जंगल की चुड़ैल
जंगल की चुड़ैल
एक अमीर खानदान के घर लड़का होता है। गाँव में खूब नाम होता है उस खानदान का और सब लोग बधाई देने आने लगते है। लड़का होने की ख़ुशी में बच्चे का बाप पूरे गाँव में मिठाईयाँ बाँटता है। वो भाग्यशाली लड़का अपना भाग्य बहुत अच्छा ले के आया है, ऐसा पंडित के बताने पर परिवार वाले बहुत ही खुश हो जाते है, परिवार में उसकी दादी पिता चाचा -चाची और माँ होती है, चाचा -चाची को बच्चे नहीं होने से एक यही लोता एक लाडला इस परिवार वंश होता है। लड़का धीरे -धीरे बड़ा होने लगा और अब लड़के के माँ -बाप बूढ़े हो गये थे और इनकी बस एक ही इच्छा होती है वो है लड़के की शादी।पर लड़के को दोस्तों और पढ़ाई से फुर्सत कहाँ लड़का हमेशा बात टाल देता और घर वाले उससे बहुत तंग आ गये थे, और लड़के को एक दिन कॉलेज जाते एक लड़की मुसीबत में दिखी लड़का उसकी मदद के लिए गया और लड़की की मदद की लड़की की कार ख़राब होने से लड़के ने लड़की को लिफ्ट दी लड़की देखने में सुन्दर और सुशील थी और लड़के का भी दिल लड़की पर आ गया, पर अब तक तो वो उसका नाम पता कुछ नहीं जानता था दो दिन ऐसे ही निकल गये लड़की की याद में गुम, तभी तीसरे दिन कॉलेज जाते वक्त लड़की उसे दिखी और उस दिन फिर से लड़की की गाड़ी ख़राब हो गयी थी, लड़के ने लिफ्ट फिर दी और लड़का लड़की से मज़ाक में पूछता है,
"क्या तुम्हारी गाड़ी हमेशा ख़राब ही रहती है" और दोनो के बीच बातचीत शुरू हुई, लड़के के घरवाले लड़के को पूछते है "कौन है वो लड़की जिसके ख्याल में आज तक तू खोया रहता है" और लड़का उस लड़की के बारे में घर में बताता है, और दूसरे दिन लड़का उसे प्रोपोज़ करने जाता है और लड़की उसे जैसे दिखती है वो उसे "आई लव यू" कहता है तो लड़की शर्मा कर भागती है और लड़का भी उसके पीछे जवाब जानने भागता है, तब ही लड़की जंगल में जाती है और लड़का भी उसके पीछे भागता है, और अचानक लड़की गुम हो जाती है, लड़का चिल्ला चिल्ला के
उसे बुलाता है तब ही वहां कुछ अजीब सी आवाज़े आती है लड़का बहुत घबरा जाता है और तब ही किसी चुड़ैल की आवाज़ आती है हँसने की हाहा हा हा हा...
लड़का बहुत घबराता है पूछता है "कौन है कौन है वहां" तब कुछ आवाज़ आती है की "लड़की के पीछे आया। वो कोई लड़की नहीं चुड़ैल है" लड़का कहता है "मुझे जाने दो और तभी वो चुड़ैल लड़के को फेंकती है ऊपर से नीचे और तभी उसके घर वाले न्यूज़ देख रहे होते है की उनका बेटा जंगल में फंसा है, और सब भाग के वहां जाते है और एक पंडित को कॉल करके कहते है,
"उस बुरी आत्मा से मेरे बेटा का पीछा छुड़ा।" और जब पंडित जंगल में पहुँचता है, तब वो लड़का और उसके पूरे परिवार को चुड़ैल ने मार दिया होता है और वो आत्मा पंडित से कहती है "मुझे भगाने की जरुरत नहीं है मेरा बदला अब पूरा हो गया तो पंडित पूछता है "कैसा बदला" तो आत्मा बोलती है की "बरसों पहले इस के दादा ने मेरी बहन को और मुझे घर पे काम के लिए रखा था और मेरे बहन की शादी भी धूमधाम से कराई" तो पंडित पूछते है की "तो फिर क्यूँ मारा इन सब को" तो वो बोलती है "मुझे हकीक़त तब पता चली जब उसने मेरी भी शादी कराई पर वो शादी नहीं एक सौदा कराया था हमें बेचा था उस बुड्ढे ने इसी लिए मैंने उस के पोते और परिवार का शिकार किया" और वो चली जाती है।
और तब पंडित बताता है "तेरी शादी उसने कराई थी पर तेरे साथ जिसने शादी की उसने तुझे बेचा था उसके दादा ने नहीं और पंडित कहते है तुझे ये लगता है की मुझे कैसे पता वो इसलिए क्योंकि तेरी बहन की शादी मेरे बड़े भाई से हुई और वो बेहद खुश भी है पर तुम्हें तुम्हारे पति ने धोखा देने के बाद वो खूब पछताए थे और तुम्हारी तलाश भी बहुत की थी पर तब तुम्हारी लाश उन्हें मिली थी" और आत्मा फिर मोक्ष पाती है। और आज उस जंगल में उस परिवार की आत्माएं पायी जाती है ऐसा सुना जाता है ।