STORYMIRROR

Vishwendu Sharma

Inspirational

3  

Vishwendu Sharma

Inspirational

तिरंगे की गरिमा

तिरंगे की गरिमा

1 min
851

भारत माँ के पूतों ने फिर 

बलिदानी सेज बिछाई है

वीरों ने चीथड़े उड़वा कर भी

मिट्टी की लाज बचाई है।

कुठाराघाती भेड़ियों के झुंड

जब-जब कन्धों पर धोखे से जा बैठे

माँ के शेरों ने केसर झटकाकर 

सबकी औक़ात दिखाई है।

छद्म युद्ध में प्राण लुटाकर

इन वीरों की आहुति ने फिर

देश की आन बचाई है।


युद्ध भूमि में भिड़कर इनसे

सबने मुंह की खाई है।

रण- भेड़ी की धुन पर हरदम

मनवाया अपना लोहा और दम।

शत्रु शीशों का मान मिटाकर

विजय पताका लहराई है।

विश्व पटल पर वीरों ने

तिरंगे के रंगों की गरिमा और बढ़ाई है।   



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational