ये जीवन
ये जीवन
ये जीवन है,
जो पल-पल है चलता,
पग-पग में रंग बदलता है।
कभी हँसाये, कभी रुलााये,
कभी सुंदर से सपने दिखाये।
इस रहस्य को कोई ना जान पाये।
इस जीवन में उम्मीदें हैं,
सपने है,
हार है, जीत है,
जिसने मुश्किल में साथ दिया
वही अपना मीत है।
इस जीवन में
जहाँ जीत की खुशी है,
वहीं हार का ग़म भी है ,
पर उम्मीद ना छोड़ो कभी,
हिम्मत ना हारो कभो।
यही तो जीवन है,
बस यूँ ही चलता रहता है।
