STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational Others

4  

Neerja Sharma

Inspirational Others

व्यवसाय

व्यवसाय

1 min
24.5K

जीवन यापन 

सबसे बड़ा साधन

कोई व्यवसाय चुनना।


इंसान की क्षमता

आती जीवन में काम 

जब चुनता वह व्यवसाय।


पढ़ाई लिखाई

है सबसे ही ऊपर

इसके बिना जीवन व्यर्थ।


डाक्टर-इंजीनियर 

सैनिक शिक्षक आफिसर

विभिन्न व्यवसाय हैं तैयार।


जिसने की पढ़ाई 

उसने की अच्छी कमाई

जीवन में अपनी साख बनाई ।


काम कोई न होता छोटा बड़ा

सम्मान उन्ही को मिलता है

जो कर्म ईमानदारी से करता है।


व्यवसाय है पहचान 

मज़दूर हो या किसान 

हर कोई है कर्म से महान ।


हर व्यक्ति है ये जिम्मेदारी 

देकर अपना पूर्ण योगदान 

देश को बनाए विश्व में महान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational