STORYMIRROR

parm singh

Drama Tragedy

2  

parm singh

Drama Tragedy

दिखावा

दिखावा

1 min
72

शहर में एक और मासूम लड़की का रेप हुआ फिर से लोग कैंडल मार्च निकालने वाले थे। अब तो यह आए दिन होते केस की बात बनकर रह गई थी।

"भाई केशव कहाँ भागे जा रहे हो?" एक पड़ोसी केशव को भागकर जाता देखकर बोला।

"अरे! यार कैंडल मार्च अपनी गली से होता हुआ जा रहा है ना।" केशव बोला।

"हाँ आ तो रहा है तुम भी कैंडल मार्च में जाने वाले हो क्या?" पड़ोसी सिर खुजाते हुए बोला।

"इतना टाइम कहाँ भाई हमारे पास, बस कैंडल जलाकर दरवाजे के पास खड़े हो जाएंगे। तो अपुन की भी तस्वीर न्यूज में आ जाएगी।"

केशव अपने पड़ोसी से बोला और निकल गया।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama