वीर योद्दा...
वीर योद्दा...


वीर जवानों के दम पर ही,
हम सब रहते हैं खुशहाल,
वे जब लड़ते सीमाओं पर,
दुश्मन हो जाते बेहाल,
प्राणों को वे करें न्योछावर,
ना देखें कभी अपना हाल,
उनके जज़्बे के कारण ही,
देश की बदली सूरत - ए - हाल,
बसे हुए वे देश के दिल में,
उनसे बढ़कर न कोई फ़िलहाल,
भारत माँ की शान हैं सैनिक,
देश की जनता उन पर है निहाल।