STORYMIRROR

Kalpana Mishra

Inspirational

3  

Kalpana Mishra

Inspirational

दृढ़ निश्चय

दृढ़ निश्चय

1 min
940

पति की शराब पीने की लत ने घर गृहस्थी चौपट कर दी !

झगड़ा, धमकी, मिन्नतें पति पर कुछ असर नही करतीं और अब जहरीली शराब ने उन्हें भी लील लिया ! छोटे-छोटे बच्चों के साथ कहाँ जाये, कैसे गुज़र बसर करे ? बहुत रो चुकी, पर रोने से तो जीवन नहीं कटता।

सोचती हुई वह चुपचाप लेटी शून्य में ताक रही थी कि अचानक उसकी नज़र पेड़ पर घोंसला बनाती नन्ही चिड़िया पर पड़ी ! परसों आया तूफान उसके घोंसले को भी तो तहस-नहस कर गया था पर वह फिर से तिनका-तिनका बटोरकर नीड़ तैयार कर रही थी।

देखकर उसके मन की उलझन कम होने लगी !

"जब एक नन्ही सी चिड़िया बगैर घबराये दोगुने जोश के साथ मेहनत कर रही है तो मैं तो फिर इंसान हूँ...यहाँ नहीं पर कहीं तो ठिकाना मिलेगा, बस प्रयत्न करना पड़ेगा... सोचते ही वह उठ बैठी, बिखरी गृहस्थी बसाने और माँ बाप दोनों ही बनकर बच्चों की शिक्षा और बेहतर पालन पोषण करने का दृढ़निश्चय करके अनजान सफर की ओर कदम बढ़ा रही थी !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational