STORYMIRROR

Lokeshwari Kashyap

Drama Inspirational Others

2  

Lokeshwari Kashyap

Drama Inspirational Others

चांद सूरज

चांद सूरज

1 min
228


चाँद सूरज दोनों भाई - बहन थे। एक बार दोनों अपने बच्चों के साथ खेल रहे थे। तब सूरज ने चांद से कहा मैं बहुत शक्तिशाली हूं मैं कुछ भी कर सकता हूं। मैं तुम्हें चुनौती देता हूं। तुम मुझसे जीतकर बताओ। चांद ने पूछा क्या करना है? सूरज ने कहां - मैं 5 मिनट में अपने सभी बच्चों को खा सकता हूं क्या तुम यह कर सकती हो? यह कहकर सूरज ने जल्दी-जल्दी सारे बच्चों को खाना शुरू किया। चांद ने सोचा कि कहीं सूरज उनके बच्चों को भी ना खा ले इसलिए उसने भी अपने सभी बच्चों को मुंह में डालना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में सूरज ने हंसते हुए कहा देखा मैंने सारे बच्चों को खा लिया। चाँद ने अपना मुंह खोला। मुंह खोलते ही चांद के सारे बच्चे चांद के मुंह से बाहर निकलने लगे। यह देखकर सूरज आश्चर्यचकित हो गया। चांद ने कहा भैया हमें हमारे बच्चों को सुरक्षित रखना चाहिए। देखिए मेरे सभी बच्चे मेरे साथ हैं और कितने खुश हैं, और अब आपके बच्चे आपके पास नहीं है आप बिल्कुल अकेले हैं l तब से सूरज अकेला आता है और चांद अपने सारे बच्चे सितारों के साथ आती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama