तुम खूब लग रही हो
तुम खूब लग रही हो
हँसते, हँसते, हँसते, हँसते
जादू चला रही हो,
तुम खूब लग रही हो! तुम खूब लग रही हो!
खुलती हुई यह ज़ुल्फ़ें, झुकती हुई यह नज़रें,
यह हिरनी जैसी चालें, यह मोर सी अदाएं,
कैसे, कैसे, कैसे, कैसे
नखरे दिखा रही हो
तुम खूब लग रही हो! तुम खूब लग रही हो!
रंगें भरी बहारें, खुशबू भरी फिज़ाएं,
लगते हैं आप जैसे, यह चाँद यह सितारे,
खेलते, खेलते, खेलते, खेलते
जीवन में आ गयी हो
तुम खूब लग रही हो! तुम खूब लग रही हो!
हँसते, हँसते, हँसते, हँसते
जादू चला रही हो,
तुम खूब लग रही हो! तुम खूब लग रही हो!

