चॉकलेट डे
चॉकलेट डे
पैसे बचाकर, सबसे छुपाकर खरीदी वो चॉकलेट देने के लिए जितनी देर तुमने एकांत का इंतज़ार किया उतने में वो चॉकलेट बिल्कुल पिघल गयी थी। फिर भी जैसे ही तुमने थमाई मेरा पूरा ध्यान उस पर ही था, जल्दी से खाना शुरू किया ही था तुमने अपनी आँखों से कुछ जताते हुए वहीं से खाई जहाँ से मैंने खाई थी। पिघली हुई चॉकलेट के जैसे ही कुछ हम पिघलने लगे थे, साथ साथ।
चॉकलेट तो तुम अब भी लाते हो, लाते ही फ्रिज के रख देती हूँ, अब आई चॉकलेट उस छोटी सी चॉकलेट से कहीं बड़ी होती है, कहीं महंगी और कई भी होती हैं पर होती हैं एकदम कठोर, जमी हुई।
अब तो हाथ में ही बँटवारा हो तोड़ दिया जाता है। जब जिसका मन हो, एक कह रहा हो तो दूसरा भी भले ही माँग ले।
अलग अलग तल्लीनता में अब चॉकलेट साथ-साथ कभी नहीं पिघलती।
