STORYMIRROR

Maahi Jadeja

Inspirational

3  

Maahi Jadeja

Inspirational

प्यार का एहसास

प्यार का एहसास

3 mins
309

कोयल के हाथों से फोन छूटकर नीचे गीर गया। फोन पर रेयांश के दोस्त अमर ने रेयांश के एकसीडन्ट की खबर दी थी और सिटी हॉस्पिटल आने को कहा था। कोयल भागकर सिटी हॉस्पिटल पहुंच गई। अमर वहीं था। एकसीडन्ट के वक्त वो रेयांश के साथ ही था। उसे बस मामूली सी चोट आयी थी लेकिन रेयांश के सर में चोट आयी थी उसे I.C.U. में भर्ती किया गया था। कॉंच के दरवाजे से उसने अंदर रेयांश को सोते देखा। डॉक्टर अंदर ही थे रेयांश का ट्रीटमैंट चल रहा था। 


थोड़ी देर में डॉक्टर बहार आये। उन्होंने बहार खड़ी कोयल से कहा "मिसेज सचदेव आप मेरे साथ कैबिन में आइये मुझे आपसे कुछ बात करनी है।" कोयल डॉक्टर के साथ उनके केबिन में आयी। डॉक्टर ने कोयल से कहा " मिसेज सचदेव मि.सचदेव को सर पर चोट आयी है लेकिन वह अब खतरे से बहार है। सर के घाव उनके जल्दी ही भर जायेंगे लेकिन उनको कमर पर काफी मार लगी है और उपर से उन्होंने अपनी एक किडनी भी डोनेट  की है तो उनका खास खयाल रखना होगा। 2 महीना उन्हें बेड पर ही रहना होगा। डॉक्टर की बाते सुनकर कोयल हैरान रह गयी थी। 


 वो डॉक्टर की कैबिन से बहार आई और I.C.U. के सामने वाली बेंच पर बैठ गई। उसे तो रेयांश के किडनी डोनेशन के बारे में कुछ पता ही नहीं था। रेयांश कोयल के पापा के बचपन के दोस्त का बेटा था। पापा के दोस्त उनके बिजनेस पार्टनर भी थे। मरते वक्त रेयांश के पापा ने कोयल के पापा और रेयांश दोनों से एक दूसरे का ध्यान रखने का वादा लिया था । रेयांश ने अपने पापा को दिया हुआ वचन निभाया था। उसने कोयल के पापा के गिरते हुए बिजनेस को और कोयल के पापा को दोनों को संभाला था।


 कोयल को रेयांश कुछ खास पसंद नहीं था। कोयल एकदम बिंदास और चंचल थी तो सामने रेयांश एकदम सीधा साधा, शांत। अपने पापा की जिद्द की वजह से कोयल को रेयांश से शादी करनी पड़ी थी। शादी के दो साल बाद भी उसने रेयांश को कभी अपना पति नहीं माना था। रेयांश ने भी कभी अपना पति होने का हक नहीं जताया था। वो दोनों बस नाम मात्र के पति- पत्नी थे।

 एक साल पहले एक दिन अचानक कोयल बेहोश हो गई। उसे हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। अचानक से कोयल की दोनों किडनी फेल हो गई थी। तुरंत किडनी ट्रान्सप्लांट ना करे तो उसकी जान को खतरा था। तीसरे दिन जब वह होश में आयी तो उसकी किडनी ट्रांसप्लांट हो गई थी और वह खतरे से बहार थी। उसके पापा ने उसे बताया था कि किसी अज्ञात डोनर ने उसे किडनी दी है। उसके पापा की किडनी उससे मैच नहीं हुई थी। रेयांश बिजनेस के काम से बहार था तो एक हफ़्ते बाद लौटा था। वैसे भी उसे रेयांश से कोई मतलब नहीं था।


  आज से 6 महीने पहले कोयल के पापा की हार्टअटैक से डेथ हो गई थी। उसके पापा ने मरने से पहले कोयल से वचन लिया था कि वह रेयांश के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाएगी और दिल से उसे पति मानेगी। कोयल ने अपने पापा को दिया हुआ वादा निभाया था और रेयांश के साथ अपने रिश्ते की एक नई शुरुआत की थी।


    अचानक हुए रेयांश के एकसीडन्ट से कोयल घबरा गई थी। आज उसे पता चला था कि रेयांश से वो कितना प्यार करती है। उसके बिना जी नहीं सकती और आज ही उसे रेयांश की सच्चाई भी पता चली थी। उसे किडनी देने वाला कोई और नहीं रेयांश ही था। कोयल उठी और धीमे कदमों से I.C.U. में गई। उसकी आँखों से लगातार आंसू बह रहे थे। थोड़ी देर वो ऐसे ही खड़ी होकर रेयांश को देखती रही फिर हौले से उसके माथे पर किस करके बहार आ गई। आज उसे सच्चे प्यार का मतलब समझ आया था।


दो साल बाद 


 आज कोयल के घर काफी चहल पहल थी। घर मेहमानों से भरा हुआ था। सबसे ज्यादा खुश रेयांश था। आज उसकी लाडली केया का जन्मदिन था। केया आज 1 साल की हो गई थी। केया के आने से कोयल और रेयांश का प्यार मुक्कमल हो गया था।


समाप्त



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational