तू है तो मैं हूँ - मेरी मम्मा
तू है तो मैं हूँ - मेरी मम्मा
मेरी ज़िन्दगी का तू वो हसीं पल है जिसकी,
वजह से जीने का दिल चाहता है।
तेरा होना माँ मेरी ज़िन्दगी
में एक नया वज़ूद दिलाता है ||
लोग जो नहीं समझते हमारी छोटी - छोटी शैतानियों को,
तेरे आँचल में रो देते हैं सोचकर अपनी परेशानियों को |
फिर भी तू समझाती है और तेरा समझाना ही मुझको भाता है,
तेरा होना माँ मेरी ज़िन्दगी में एक नया वज़ूद दिलाता है।
मैं गिरती फिर संभलती हूँ सिर्फ तेरे ही एहसास से,
तेरी नयी - नयी कहानियों के नए - नए अंदाज़ से |
तेरी बातें ही मुझे बताती हैं क्या तेरा दिल चाहता है,
तेरा होना माँ मेरी ज़िन्दगी में एक नया वज़ूद दिलाता है।
हर पल किसी मुश्किल से गुज़रती तो तेरे बारे में सोचती हूँ,
तू कैसे सेह लेती है सब कुछ कभी - कभी सोचकर मैं रोती हूँ |
वो हिम्मत मुझमें नहीं है ये सोचकर दिल घबराता है,
तेरा होना माँ मेरी ज़िन्दगी में एक नया वज़ूद दिलाता है ||
