STORYMIRROR

Adarsh Kumar

Abstract

4  

Adarsh Kumar

Abstract

उनकी आंखें

उनकी आंखें

1 min
366

दो आंखों के तहखानों में मेरे सभी प्रश्न का हल है

रखा ढांप उसने पलकों से यह मेरा अनमोल खजाना


प्रतिबंधित है सभी चराचर का उस घर में आना जाना

उसी भुवन का राजकुअँर हूँ मेरा बस इतना परिचय है

अटल सत्य है यहीं समाहित अखिल विश्व जैसे अभिनय है

बुरी बलाओं से प्रतिरक्षित लक्ष्मण रेखा ज्यों काजल है।


उन तहखानों के रक्षण को तनी हुई दो भव्य कमानें

खिंची हुई ज्यों प्रत्यंचा या अंकित घोषित रम्य उड़ानें

उभय कत्थई-पट्ट सँजोये स्वप्न सलोने मधुर मिलन के

सुखमय सब क्षण पिरो रखे ज्यों जीवन माला के कुछ मन क।


यह कोरों पर एक बूंद जो मोती या फिर गंगाजल है

भाव भंगिमाओं में अंकित स्वीकृतियों के मौन कथानक

प्रेम बांचते उल्लासों धुन पर थिरकन करते व्यापक

प्रतिबिंबित सम्पूर्ण सृष्टि हो जिनमें उन जीवन दर्पण को।


सौंप दिया अस्तित्व मुदित हो हमने मौन धार अर्पण को

बिद्ध ज्योति-द्वय से मन जैसे अम्बर और चपल बादल है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract