अंत करो
अंत करो
1 min
269
अंत करो प्रभु अंत करो,
इस विनाश काल का अंत करो ।
विश्वास ना उनका खोने दो,
नतमस्तक तेरे खड़े हैं जो,
अमृत की ऐसी वर्षा कर दो,
विष को न जग में रहने दो,
अंत करो प्रभु अंत करो,
इस विनाश काल का अंत करो ।
कितने तुमने अवतार लिए,
कितनों के ही उद्धार किए,
समय आज फिर आया है,
काल का साया मंडराया है,
जग में फिर से कोई रूप धरो,
जग को फिर से रोशन कर दो,
अंत करो प्रभु अंत करो,
इस विनाश काल का अंत करो ।
