STORYMIRROR

Amresh Kumar Akela

Drama Romance

5.0  

Amresh Kumar Akela

Drama Romance

मैंने बस तुम्हें चाहा है

मैंने बस तुम्हें चाहा है

1 min
2.3K


उन्होंने पूछा, क्यों कागज़-कलम में खोये रहते हो??

तुमने क्या देखा है... जो हर वक्त लिखते रहते हो!!!


मैं कुछ देर मुस्कराया, और बोला...

मैंने तुम्हें देखा है, तुम्हारे आँखों को देखा है,

आँखों में तारों की चमक को देखा है।

तुम्हारे गालों को छूकर जाती ठंडी हवाओं को देखा है,

तुम्हारे बालों की लटों को देखा है,

लटों को कान के पीछे ले जाती इन हाथों को देखा है।

तुम्हारे हर बातों को अपने धड़कते दिल से सुनते देखा है,

तुम्हारी तारीफ करते दिल को, दिमाग से लड़ते देखा है।

अपने आँखों को हमेशा तुम्हारे अक्स को ढूंढते देखा है,

मैंने खुद को बस तुम्हें,और सिर्फ तुम्हें चाहते देखा है।


_____अमरेश


अगर लेखनी पसंद आये तो Like, Comment और Rate जरूर करें... 

धन्यवाद 😊


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama