पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
370


इस दुनिया में सबसे पहला और निश्छल प्यार एक माँ का होता है जो की आने वाले नवजात शिशु के अहसास मात्र से हर माँ के ह्रदय में उमड़ने लगता है और रोमांचित करने लगता है और सबसे बड़ी रोमांचित करने वाली बात ये होती है यह खुशख़बरी माता पिता के अलावा परिवार के सभी सदस्य को रोमांचित कर देती है, फिर चालू होता है सभी का इस अनजाने चेहरे को पाने का प्यार और आनन फानन में सभी सदस्य कदम कदम पर माँ को सावधानी से कार्य करने की सलाह देते रहते। घर के बड़े बुजुर्ग समय समय पर खान पान की चीज़ो से अवगत कराते रहते है यही वो पहला प्यार होता है जिसको पाने के लिए हर स्त्री सारी तकलीफ़,पीड़ा को सहन करते हुए हर पल अपनी कोख में उस नवजात का अहसास करते हुए 9 महीने तक उस प्यार को पाने का इंतजार करती है। मेरी नजर में इस प्यार से बड़ा संसार में कोई प्यार नहीं है क्योंकि पति पत्नी,भाई बहन,भाई भाई,माता पिता का प्यार ये सभी प्यार रिश्तों के प्यार है और नवजात की एकमात्र खबर से माता पिता और पूरे परिवार में उमड़ा प्यार ही एकमात्र सच्चा पहला निश्छल प्यार होता है।


Rate this content
Log in

More hindi story from Yogesh Chaturvedi

Similar hindi story from Inspirational