तू हार ना हिम्मत
तू हार ना हिम्मत
तू हार ना हिम्मत तू न डर ये जीवन हैं एक सफ़र, बढ़ते चल ना रुकना कभी।
हर अच्छी चीज़ के लिए लड़ खुद से अपनी ताक़त बढ़ा, जीत का स्वाद जिंदगी देती हैं।।
जिंदगी हार का अंधेरा साथ लाती हैं हार ना हिम्मत, तू न रुक जो खोया हैं उसे तलाश कर।
जिंदगी का दौर तो चलता ही जाएगा, अगले मौके को पकड़ तेरी ताक़त, तेरी जीत हैं।।
जीवन के रंग में खुशियां भर ये सब तेरी खुद की मेहनत हैं, हार ना हिम्मत, तू न रुक।
समय के साथ बदलती हैं दुनिया तू भी अपने सोच को बदल , कठिनाईयों को पीछे छोड़ दे।।
आगे बढ़ते हुए खुशियों को पकड़ बाधाओं से हार ना मान, संघर्ष कर और जीत हासिल कर।
हिम्मत से जीत हिम्मत से जीवित रह, हिम्मत से अपने सपनों को पूरा कर।।
समय हमें हर कदम पर चुनौती देता हैं, किसी भी तरह हार की सोचना मत।
जीत हार की फिक्र किए बिना, हर मुश्किल से मुकाबला कर नहीं हारना हिम्मत ।।
जब तक दिल में जज़्बात जिन्दा, तब तक नहीं हार सकते तू हिम्मत ना हार।
जीत की धुन मन में बजाते रहें उठते चले जाएं , कोई भी मुश्किल आये तो सामना करते रहें।।
तूफ़ानों से लड़ते हुए आगे बढ़, अपने सपनों को हकीकत में बदल खुद न हार मान ।
जिंदगी के सफ़र में हर कोई हारता हैं, फिर भी संघर्ष जारी रख करता रह प्रयास ।।
हार ना हिम्मत जीत तक करता रह प्रयास, आगे बढ़ ना हार मान ना हिम्मत हार।
होंठों पर मुस्कराहट बिखेर, अपनी दिशाओं को नया रुख दें बुराई से जंग को फिर शुरू कर।।
जब तक है जान न ठगने दें अपने आप को, आगे बढ़ते रहना ना हार मानना कभी।
जिंदगी बदलनी हो तो खुद को बदलना होगा, हार ना हिम्मत, जीत अपना नसीब।।
हर संघर्ष से ताक़तवर हो जा , जीवन के सफ़र में हर मुश्किल का सामना कर।
संघर्ष का सफ़र थोड़ा सा और लंबा हैं , हार ना मान जीत तक लड़ ।।
