STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Tragedy Inspirational

3  

राजकुमार कांदु

Tragedy Inspirational

एक नई राह

एक नई राह

2 mins
204

अमित भट्टाचार्य अपने घर से निकल कर नुक्कड़ पर पहुंचे और वहां एक नए रेहड़ी वाले को देखकर ठिठक गए। नुक्कड़ पर रेहड़ी पर एक नयी नाश्ते की दुकान खुल गयी थी। सुबह का समय होने की वजह से ग्राहकों की भीड़ थी। अमित जी भी घर के लिए कुछ खरीदने का मन बनाकर भीड़ कुछ कम होने का इंतजार करने लगे। तभी दो नीग्रो आये और इशारे से कुछ मांगने लगे । रेहड़ीवाला जिसका नाम सुनील था मुस्कुराते हुए उस नीग्रो से बोला welcome sir ! what I can do for you ?

आगे सुनील और उन विदेशियों के बीच इंग्लिश में काफी बात हुयी और सुनील उनकी हर बात का इंग्लिश में बड़ी तत्परता से उत्तर देता । उसकी वाक्पटुता देखकर और उससे बात करके विदेशी भी बहुत खुश दिख रहे थे। बहुत सारी खरीददारी करके उसे कुछ अधिक पैसे देकर दोनों नीग्रो चले गए। अब भीड़ काफी कम हो गयी थी। अमित जी ने घर के लिए दो मसाला डोसा बनाने के लिए कहकर सुनील से पुछा ” तुम तो पढ़े लिखे लगते हो। कितना पढ़े हो ? ”

सुनील ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया ” आपने सही समझा सर ! मैं कॉमर्स से स्नातक हूँ ! ”

आश्चर्य चकित अमित जी बोले ” और ये नाश्ते की रेहड़ी लगाये बैठे हो ? कोई नौकरी की कोशिश क्यों नहीं की ? ”

सुनील तवे पर से डोसा पलटते हुए बोला ” थोड़ी कोशिश तो की थी सर लेकिन एक दिन अखबार में पढ़ा ‘ चपरासी की पोस्ट के लिए सैकड़ों स्नातकों व वकीलों की अर्जी ‘

बस उसी दिन से नौकरियों की खाक छानना छोड़कर एक डोसे वाले के यहाँ नौकरी कर ली और अब यह मेरा खुद का धंधा है । सर ! कम से कम चपरासी की नौकरी से तो अच्छा ही है न ? ”

सुनील ने डोसा पकड़ाते हुए अमित की तरफ देखा। अमित को सुनील के चेहरे पर एक तेज का अहसास हो रहा था । हाथ में डोसा थामे घर की तरफ बढ़ते हुए अमित जी के मन में सुनील के लिए सम्मान का भाव जागृत हो गया था और वो सोच रहे थे ‘ काश ! हमारे देश में सभी पढ़े लिखे युवक ऐसा सोचते तो शायद काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या हल हो जाती । ‘


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy