इतिहास
इतिहास
"अरे रमेश ! आज तो देश में उत्सव का माहौल है। प्रभु श्री राम जी के मंदिर का भूमिपूजन है आज ! और तुम रोनी सी सूरत लिए बैठे हो ?"
" काका ! मेरा एक बहुत प्यारा मित्र था सोशल मीडिया पर, वह भी कोरोना महामारी का शिकार हो गया। अभी अभी उसके देहांत की खबर सुनकर मन बहुत दुःखी है। देश में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या चालीस हजार के पार हो गई है। "
" क्या किया जा सकता है बेटा ! अब तो सब कुछ ईश्वर के ही हाथ में है। इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है ! "
" सावधानी तो सब बरत ही रहे हैं काका ! लेकिन घर में रहकर भूखों मरने की नौबत आने लगे तो इंसान करे भी तो क्या ? .....काका ! आपको इतिहास पर यकीन है ? "
" अरे ! ये भी कोई पूछने की बात है ? इतिहास हमें पूर्व में घटित अच्छी बुरी सभी घटनाओं से अवगत कराता है और इनसे सबक लेते हुए हम भविष्य के लिए सही निर्णय कर पाते हैं । "
" सही कहा काका ! पर जब मैंने इतिहास में पढ़ा था कि ' रोम जल रहा था और उसका शासक नीरो बंसी बजा रहा था ' तब मुझे यकीन नहीं हुआ था लेकिन आज यकीन हो गया !"
