6 फीट की दूरी😜😜
6 फीट की दूरी😜😜
2 गज की दूरी और मासिक है जरूरी एक दूल्हा दुल्हन पर पड़ गया भारी। सुहाग सेज पर बैठी दुल्हन ने कमरे में एक और पलंग देखा तो हैरान परेशान हुई। कुछ देर में उसका दुल्हा अंदर आया और दूसरे पलंग पर बैठ कर कहने लगा। और सुनाओ क्या हाल है तुम्हारे अपना घूंघट उठा कर अपना मुखड़ा तो दिखाना मुझे? दुल्हन शरमाते हुए बोली यह काम तो आप खुद करने वाले थे ना, तो फिर मुझे क्यों बोल रहे हो।
दुल्हा बोला भाग्यवान जानती हो ना करोना का कहर चल रहा है। और डॉक्टरों ने और मीडिया वालों ने चीख चीख कर कहा है, 2 गज की दूरी अगर जिंदगी बचानी है तो जरूरी। इसलिए मैंने भी खुद की और तुम्हारी जिंदगी बचाने के लिए 6 फीट का फासला बना लिया है। यह क्या जी तुमसे अच्छा तो वही था जिसके साथ में भागने की तैयारी में थी उसे तो 6 इंच की दूरी भी गवारा ना थी दुल्हन दुल्हे की बात सुनकर मायूस होते हुए बोली।
