तेरी यादों के सहारे.💞..💭..💞
तेरी यादों के सहारे.💞..💭..💞
जाने के बाद तेरी हम
तेरी यादों के सहारे कब तक
जीते रहेंगे है...!
दर्द ए जुदाई वाले अंशुओ को
हम हर रोज़ कब तक
पीते रहेंगे...!
और तुम जो देख कर अनदेखा
कर जाती हो...,
हर रोज़ एक नया ज़ख्म इस
दिल पर दे जाती हो...,
तो जाते जाते इतना तो बतालती जाओ...
कि और कब तक तुम्हारे दिए गए
इन जख्मों को ऐसे हीं
सीतें रहेंगे...!
