अलविदा
अलविदा
मैं- हैल्लो ! हैल्लो !
आवाज़ नहीं जा रही है क्या?
ऐसा लगता कि तुम ऐसे जगह पहुँच गए हो, जहाँ तक मेरी आवाज़ ही नहीं पहुँच रही है।
तुम-आवाज़ दोगे तब आएगी न।
मैं- तुम्हें लगता है हैं कि मैं आवाज़ नहीं देता ?
तुम- हाँ! वो दिख रहा है कितनी आवाज़ देते हो तुम।
हम यहाँ चिल्ला-चिल्ला के शांत हो और तुम हो कि चुप हुए पड़े हो,
बड़े आये ! दिमाग मत ख़राब किया करो,
दोनों थोड़ी देर तक ख़ामोश रहे है...
मैं-बस इसीलिए फ़ोन किया था?
तुम-हाँ! इसलिये किया था, तुम फोन नहीं कर सकते थे,
मैं-तुमने मना किया था न,
तुम-चलो सिखाओ मत , घर पर बहुत सारा काम है, दीदी थोड़ी देर में आ जाएंगी,
सारे मेहमान आ गए, वो लोग भी आ गए,
वो कह रहे थे कि तुम ब्लैक कलर की साड़ी पहनना बहुत अच्छी लगती हो,
लेकिन जानते हो न कि इंगेजमेंट में ब्लैक नहीं पहनते हैं, तो हमने ब्लू कलर का लहँगा लिया है, शाम को फोटो भेजूं दूंगी...…..
मैं उसकी बात बीच में ही काट कर - तुम बहुत दूर जा चुकीं हो बाबु !
तुम बदल गयी हो, तुम्हें अब मेरी याद नहीं आती, तुम मुझसे पहले की तरह बात नहीं करती अब,
तुम - तुम फिर शुरु हो गए!
मैं - तुम्हें पता है ना तुम्हारे की तुम्हारे साथ बिताए वो लम्हे कभी हमें तुमसे अलग होने ही नहीं देते,
वो 6 साल पहले जब हम एक-दूसरे की पहली मुलाकात थी मुझे वहाँ तक पहुँचने में वक़्त लगेगा, की जब हम दोनों एक दूसरे के लिए अनजान हो,
तुम तो वह जल्दी पहुँच गयी,
क्योंकि तुम्हारे पास कोई हमसफ़र था,
लेकिन मैं अकेले हूँ और मुझे वक़्त लगेगा,
मैं हर लम्हे को एक बार फिर से देखना चाहता हूँ, महसूस करना चाहता हूँ, फिर से वो लम्हे जीना चाहता हूँ, मतलब यूँ समझो कि मैं फिर से जीना चाहता हूँ,
अब न दोनों को फिर से वापस वही पीछे जाना होगा जहाँ से हमने जिंदगी शुरू की थी, जहां से हम दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी होंगे,
लेकिन ये पिछले 6 साल का सफ़र इसको शायद ही आने वाले 60 साले में हम पूरा कर पाएं,
तुम्हारा नहीं पता लेकिन मुझे तो बहुत वक़्त लगेगा वहां तक जाने में,
या हो सकता है कि मैं वापस वहाँ तक आऊँ ही न जहाँ के हमें तुम्हें अलविदा कहना पड़े,
अगर आये भी तो कम से कम 60 साल लगेंगे ही, लेकिन इतना याद रखना की वो 60 साल भी तुम्हारे सहारे ही बीतेंगे तुम्हारी यादों में.........
हैल्लो! हैल्लो! हैल्लो! हैल्लो!
उधर से कोई आवाज़ नहीं आती है मैंने अपने फ़ोन की तरफ देखा तो पता चला कि फ़ोन कटे तो बहुत वक़्त हो गया!

