STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Inspirational

2  

Sudhir Srivastava

Inspirational

दोस्ती की मिसाल

दोस्ती की मिसाल

2 mins
28


दिनेश के पिता राजीव पिछले कई दिनों से बेटे को कुछ उदास देख रहे थे। आखिर आज पूछ ही लिया।

क्या बात है बेटा, तबीयत ठीक नहीं है क्या?

नहीं पापा। आपको बताया था कि पंकज के एक्सीडेंट के कारण उसकी बहन सोनी की शादी रुक गई।

मगर बेटा इसमें हम क्या कर सकते हैं?

यही तो मैं सोच नहीं पा रहा हूँ पापा! सोनी के सामने जाता हूँ तो जैसी उसकी राखियां उलाहना देती हैं कि तू कैसा भाई है, तेरा दोस्त बिस्तर में है और तू......।दिनेश रो पड़ा।

देखो बेटा। बात गंभीर है। अच्छा होता तुम मुझे ये बात और पहले बताते तो.... मगर अब तुम तीनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

सोनी की शादी मैं कराऊंगा, शादी उसी लगन में ही होगी। तुम मुझे पंकज के घर ले चलो। आज ही हम सोनी की होने वाली ससुराल चलेंगे और बात करेंगे। साथ उन दोनों को यहीं ले आयेंगे, अपने साथ ही रखेंगे। वैसे भी जब उसके परिवार में कोई और नहीं है तो सोनी पंकज की देखभाल कैसे कर पाती होगी, यह भी चिंता की बात है। आखिर उसकी शादी के बाद पंकज की देखभाल वहां कौन करेगा। हमारे साथ रहेगा तो सब होता रहेगा।

मुझे भी तुम्हारी दोस्ती के सहारे कन्या दान का अवसर भी मिल जायेगा और तुम्हारी दोस्ती भी एक मिसाल बन जायेगी।

दिनेश खुशी से अपने पिता से लिपट गया। राजीव जी उसे बांहों में समेट उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसे आश्वस्त कर रहे थे।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational