हार से हार

हार से हार

1 min
14.9K


उसकी हिम्मत जवाब दे गयी थी और आँखों के सामने जैसे अँधेरा सा छा गया था ।

आँख खुली तो अपने आपको हॉस्पिटल में पाया। चारों तरफ नज़र घुमा उसने फिर अपनी आँखें मूंद ली। कमरे में पिन ड्राप साइलेंस था ।

पूरी लिस्ट को उसने चाट डाला था पर फिर भी तृप्ति का नाम उसे कहीं भी नहीं मिला ।

कॉम्पटीशन के ज़माने में सीट मिलना, स्वर्ग मिलने के समान था।

पाँच में से यह तीसरा रिजल्ट था और इसमें भी नंबर नहीं ।

“सुनो…” इशारे से उसने अपनी पत्नी को पास बुलाया।

“......” उसकी सूजी हुई आँखें ही बोल रही थी ।

“ तृप्ति ठीक है ?” उसने जानना चाहा।

“......” आँसूओ का बाँध टूट पड़ा।

“ बुलाओ उसे ।” किसी अनहोनी की आशंका से उसने अपनी पूरी ताकत से कहा ।

“पापा….! “ इतनी देर से रोक कर रखे हुए आँसुओ को पापा के गले से लिपट कर तृप्ति ने बहा दिए ।

“ बेटा, आय एम रियली वेरी सॉरी , तुझे समझाते समझाते देख , मैं खुद ही धैर्य खो बैठा। “ अपने हाथ को देखते हुए वह शर्मिंदा था कि क्यों अपने हाथ की नस काट ली?

“पापा, डोंट वरी, दो रिजल्ट अभी भी आने बाकी हैं । “ तृप्ति ने आस नहीं छोड़ी थी।

“बेटा, किसी भी हार से ,कभी हार मत मानना।“ तृप्ति से कहे उसके शब्द ही आज उसके कानों में गूँज रहे थे।


Rate this content
Log in

More hindi story from Usha Bhadoriya

Similar hindi story from Inspirational