STORYMIRROR

Amita Dash

Inspirational

3  

Amita Dash

Inspirational

युवा जोश (तुम अकेले नहीं)

युवा जोश (तुम अकेले नहीं)

1 min
547


सूरज सा चमको

बादल सा गरजो

लहरें बन के तट लांघो

समय को पीछे पछाड़ दो

लेकिन बुराई न करो कोई

ये सोचकर चलो,

रास्ता सुगम नहीं।

फिर भी मंजिल पे पहुंचना

मुशकिल नहीं।

तुम अकेले नहीं

हरपल, हर घड़ी

कोई अदृश्य शक्ति

है साथ तुम्हारे।

सच्चे मनसे निरंतर प्रयास रखना जारी।

अंतर मन की पुकार सुनना,

झूठके आगे झुकना नहीं।

बुलंद हौसले लिए आगे बढ़ना,

पीछे मुड़ना नहीं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational