STORYMIRROR

ANAND THAKUR

Inspirational Others

2  

ANAND THAKUR

Inspirational Others

ईर्ष्या और क्रोध

ईर्ष्या और क्रोध

1 min
111

ईर्ष्या और क्रोध के मोह में बंधे इंसान को अगर आप ये कहे कि सामने वाला इंसान आपसे ईर्ष्या और क्रोध नहीं करता है तभी भी वो मनुष्य इसमें षड्यंत्र ही ढूंढेगा ना कि वजह , क्रोध और ईर्ष्या ने उस मनुष्य को इस कदर वश में कर लिया है कि उसका पूरा जीवन काल उस व्यक्ति से ईर्ष्या करने में चल जाता है जो बिना कुछ कहे अपने जीवन में कार्यरत रहता है और निरंतर सफलता हासिल करता रहता है, ऐसे मनुष्य को उजाले में भी अंधकार का प्रतिबिंब दिखाई देते है। ऐसे मनुष्य को आप कितना भी अँधेरे से बाहर लाने की कोशिश करो वो उजाले के महत्व को समझने की जगह अंधकार को ही अपना जीवनसाथी मानेंगे, चलते वो भी उजाले की शरण में है हमेशा किन्तु ईर्ष्या उन्हें ये कभी स्वीकार नहीं करने देगी।।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational