टूटना भी जरूरी है
टूटना भी जरूरी है
नए
रिश्ते
जुड़ते
हैं तो
पुराने
रिश्ते
टूटना भी
जरूरी है
यह टूटना
और जुड़ना
एक क्रम है
प्राकृतिक क्रम
सार्वभौमिक सत्य
अगर सिर्फ जुड़े
और टूटे ना
तो नहीं
संभल पाता
रिश्ता
नया भी
और पुराना भी
रिश्ते संभालने के लिए
तोड़ना भी
जरूरी होता है।
