अजन्मी चीख
अजन्मी चीख
राशि और अभिनव मुंबई के एक को लिविंग अपार्टमेंट में रहकर जॉब कर रहे थे। मुंबई में फ्लैट मिलना मुश्किल है इसलिए को लिविंग में रहना कई लोगों की मजबूरी है।
धीरे धीरे दोनों एकदूसरे की ओर आकर्षित होने लगे। ये आकर्षण कब प्यार में बदल गया, पता ही ना चला!
दोनों अभी शादी के लिए तैयार नहीं थे इसलिए लिव इन रिलेशनशिप में रहना दोनों को सुलभ लगा।
दोनों ऑफिस से आकर एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिताते। एक दिन अचानक राशि ने अभिनव को कॉल करके अपने प्रेगनेंट होने की बात कही, जिसे अभिनव ने यह कहकर टाल दिया कि मैं अभी तैयार नहीं हूं तुम अबॉर्शन करा लो।
कितनी आसानी से कह दिया उसने यह शब्द जिसका एक अर्थ हत्या भी हो सकता है।
राशि मजबूर थी, उसे अबॉर्शन कराना ही पड़ा,नहीं तो परिवार को क्या मुंह दिखाती ?
अभिनव तो उसे छोड़कर निकल लिया पर राशि के कानों में आज भी वो "अजन्मी चीख" गूंजती है।
