STORYMIRROR

Shubham Pandey gagan

Inspirational

3  

Shubham Pandey gagan

Inspirational

तिरंगा फहरायेंगे

तिरंगा फहरायेंगे

1 min
182



मेरी ये धरती मुझको जान से ज्यादा प्यारी है

इसकी मिट्टी में बसती देखो जान हमारी है

इसकी ख़ातिर हम अपना खून हमेशा बहायेंगे

जितने होंगे देश विरोधी सबको मार गिराएंगे

मेरे जवान मेरी शान

हमको पाले प्यारे किसान

सबको सबका मान दिलाएंगे

आज है शुभ दिन आया

तिरंगा हम फहराएंगे।

भगत आज़ाद की धरती ये वीरों से न खाली है

सबको साथ मिलाके चले ये नीति हमारी है

इंक़लाब की आवाज़ हम हर बार उठाएंगे

जब जब आये इसपे मुसीबत भगत सिंह बन जायेंगे

पूरी दुनिया मे जाके इसका मान बढ़ाएंगे

गीता वेद क़ुरान की वाणी सबको समझायेंगे

अपनी सभ्यता अपनी संस्कृति हम फैलाएंगे

हिंदी है मेरी माँ उर्दू मासी को भी बढाएंगे

आया है शुभ दिन आज

हम तिरंगा फहरायेंगे!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational