वेलकम २०२३
वेलकम २०२३
हाथ छोड़ कर जाएंगे सभी,
हंस ना मुस्कुराना सीखेंगे सभी,
छूट गया जो छूट जाने दो,
हाथ में अब जो है उसे थाम लो,
रंग भर लो जिंदगी में ऐसे,
खुशियां भर जाए जिंदगी में,
दुख का पहाड़ जीतना भी आए,
राह में हंस कर मुस्कुरा कर पार कर लो।
रंग से भर लो अपनी जिंदगी,
हो जाएंगी ख़ुदा की बंदगी।
