकर बोली “ तुम पति पत्नी हो तुम्हारी पत्नी से ना कहूँ फिर क्या तुम्हारी सास से कहूँ देखने के लिए
आर्यन “ रहने दीजिये मैं खुद देख लूंगा।
आर्यन की मां “ पीछे कैसे देखेगा बड़ा देखने वाला बनता है जाओ अंजली इसके साथ
आर्यन गुस्से से बोले “ आ जाओ
अंजली नीचे उतरकर आर्यन के साथ चलकर पास ही लगी झाड़ी की ओर जा रहे है
अंजली की मां मुस्कुराकर - Plan successful होता दिख रहा है
आर्यन अंजली झाड़ी के पीछे जाकर आर्यन पेंट का हुक खोलता है तभी
अंजली डरकर बोलीं “ सांप
आर्यन डरकर हड़बड़ाकर बोला “ कहाँ
अंजली आर्यन के पीछे हो ऐसा इशारा करती है आर्यन इशारा देखकर डरकर उस जगह से उचक कर हट जाता है और अंजली के पास आ जाता है मुंह -मुंह के पास होता है अंजली आर्यन के और करीब आ जाती है। अंजली आर्यन के होंठों पर kiss को होंठों को पास ले जाती है उसी समय वह अपनी sandle आर्यन के पैर पर रख देती है
आर्यन चिल्ला कर “ मम्मी
आर्यन पैर हटाकर पीछे हट जाता है
अंजली “ पता चला मुझसे टक्कर लेने का अंजाम
आर्यन “ Yes sweet heart
आर्यन अंजली को बाँहों में पकडकर लिप टू लिप kiss कर देता है
आर्यन मुस्कुराकर होठों पर जीभ फेरकर बोला “ Your winning prize
अंजली मदहोश होकर नीचे गिरने लगती है तब आर्यन अंजली के हाथ को पकडकर ऊपर की ओर खींचता है अंजली आर्यन के सीने से लग जाती है। आर्यन अपने आप को अंजली की बाँहों से छुडाकर अंजली के हाथो को नीचे कर देता है और आर्यन कार की ओर चल देता है परन्तु अंजली वही खडी़ ऐसे जैसे होश में ही नहीं हो
अंजली की माँ चिल्लाकर “ अब मैम साहब का वही खड़े रहने का इरादा है क्या
अंजली आवाज सुनकर कार की ओर आती है और आर्यन की गोदी में बैठ जाती है अंजली का चेहरा खुश दिखाई दे रहा है
आर्यन की मा * क्या हुआ
राजेन्द्र कार चालू करते हैं और कार सड़क पर चलने लगती है
अंजली इशारे में मुंह दिखाकर की आर्यन ने उसके होंठों पर kiss किया। आर्यन की मां मुस्कुराकर “सच में
अंजली शर्माकर मुंह झुकाकर हिला कर इशारे से हां कहती है आर्यन की मा अंजली के गाल को दबाकर अपने हाथ को चूमकर flying kiss देकर बोली “ मेरी प्यारी बच्ची
बलराज मुस्कुराकर बोलें “ क्या बात है भाभी ?
आर्यन की मां बोली माँ बेटी के बीच की बात है
मन्दिर के बाहर पार्किंग में राजेन्द्र कार खडी कर देते हैं और राजेन्द्र और बलराज नीचे उतर जाते हैं आरती आर्यन की जेब से मोबाइल वही कार में गिरा देती है उसके बाद आरती और प्रियंका नीचे उतर जाती है और अंजली आर्यन भी नीचे उतर जाते हैं। आर्यन का मोबाइल कार में ही रखा रह जाता है। वह सभी मन्दिर में जाते हैं
अंजली की मां और आर्यन की मां पुजारी को प्रसाद देती है
आर्यन की मां “ मेरी बहू अंजली और बेटा आकाश आर्यन की जोडी सदा बनी रहे ऐसी प्रार्थना करना
अंजली की मां “ मेरे दामाद आकाशआर्यन और अंजली के बीच सदा प्यार ही प्यार हो ऐसी प्रार्थना कीजिये
पुजारी “ जी जजमान
पुजारी पूजा करता है और वह सभी मन्दिर की परिक्रमा करते हैं परिक्रमा पूरी कर वह प्रसाद लेकर मन्दिर से बाहर आते हैं
आर्यन “ मै बस पांच मिनट में आया
आर्यन तालाब की ओर जाता है
वह सभी कार के पास पहुंचकर राजेन्द्र बटन दबाकर कार को अनलॉक करते है। आर्यन की मां दरवाजा खोलती है।
अंजली की मा “ अंजली बेटी आर्यन को बुला लाना
आर्यन की मां मोबाइल उठाकर बोली “ और यह आर्यन का फोन भी ले जाओ
अंजली फोन लेकर बोली “ जी माँ
अंजली तालाब की ओर चल देती है तभी आर्यन का फोन बजता है अंजली फोन देखती है उसमें लिखा आता है प्रिया
अंजली गुस्से से बोली “ आ गया पतिदेव की माशूका का फोन
अंजली फोन उठाती है
प्रिया “ Bro अंजली मान गयी कि नहीं अंजली को मनाने के चक्कर में भूल मत जाना 5तारीख को मेरी शादी है। मेरा पति समर जितना तुम अंजली से उससे थोडा़ कम भी करेगा तब भी चलेगा
अंजली “ क्या कह रही हो तुम्हारी शादी है और आर्यन सिर्फ मुझसे प्यार करता है
प्रिया फोन पर बोली “ अंजली तुम
अंजली “ हाँ मैं
प्रिया “ मै बयां भी सकती हूँ कि आर्यन तुम्हे कितना प्यार करता है उसकी दिल और सांस में केवल तुम्हारा ही नाम है इतना और कहानी सुनाती है वह सब ड्रामा तुम्हे मनाने के लिए था
अंजली “ I am sorry प्रिया जी और मैने आप पर ही शक किया
प्रिया “ Sorry मुझसे नहीं आर्यन से कहो जिसका तुमने दिल दुखाया है
अंजली आर्यन की ओर दौडकर जाती है आर्यन को सामने देखकर अंजली चिल्लाकर “ I love you
आर्यन अंजली की ओर देखता है तब आर्यन के पीछे से आर्यन की ओर चलकर आ रहा अंजली के मामा का लडका अपने पीछे से हाथ आगे लाता है अंजली के मामा का लडका हाथ में लोहे की छड लिये होता है अंजली देखकर चिल्लाकर “ आर्यन पीछे
आर्यन मुड़ता है अपने पीछे की ओर तभी अंजली के मामा लडका वह छड मार देता है आर्यन के मुंह से खून निकल आता है वह नीचे गिरने लगता है और वह फिर छड मारने वाला होता है अंजली उचक कर उसके मुंह में लात मारती है वह दूर जाकर गिरता है और अंजली के मामा लडके के हाथ छड छूट कर नीचे गिर जाती है अंजली आर्यन को बाँहों में पकड लेती है। अंजली मामा के लडके की ओर देखती है मामा लडका देखकर भागता है तब अंजली वही छड उठाकर आर्यन को सीने चिपकाकर अंजली वह छड मामा के लडके की ओर फेकती है जो उसके पैरों में लगती है और वह लगाते हुये दौड लगाकर भाग जाता है आर्यन नीचे जमीन पर लेटा है उसको अंजली बाहो में लिए है
आर्यन I am sorry anjali
अंजली आर्यन कि ओर देखती है वह आंखें बंद करते जा रहा है और आंखें बंद कर लेता है
अंजली रोते हुए बोली“ आर्यन मुझे मारो पीटो गुस्सा करो पर अकेला छोडकर मत जाओ तुम्हारे बिना मै मर जाऊँगी
अंजली आर्यन को सीने से लगा लेती है और अंजली आंसू पोछकर बोली"मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगी I love you my sweet heart
अंजली की आंखों में आंसू आ जाते हैं । अंजली आंसू पोछकर "देखो मै नहीं रो रही हो
अंजली आंसू थामकर आर्यन को गोदी में उठाकर कार की ओर दौड़ने लगती है
अंजली दौडते हुये" आंखे खोलो आर्यन
अंजली आर्यन के होठों पर होठों लगाकर आर्यन को सांस देते हुये कार की ओर दौड लगा रही है
अंजली रोते हुए चिल्लाकर बोली "पापा
राजेन्द्र और बलराज आर्यन की मां और अंजली की मां अंजली की ओर देखते हैं और राजेन्द्र और बलराज दौड लगाकर पास आते हैं
राजेन्द्र " क्या हुआ "
राजेन्द्र और बलराज आर्यन को गोदी में लेते समय
अंजली के सूट पर खून लगा है
अंजली " पापा आर्यन आंखें नही खोल रहा है मुझसे नाराज है ना
और आर्यन के माथे को चूमकर "अब कभी तलाक नहीं मारूंगी ना ही कभी गुस्सा करूँगा
आर्यन की मां चलाकर पास लाकर बोली "कुछ नहीं होगा आर्यन को
बलराज और राजेन्द्र आर्यन को कार मे बैठाते है अंजली आर्यन के सिर को गोदी में रख लेती है और राजेन्द्र कार में बैठकर कार चला देता है बलराज और आर्यन की मां और अंजली की मां वही खड़े है।
ऑपरेशन रूम के बाहर हॉस्पिटल मेंअंजली राजेन्द्र आर्यन की मा अंजली की मां और बलराज खडे है
अंजली "मम्मी यह सब मेर कारण हुआ है
अंजली आर्यन की मां के पैरों में के पैर पडती है तब आर्यन की मां उसको खड़ा करके बोली"आर्यन को कुछ नही होगा
आर्यन की माँ आरती अंजली गले लगा लेती है अंजली की माँ प्रियंका अंजली के पास आकर अंजली के सिर पर हाथ फेरकर"तुम्हारा प्यार और विश्वास आर्यन को कुछ नहीं होने देगा
अंजली-मम्मी
अंजली प्रियंका के गले लग जाती है
अंजली के घर के अंदर अंजली की माँ और पिता चेयर पर बैठे है तभी दरवाजे से अंजली के मामा का लड़का अन्दर आता है
मामा का लड़का- प्रणाम फूफा जी
वह बलराज और अंजली की मां के पैर पड़ता है
बलराज " खुश रहो "
अंजली की माँ" आओ अमर बेटा,b बैठो
अमर चेयर पर बैठ जाता है
बलराज
कैसे आना हुआ
अमर
मेरे लिए बडे मान लीजिए या बुजुर्ग वह आप दोनों ही है इसलिए अपनी शादी की बात करने आया हूँ
अंजली की मां"किससे करनी है बात
अमर- आप दोनों से
अंजली की मां " क्या कह रहे हो होश में तो हो
अमर " मै अंजली से प्रेम करता हूँ
अंजली की मां " पर अंजली आर्यन से प्यार करती है और उनकी शादी बचपन में ही हमने तय कर दी थी
अमर " यह आप मेरे साथ अच्छा नहीं कर रही हो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा मैं देखता हूँ कैसे होती है यह शादी
अंजली की मां गुस्से से शर्ट की कालर पकडकर-उठ
प्रियंका उठाकर दरवाजे की ओर ले जाते हुए - अभी मेरे घर से निकल जा तूने अगर हमारे बच्चों की ओर नजर भी डाली तुझे वही जिन्दा गाड़ दूगी
प्रियंका दरवाजे से बाहर करकर - आज के बाद नजर भी मत आना
अमर - आज से हमारा रिश्ता खत्म
प्रियंका - तुझ जैसे इंसान से रिश्ता भी कौन रखना चाहता है जो प्यार दूर की बात है प्यार का अर्थ का भी नही जानता है
ऑपरेशन रूम के बाहर डॉक्टर दरवाजे को खोलकर बाहर आता है।
अंजली - डॉक्टर साहब मेरे पति
डॉक्टर - वह ठीक है
अंजली डॉक्टर के हाथ पकडकर- आपने मुझे जीवन दे दिया
डॉक्टर - जीवन देना या लेना सब भगवान के हाथ में है
आरती खुश होकर - हम मिल सकते हैं
डॉक्टर - हां मिल सकते हैं
डॉक्टर चला जाता है और अंजली दरवाजा खोलकर अन्दर जाती है एवं दोनों की माँ और पिता भी अन्दर जाते हैं आर्यन के सिर पर पट्टी बन्दी हुयी है आर्यन उठकर बैठने को उठता है अंजली आर्यन सिर को गोदी में रखकर अंजली आर्यन का हाथ पकडकर पास में बैठ पर बैठ जाती है।
आर्यन की माँ आरती आर्यन के माथे पर किस करती है
आर्यन-मैं ठीक हूँ माँ
अंजली की मां बोली " पता है
अंजली की मां माथे को चूमकर गले लगा लेती है फिर राजेन्द्र सिर पर हाथ रखकर मुंह मोडकर आंसू पोंछता है तब बलराज राजेन्द्र के कन्धे पर हाथ रखकर बोले "हमने किसी का बुरा नही किया इसीलिए भगबान ने हमारा बुरा नहीं किया
राजेन्द्र बलराज की ओर मुडता है बलराज राजेन्द्र को गले लगा लेता है
दीदी और जीजा जी अन्दर आकर दीदी आर्यन का हाथ पकड़ कर
दीदी"कैसा है
आर्यन"आप सब की दुआ से में ठीक हूँ
आर्यन की मां" हमारी नहीं अंजली की दुआ से उसने 24 घण्टे से ना कुछ खाया ना पिया है
आर्यन मुस्कुराकर बोली "सच
अंजली की मां " पास बैठी खुद पूछ ले
अंजली-मुझे माफ कर दो
आर्यन- एक शर्त पर कभी मुझे छोडकर जाने की बात नहीं करोगी
दीदी मुस्कुराकरह बोली " अब हमे चाहिए
आर्यन-मुझे अकेला छोडकर मत जाओ माँ
आर्यन की मां " तुम जानो और तुम्हारी बीबी हम सब तो चले
सभी लोग दरवाजे से बाहर निकल आते हैं
अंजली" खिसको
आर्यन " क्यो ?
आर्यन खिसक जाता है अंजली आर्यन के पास लेटकर " आई लव यू।
आर्यन " नहीं"
अंजली- क्या बात है?
आर्यन " इसी I love you के कारण मेरा तलाक होने वाला था
अंजली"आज के बाद only I love you
आर्यन " येस
अंजली- आज से Boss क्या किसी भी लडकी के साथ घुमोगे फिरोगे गले मिलेगा तब भी शक नहीं करोगी
आर्यन
फिर मेरी line clear
Anjali
No; your line buzy only for Anjali
अंजली आर्यन के होठों पर किस करने लगती है
आज दीपाली है और आर्यन गांव में अपने घर के अंदर सोफे पर बैठा है और अंजली आर्यन की गोदी मे बच्चा बैठा है आर्यन की मां आरती और राजेन्द्र तथा बलराज और अंजली की माँ प्रियंका बैठी है वह सभी लक्ष्मी आरती गाते हुए माता लक्ष्मी पूजा कर रहे हैं।
अंजली भजन गाते हुए बच्चे के हाथ को पकड़ कर ताली बचाती है । पूजा के बाद अंजली बच्चे के हाथ को ऊपर उठाकर
अंजली
बोलो हरि प्रियय: लक्ष्मी माता की जय
बच्चा बोलता है
जय
सभी बच्चे की ओर देखते हैं।
आर्यन की मां बच्चे को गोदी में उठाकर " मेरे बच्चे को नजर मत लगाओ
आर्यन की मां बच्चे को सीने से लगा लेती है।
