Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Amarjeet Kumar

Inspirational

3  

Amarjeet Kumar

Inspirational

पपीता वाले युवा किसान मित्र

पपीता वाले युवा किसान मित्र

1 min
148


    इस वर्ष मैंने अपने जीवन मे प्रथम बार एक किसान के काम को अपने चार मित्र के साथ मिलकर किया । हम ने पपीता के खेती की शुरुआत की ।सबसे पहले तो दो स्थान का चयन किया गया एवं उसकी जुताई की गई । एक डेढ़ कठठा तथा दुसरा आधा कठठा की जमीन है। अगले सुबह पौधे की नर्सरी से खरीदे गए । शाम को पौधे लगाए गए । फिर लगभग दो दिन तक लगातार बारिश हुई , तो पौधे को नुकसान पहुंचा , लेकिन लगभग एक सौ पौधे सही से लग गया । फिर वृद्धि के लिए खाद व सुखा गोबर दिया गया । इसके कुछ दिन बाद ही दुसरे जमीन पर पार्टी के लिए आठ-दस पौधे उखाड़कर हटा दिया गया । फिर अगले दिन सुबह मे और आठ पौधे को उखाड़कर के बड़े जमीन पर लगाया गया ,जिससे झगड़े के कारण दो दोस्त अलग हो गए । इसके बाद पौधे को 3:2 के अनुपात मे विभक्त कर दिए गए । इसी बीच पौष्टिक तत्व तीन दोस्त के पौधे मे दिए गए और फिर दवा को जड़ मे दी गई और दो हफ्ते बाद दवा का छिड़काव किया गया । फिर खाली स्थान पर बैगन, मिर्च, पालक, साग, मूली,खीरा , कद्दू और गोभी उसमे इस लाॅकडाउन के दौरान लगाए । अब पपीता के पौधे मे फूल देने की शुरुआत हुई है और कल फिर लड़ाई बैगन तोड़ने की बात से हुई । इस लाॅकडाउन के दौरान हम सब ने खेती व किसान के काम को सीखने का प्रयास किया है । यह लाॅकडाउन हमारे लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर लेकर आया, जिससे हम सब आत्मनिर्भर बन सके।

                        


Rate this content
Log in

More hindi story from Amarjeet Kumar

Similar hindi story from Inspirational