ऑनलाइन प्यार
ऑनलाइन प्यार
1 दिन की बात है एक लड़का फेसबुक चला रहा था।
कुछ देर चलाने के बाद उसे एक संदेश प्राप्त हुआ। जिसमें एक लड़की का संदेश आया।
वह उसे देख इतना खुश हो गया कि खुशी के मारे अपना मोबाइल जमीन पर पटक दिया। फिर वह दौड़े-दौड़े हमारे पास आया और बोलने लगा भाई भाई देख पहली बार किसी लड़की ने मुझे संदेश भेजा। मुझे इससे प्यार हो गया।
मैंने भी बोला चल भाई फिर दिखा तो। उसने बोला भाई मेरा फोन तो गिर कर खराब हो गया, चल तुम अपना फोन में मेरी आईडी खोल कर दिखा। मैंने बोला ठीक है, फिर मैं अपने फोन में उसका फेसबुक आईडी खोला उसमें मैंने देखा सच में एक लड़की का मैसेज था ।
मैं बोला भाई तू तो सही बोल रहा है फिर मैंने मैसेज को खोलो और देखा तो उसमें लिखा था।
" हेलो भैया " जैसे ही मैं उसको बोला भाई इस तरह का मैसेज है। वह रोते-रोते अपना घर चले गया।
और मैं बोला प्यार उसी से करो भाई जिसे तुम देखे हो। जिसके साथ तुम समय बिताए हो। वरना सब धोखा है वैसे तो मेरे लिए प्यार व्यार सब धोखा है पर अगर तुम कर रहे हो तो देख कर करो।
प्यार कोई बच्चों का खेल नहीं है। जो कहीं किसी से हो जाए।
