STORYMIRROR

Muhammad Asif Ali

Inspirational

4  

Muhammad Asif Ali

Inspirational

मुझे आज़ाद ज़मीं के पन्नों को पढ़ना है

मुझे आज़ाद ज़मीं के पन्नों को पढ़ना है

1 min
400

मुझे आज़ाद ज़मीं के पन्नों को पढ़ना है

मुझे भी दीदार-ए-संविधान करना है


ये नफ़रत की राजनीती अब देखी नहीं जाती

मुझे भी राजनीती के कुछ हिस्सों को बदलना है


आओ जमकर कहें बुरा जो जितना बुरा है

क्यों हमें भी नफ़रत की आग में जलना है


जिनके बहे लहू उनकी याद नहीं मिटने देंगें

बस यही जोश अपने देश में भरना है


क्यों डरें किसी के डराने से अब हम

अब तो बस आस्तीन के सांप को डरना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational