यह फूल फूल नहीं है
यह फूल फूल नहीं है


यह
लाल
गुलाब
का फूल
जो तुम
हमें दी थी
वो बागीचे में
वह गुलाब
का फूल
आज भी मैं
सहेज कर
रखा हूं
अपने
डायरी में
वो फूल
फूल नहीं है
यादों का
और
तुम्हारे
और हमारे
बीच
प्रेम का
मूर्त
प्रमाण है
वो फूल
तुम्हारे
और
हमारे
यांदो
के इतिहास
को वर्तमान में
लाने का
माध्यम है
यह फूल
फूल नहीं है
हमारे लिए
बहुत कुछ हैं।