हिन्दुस्तान हमारा है
हिन्दुस्तान हमारा है
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है,
सजग खड़े हैं हम सब प्रहरी जय भारत का नारा है
जान लगा दें देश आन पर तुमने जो ललकारा है
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है!
हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई में तुम बांट न पाओगे
खुद टुकड़ों में बंटोंगे तुम जो हम पर घात लगाओगे
हम सब मिल कर साथ चलेंगे ये संकल्प हमारा है
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है!
हैं अनेक पर मुठ्ठी में हम ताकत अपनी बांधे हैं
अंदर हो या बाहर दुश्मन सब पर दृष्टि साधे हैं
किया किसी ने हमसे धोखा हमने उनको मारा है
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है!
माना हम हैं दूत षांति के प्यार हमारी पूजा है
पर दुर्बल न समझों हमको षेर न हमसा दूजा है
छेड़ दिया जो तुमने हमको होना बुरा तुम्हारा हेै
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है!
आगे चलते जाना हमको गतिमान हम नील चक्र से
दश के खातिर मर जाएंगे शूरवीर केसरिया रंग से
धवल शान्ति में हरियाली से हमने चमन संवारा है
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है!
्र
बढ़े देश का गौरव निस दिन हम कुछ ऐसा काम करेंगे
दुनिया देखे तो आदर से देष का ऊंचा नाम करेंगे
झुक न पाये कभी तिरंगा जान से भी वो प्यारा है
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है!
धरती से मंगल तक अपना झंडा हम फहराते हैं
तकनीकी या संस्कृति सबमें देश का नाम बढ़ाते हैं
देश का अपने नाम हो ऊंचा यही प्रयास हमारा है
सुनो ध्यान से ओ जग वालों हिन्दुस्तान हमारा है !
