STORYMIRROR

Vinita Shah

Inspirational

4  

Vinita Shah

Inspirational

यह समय भी बीत जाएगा

यह समय भी बीत जाएगा

1 min
376

यह समय भी बीत जाएगा

खट्टी-मीठी भूली-बिसरी यादें,

आज भी मुझे रुलाती हैं।

बीते दिनों की कुछ अच्छी कहानियाॅं मुझे सुनाती हैं।

अपनी इन कहानियों से बस सीख यही दे जाती हैं,


'यह समय भी बीत जाएगा' बस यही मुझे सिखाती हैं।

मैं दुखी हुई जब-जब जीवन में, 

इस पल यही सिखाया है क्यों उदास घबराई- सी?

यह समय बीत जाएगा। 


चारों ओर देख अश्रु- नयन दिल मेरा घबराता है पर समय यही सिखाता है,

सोच जरा तूने इस पल में क्या-क्या सीखा क्या पाया है?

क्या इतना सबल और संवेदनशील कभी स्वयं को पाया है?

इस समय ने तुझे जीवन जीना और जीतना सिखाया है।


मत भूल रोना निर्बल की निशानी है, सबल रास्ता बनाता है।

आज 'यह समय भी बीत जाएगा' पर तुझे न जाने क्या-क्या सिखा जाएगा।

जिसे तूने कभी जाना नहीं, जिसे कभी माना नहीं 

उस अगम्य में राह पर ले जाकर तुझे सबल बनाया है।

न घबरा जीवन 'यह समय भी बीत जाएगा।'



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational