STORYMIRROR

Vandana maurya

Inspirational

2  

Vandana maurya

Inspirational

यह अरमानों का जज्बा है सच्ची मेरी यह वर्दी है

यह अरमानों का जज्बा है सच्ची मेरी यह वर्दी है

1 min
152

यह अरमानों का जज्बा है सच्ची मेरी यह वर्दी है,

सर कट सकता है झुक सकता नहीं , यह तो मेरी खुदगर्जी है

आवारा हवा का झोंका हूं यह तो मेरी पहचान है,

मैं सच्चा भारतवासी हूं जिसका मुझे अभिमान है

कायरों की टोली रखते नहीं मरने से पीछे हटते नहीं

जान लूट भी जाए तो गम नहीं वतन से दगा हम करते नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational