वो रात
वो रात
ठण्ड में कड़कड़ाते बच्चो को देखा
उस ठण्ड में पतले से कपड़े में मुस्कुराते देखा।
उनकी आँखों में लाचारी के दुःख को देखा
पर होठों पर उनकी हँसी को देखा।
उस दिन मैंने जिंदगी जीने का तरीका देखा
जिंदगी में खुशी की अहमियत को देखा।
उनकी चंचलता में मैंने उस खुदा को देखा।
