STORYMIRROR

Amita Dash

Others Children

3  

Amita Dash

Others Children

लम्हें जिन्दगी के

लम्हें जिन्दगी के

1 min
237

हर समय नानी के नाक पर रहता था गुस्सा

लेकिन उसके पेड़ का बेर था मीठा

सुबह, शाम पेड़ के नीचे हम बच्चे होते थे इकट्ठा

मेरा भाई बेर के चक्कर में पढ़ाई न करता

बिना स्कूल जाए दोपहर को वहीं बैठता

कब एक बेर गिरे तांक-झांक करता रहता

चटाई डाल के वहीं सो जाता

एक दिन नानी डंडा फेंकी तो

उसे न लग के मुझे लगा

भगवान गुस्से वाली के घर में मीठा बेर क्यों दिया..



Rate this content
Log in