यह अरमानों का जज्बा है सच्ची मेरी यह वर्दी है
यह अरमानों का जज्बा है सच्ची मेरी यह वर्दी है
यह अरमानों का जज्बा है सच्ची मेरी यह वर्दी है,
सर कट सकता है झुक सकता नहीं , यह तो मेरी खुदगर्जी है
आवारा हवा का झोंका हूं यह तो मेरी पहचान है,
मैं सच्चा भारतवासी हूं जिसका मुझे अभिमान है
कायरों की टोली रखते नहीं मरने से पीछे हटते नहीं
जान लूट भी जाए तो गम नहीं वतन से दगा हम करते नहीं।
