वृक्षारोपण
वृक्षारोपण
पेड़ हमें देते ऑक्सीजन,
फूल, फल और सुरक्षित जीवन।
देते ठंडी छांव ये हमको,
कर देते हैं हर्षित ये मन।
पशु - पक्षी भी पाते आहार,
और बसाते घर संसार।
प्रदूषण को ये दूर भगाते,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाते।
हरा भरा रखो संसार,
खुशहाली का है ये आधार।
वृक्ष हमें देते हैं जीवन,
चलो करें हम वृक्षारोपण।
