STORYMIRROR

Nivedita Sinha

Tragedy

4  

Nivedita Sinha

Tragedy

परिवार पूरा

परिवार पूरा

1 min
339


 

 "मम्मा एक बात बताओ सब तुम्हें ही क्यों बोलते रहते हैं ,कि तुम एक बेवी और ले आओ इस बार बेटा होगा ,तब तुम्हारा परिवार पूरा हो जायेगा ,जबकि मैं और दीदी दोनो तुम्हारें बच्चे तो है ना!"

अनन्या की बातें सुन अर्चिता अवाक रह गई । सारी दुनियाँ कुछ भी कहे पर अर्चिता अपनी दोनो बेटी को बहुत ही लाड़ और हिम्मती बनाते हुए पाला था ।अर्चिता कुछ पाती ,कि उसके पहले ही अनन्या कह पड़ी

"मम्मा रमा बुआ को सब क्यों नहीं कहते ,कि तुम भी अपना परिवार पूरा करो उनको तो बस राहुल भैया ही बेटा है ,और एक भी गर्ल नहीं है ,तो फिर उनकी फैमिली कैसे पूरी हुई ?मम्मा बोलो न----=--? ? ? ?"


    


Rate this content
Log in

More hindi story from Nivedita Sinha

Similar hindi story from Tragedy