बड़े भाई का साथ
बड़े भाई का साथ
मैंने राहुल ने एक और एक दो ही समझा था, मगर जब बाज़ार जाते हुए उसे कुछ गुंडे मवाली परेशान करने लगे तो बड़े भैया ने राहुल के साथ मिलकर एक और एक ग्यारह को चित्रार्थ किया।
आज भी वह अपने भैया के साथ बड़े प्रेम व सुकून से रह रहा है, और लोग हैरान होते हैं एक और एक ग्यारह की ताकत को देखकर ऐसी ताकत है जो बड़े से बड़े तनाव और परेशानी को चुटकी में पिघला देती है।
