फ़ादर्स डे
फ़ादर्स डे
सुबहा का समय पितृ दिवस पर एक बेटी ने अपने पिता को फ़ोन कर उनके स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र की ढेर सारी शुभकामनाएं दींपिता ने भी सहर्ष बेटी को खूब आशीर्वाद दिये। बहुत देर बातें करते रहने के बाद पिता ने बेटी से पूछा
"बेटी, क्या तुमने अपने ससुर को विश किया ?"
फ़ोन पर कुछ देर सन्नाटा पसरा रहा फिर बेटी ने लड़खड़ाती आवाज़ में कहा "सॉरी पापा भूल गई, अभी करती हूं"
सामने से पापा ने कहा "सुनो बेटी... अगर मानो तो वो तुम्हारे पिता हैं, न मानो तो ससुर, लेकिन इन दो शब्दों से रिश्ते बदल जाते हैं, दिलों में फ़र्क़ बड़ा आता है और जहां दिलों में फर्क़ हो वहां व्यवहार भी बदल जाता है."
कुछ देर चुप रहने के बाद बेटी ने धीमी आवाज़ में कहा "सॉरी पापा।"
"ख़ुश रहो बेटी" पापा ने बस इतना ही कहा । फ़ोन उधर से डिस्कनेक्ट हो गया ।
