टेलीफोन से मोबाइल तक Prompt21
टेलीफोन से मोबाइल तक Prompt21
पहले टेलीफोन का आविष्कार हुआ,
संचार व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आया,
लोगों ने बिना आवागमन किए संवाद करना प्रारंभ किया,
फिर एसटीडीआई, एक ही देश के
विभिन्न शहरों में संवाद आसान हुआ,
फिर आईएसडी आई तथा इंटरनेशनल संवाद
आसान हुआ, तकनीकी का विकास हुआ, कॉल दर सस्ती हुई,
मोबाइल का जमाना आया, एक ही की जगह
स्थित टेलीफोन से आजादी पाई,
आज टेलिफोन व्यवस्था पुरानी हो
केवल कार्यालय तक सीमित हो गई,
मोबाइल सस्ते हुए,
गरीब की संचार व्यवस्था के वाहक बने,
आज प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल का आगमन हो गया,
कॉल फ्री, नेट पैकेज के साथ इंटरनेट भी फ्री मिला,
मोबाइल सस्ते होते गए, कॉल दर निचले स्तर पर आ गई,
संचार क्रांति आई, मोबाइल क्रांति आ गई,
मनुष्य के आविष्कार बढ़ते गए, क्रांति आती गई,
नए-नए फिचर के मोबाइल मार्केट में आते गए,
मनुष्य टेलीफोन युग से मोबाइल क्रांति के युग में पहुंच गया,
पहले टेलीफोन का आविष्कार हुआ,
संचार व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आया।
