STORYMIRROR

Anil Gupta

Inspirational

2  

Anil Gupta

Inspirational

लघु कथा " करवा चौथ"

लघु कथा " करवा चौथ"

2 mins
148

भारतीय समाज में नारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यद्यपि हमारा समाज सदियों से पुरुष प्रधान रहा हे मगर स्त्री को नारी शक्ति कहा गया है उसे पूजनीय माना गया है। हमारे धर्मग्रन्थ वेद, पुराण और उपनिषद में उसकी महत्ता अंकित की गई है । नारी की इसी महत्ता को शक्ति को केंद्र में रखकर यह लघुकथा प्रस्तुत है।


पत्नी सुबह से बहुत खुश थी वह मुस्तैदी से अपने कार्य में लगी थी। प्रत्येक कार्य में उसकी ऊर्जा आज देखते ही बनती थी।तैयार होकर जब में ऑफिस के लिए निकलने ही वाला था कि मुझे बेग थमाते हुए बोली आज ऑफिस से घर जल्दी आ जाना। मैंने आँखों ही आँखों में प्रश्न किया कोई खास बात 

बोली हाँ ! आज उपवास है तुम्हें और चाँद को देखकर ही व्रत खोलूँगी सिर हिलाकर हामी भरता हुआ मैं अपने कार्य में लग गया। थोड़ी ही देर बाद 

विचारों में वही बात उभर आई "आज जल्दी आना मेरा उपवास है "तभी छोटे बाबू छुट्टी की दरख्वास्त करने लगे। आज क्या है भाई, आज करवा चौथ है सर ठीक है जाओ तो आज करवा चौथ है !!

 

विचारों का कारवाँ दो वर्ष पीछे चला गया, जब आज ही के दिन मेरा आपरेशन हुआ था और अस्पताल में पैसे भरने के लिए उसने अपनी चूड़ियाँ गिरवी रख दी थी एक एक कर उस समय की सारी बात स्मृति पटल पर चलचित्र की भांति आती गई पुरानी घटना को याद कर उनका मन भर आया वे शीघ्र ही ऑफिस से निकल कर जौहरी की दुकान पर पहुंच गए। जौहरी ने आत्मीयता दिखाते हुए मुस्कुरा कर उनका अभिवादन किया आइए बाबूजी । मैंने नमस्कार कर अपने आने का मंतव्य बताया और बैग में से निकालकर नोट की गड्डी उन्हें थमा दी। जौहरी ने पैसे गल्ले में रखे और तिजोरी में से चूड़ियों का पैकेट निकालकर मुझे दे दिया। पैकेट बैग में रखकर मैं तेजी से घर की और चल दिया, दरवाजे से "अंदर कदम रखते ही मुझे देखकर वह मुस्कुरा दी"

चाँद के दर्शन और पूजा करने के बाद जैसे ही वह पैर छूने के लिए झुकी मैंने उसे दोनों हाथों से थाम लिया उसके दोनों हाथों में चूड़ियाँ पहना दी। 

खुशी के मारे उसकी दोनों आँखों से गंगा जमुना बहने लगी। वह आँचल फैलाकर ईश्वर से अपने "सुहाग की लंबी उम्र की दुआ माँगने लगी।"



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational