STORYMIRROR

Rohit kumar dubey

Abstract

4  

Rohit kumar dubey

Abstract

वो दोस्त भी तो ऐसे थे

वो दोस्त भी तो ऐसे थे

1 min
333

एक दूसरे पर उड़ाते जो बेहिसाब पैसे थे

वो दोस्त भी तो ऐसे थे

जिनके साथ आता था मज़ा

बिन उनके ज़िंदगी लगती थी सज़ा


साथ उनके बैठ कर रातों रात पीना

एक ही रात मे पूरी ज़िंदगी के ख़यालों मे जीना

बातें करते वो टेढ़ी थी

साथ उनके ज़िंदगी नशेड़ी थी


कभी ख़ुशी तो कभी ग़म था

पर हर परेशानी का हल भी तो रम था

कुछ फट्टू तो कुछ साले लड़ाकू थे

कुछ आशिक़ तो कुछ बड़े पढ़ाकू थे


गर मामला इश्क़ का हो तो उसमें थोड़े कच्चे थे

दिलो के साफ़ साले सभी अच्छे थे

आपस मे बदल वो लेते कच्छे थे

कुछ भी हो उनके साथ ही ज़िंदगी के लच्छे थे

बकाई वो दिन ही अच्छे थे


पूरी फ़ौज बना कर करते थे मौज

सबका कमरा मानो कोई सस्ती लौज़

पैसा हो ना हो फ़र्क़ कहाँ था

क्या तेरा क्या मेरा सब एक ही जहाँ था


उनके साथ बर्बाद की थी हमने जवानी

हर दिन बनाई थी हमने अपनी एक नई कहानी

उनके लिए तो हम आज भी जवान हैं

लेकिन कहाँ अब हमारा मिलना आसान हैं


कोई नौकरी मे तो कोई कर रहा व्यापार हैं

अब सब अपनी ज़िंदगी के कलाकार हैं

कभी बेटा तो कभी भाई,बाप हैं

अपनो के लिए जीते वो परेशानी लेते भाप हैं


अब ना वो दिन आयेंगे ना वो दोस्त

हो गए जो अपनी ज़िम्मेदारियो मे लोस्ट

हरकतें करते ना जाने वो कैसे कैसे थे

वो दोस्त ही कुछ ऐसे थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract