STORYMIRROR

Bhawna Sharma

Inspirational

3  

Bhawna Sharma

Inspirational

डर तेरा

डर तेरा

1 min
247


यही डर इंसान को हर समय आगे बढ़ने से रोकता है

मनुष्य इस सत्य से अनभिज्ञ है ,यह भय भी उसी का है।

वो ही इस डर के पीछे है और वो इसके आगे है।

इसे समझने के लिए इंसान पूरी जिंदगी संघर्ष करते हुए बिताते हैं।

फिर भी यह कहा जाता है कि युग बहुत बुरा है।

स्वयं की कमी को भूलकर वो दूसरों में दोष दिखाता है।

वे खुद से नहीं लड़ता और दूसरों से लड़ता रह जाते हैं ।


Rate this content
Log in

More hindi story from Bhawna Sharma

Similar hindi story from Inspirational